छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

अस्पताल के लिये लगाये गये होर्डिंग,पोस्टर चर्चा में
  • 268 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण के लिये छतरपुर विकास संस्थान चला रही अभियान

छतरपुर। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान की घोषणा और षिलान्यास के बाद भी अटके पड़े 268 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने के लिये छतरपुर विकास संस्थान एवं पत्रकारों द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे अभियान के दोरान शहर में लगाये गये होर्डिंग और पोस्टर अब चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं। क्योंकि इन होर्डिंगों और पोस्टरों में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को घोषणा वीर मुख्यमंत्री बताया गया है। अस्पताल के निर्माण के लिये छतरपुर विकास संस्थान और शहर के पत्रकार होर्डिंग पोस्टर लगाने से पहले दो बार शासन प्रषासन को ज्ञापन दे चुके हैं। पर अब तक इस दिषा में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रषासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से नाराज अभियान चलाने वाले सदस्यों ने अपने अभियान के दूसरे चरण में होर्डिग पोस्टर लगाकर अस्पताल निर्माण के लिये जन जाग्रति पैदा करने का काम किया है। अब तीसरे चरण में अनिष्चित कालीन हड़ताल की भी योजना बनाई जा रही है।

क्या है मामला
छतरपुर में जो जिला चिकित्सालय है उसमें मात्र 142 बिस्तर हैं। जबकि छतरपुर जिले की आबादी 16 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस अस्पताल में छतरपुर के अलावा, पन्ना टीकमगढ़, हमीरपुर, महोबा और बांदा तक से मरीज अपना इलाज कराने के लिये आते हैं। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने वर्ष 2007 में अस्पताल के बाजू में एक 268 बिस्तर का न सिर्फ अस्पताल बनाने की घोषणा की थीं बल्कि 2008 में इसका षिलान्यास और भूमि पूजन भी कर दिया था। तब अस्पताल निर्माण की लागत 4 करोड़ रूपये थी। इस अस्पताल के लिये आनन फानन में 1.5 करोड़ रूपये बजट भी मुहैया करा दिया गया था लेकिन न अस्पताल बना और न मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हुई। बाद में जिला पंचायत ने अपने 1.5 करोड़ रूपये भी लोक निर्माण विभाग से वापस ले लिये। इस बीच अस्पताल का बजट बढ़ कर 24 करोड़ हो गया है। अस्पताल में बिस्तर कम होने के कारण मरीजों को जमीन पर लेट कर अपना उपचार कराना पड़ रहा हैं जब जनप्रतिनिधियों ने इस दिषा में कोई कदम नहीं उठाये तब शहर के पत्रकारों ने और छतरपुर विकास संस्थान ने अस्पताल निर्माण के लिये आन्दोलन चलाने का बीड़ा उठाया और पूरे शहर में मुख्यमंत्री को घोषणावीर बताने वाले होर्डिंग और पोस्टर लगा दिये।

अप्रषिक्षित षिक्षक होने पर डाइट में जानकारी दें  

छतरपुर/11 सितम्बर/राज्य षिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देषानुसार षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सितम्बर 2001 के बाद नियुक्त अप्रषिक्षित संविदा षाला षिक्षक वर्ग 3, सहायक अध्यापक अथवा गुरूजी को डीएड का प्रषिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। जनषिक्षा अधिकार अधिनियम में षिक्षक के अप्रषिक्षित होने पर सेवा समाप्त करने का भी प्रावधान है। जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान नौगांव के प्राचार्य ने बताया कि राज्य षिक्षा केंद्र को अप्रषिक्षित षिक्षकों की जानकारी भेजी जाना है। अतः जिले के समस्त अप्रषिक्षित षासकीय षिक्षक डाइट नौगांव में अविलंब उपस्थित होकर जानकारी प्रस्तुत करें। 

मोहम्मद षकील को राश्ट्रीय बीमा योजना का चेक सौंपा

chhatarpur news
छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राश्ट्रीय निरामय बीमा योजना के तहत नारायण बाग छतरपुर निवासी मोहम्मद षकील तनय षेख मुहम्मद को 1 हजार 850 रूपये का चेक प्रदान किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में चेक वितरण के दौरान उप संचालक सामाजिक न्याय वीरेष सिंह बघेल सहित विभाग के कर्मचारी एवं आमजन मौजूद थे।  

अभियान चलाकर नामांतरण की कार्यवाही की गई

छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशानुसार नौगांव एवं महाराजपुर तहसीलदार भास्कर गाचले द्वारा विगत् अगस्त माह के दौरान विशेष बी-1 का वाचन अभियान चलाया गया, जिसके तहत समस्त ग्रामों में पटवारियों द्वारा पूर्व में मुनादी कराकर ग्राम में सार्वजनिक स्थल पर बी-1 का वाचन किया गया तथा बी-1 में पाये गये मृत खातेदारों के स्थान पर उनके वैध वारिसों के नाम नामांतरण हेतु स्वीकृत किये गये, साथ ही राजस्व अभिलेखांे में चली आ रही त्रुटियांे का भी निराकरण किया गया। विशेष राजस्व अभियान के तहत नौगांव तहसील में कुल 338 फौती नामांतरण पाये गये एवं महाराजपुर तहसील में कुल 206 फौती नामांतरण पाये गये। इस प्रकार दोनांे तहसीलों में कुल 544 फौती नामांतरणों का निराकरण कर राजस्व अभिलेख को संशोधित किया गया है। इसके अतिरिक्त नौगांव तहसील में 35 एवं महाराजपुर तहसील में 227 अशुद्धियां खसरा व खतौनी में पाई गयीं, जिनमें सुधार किया गया है। 

चरखारी उप चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में  मदिरा दुकानें बंद रहेंगी

छतरपुर/11 सितम्बर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने 13 सितम्बर को उत्तर प्रदेष के महोबा जनपद अंतर्गत चरखारी विधानसभा क्षेत्र के लिये सम्पन्न होने वाले उप चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र से लगी सीमा में स्थित षराब दुकानों से मदिरा बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध 48 घंटे पूर्व से अर्थात 11 सितम्बर की सायं 5 बजे से 13 सितम्बर को मतदान समाप्ति तक 5 दुकानों से मदिरा का क्रय-विक्रय न करने के लिये लगाया गया है।  इनमें देषी मदिरा दुकान नौगांव, विदेषी मदिरा दुकान नौगांव, देषी मदिरा दुकान हरपालपुर, विदेषी मदिरा दुकान हरपालपुर एवं देषी मदिरा दुकान इमलिया षामिल हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: