हिन्दी दिवस पर आप से गुलजार होगा शहर आज
नरकटियागंज(पच) अनुमण्डलीय शहर नरकटियागंज के धूमनगर विवाह भवन में 14 सितम्बर 2014 को हिन्दी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया है। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में पटना के अर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. सुनिल कुमार, आप की राज्यस्तरीय नेत्री व बिहार की पूर्व मंत्री परवीन अमानुल्लाह, पूर्व सांसद धर्मेश प्रसाद वर्मा और दीपकमणि तिवारी के अलावे कई विद्वान शामिल होंगे। हिन्दी दिवस के आयोजित होने वाले समारोह में देखना यह है कि आगत अतिथि हिन्दी को हाशिये पर रखते है या कार्यक्रम के केन्द्र विन्दू के रूप में मुख्यतः रखेंगे। उल्लेखनीय है कि हिन्दी को उसकी अपनी संतानों ने अंग्रेजी के मुकाबले लगभग भुला दिया हैं।
पुलिस को परेशान करने वाली शबनम आरा फिर से मीरा की आगोश में
नरकटियागंज(पच) शबनम ने एफ आई आर क्या दर्ज कराई मीरा के दिल में शबनम आरा के लिए एक बार फिर से मोहब्बत उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने चंेगवना में उसे फिर से एक मोटरसाइकिल पर घूमते देखा गया। चंेगवना निवासी मीरहसन उर्फ मीरा वल्द शहिद मियाँ, जो पुरानी बाजार जो पहले से शादीशुदा था, अपने घर चेंगवना आने-जाने के दौरान विवाहिता सोनी कुमारी पुत्री खजांती महतो से प्रेम का पेंग बढाया। सोनी के प्रेमांध होने के कारण सारे लोग उसकी शादी को नही चाहते हुए भी राजी हो गये। शादी के बाद किसी मुद्दे पर शबनम व मीर हसन में तकरार हुई तो मीरहसन ने शबनम को प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिया। चेंगवना की सोनी जो अब शबनम आरा है, उसे न तो घरवाले अपना रहे है और न आशिक से शौहर बना मीरहसन ही। ऐसे में शबनम आरा ने जब शुरूवार को शिकारपुर थाना में आवदेन दिया तो मामले का खुलासा हुआ। उसके आवेदन के अनुसार शबनम आरा ने मीरहसन पर आरोप लगाया है कि उसने दहेज में 50 हजार रूपये की मांग की है। जब शबनम आरा ने कहा कि तुम्हारे लिए मैंने घर माँ बाप भाई बहन सबको छोड़ दिया अब किसी के पास किस मुँह से जाउंगी और क्या मांगूगी, उसने रूपये देने से इनकार कर दिया। फिर क्या था मोहब्बत में लात-जूते और डंडे मिल तथा माशूक से बीवी बनी शबनम आरा को घर से निकाल दिया और उसकी जान लेने पर तुला है। अपनी नन्ही सी बेटी को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने से पहले सोनी उर्फ शबनम आरा ने शिकारपुर पुलिस को अपने शौहर के खिलाफ दरख्वास्त दिया। शिकारपुर पुलिस ने उसके आवेदन के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं किया है। दहेज मामले को लेकर मुफ्ती साहब न कहा कि कि ऐसी शादियों के बाद आशिक से शौहर बना कोई शख्स दहेज के रूपये नहीं मांगता, दोनो के दरम्यां आपसी खुन्नस का नतीजा है यह मामला। अब शबनम आरा न घर की है और न घाट की। इधर चेंगवना के लोगों ने शुक्रवार को एक ही मोटर साईकिल पर शबनम और मीरा उर्फ मीरहसन को घूमते देखा तो चर्चा यह कि मीरा ने पुलिस की दबीश से बचने को लेकर नया पैंतरा बनाया है। अब प्रबुद्धजनों का कहना है कि भले घरेलु मामला पुलिस तक पहुँच रहा है। लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस को सक्रियता बढानी चाहिए और गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए। चंेगवना के ग्रामीणों ने अपनी पहचान छुपाते हुए, बताया कि मीरा पहले बादाम की विक्री किया करता था और आज आलिशान मकान का मालिक बना है जाहिर है कि उसके काले धंधे व कारनामों से आए बेशुमार दौलत की बदौलत ही सोनी शबनम आरा बनने को राजी हुई होगी।
प्रस्वीकृत निजी विद्यालयों से अब भरे जा सकते है नवोदय के फार्म
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिवगंज मुहल्ला स्थित लोटस पब्लिक स्कूल के सभागार में प्राईवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसियसन की अनुमण्डलीय इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अनुमण्डल अध्यक्ष राजीव कुमार दूबे ने की। बैठक के दौरान निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओ पर चर्चा की गयी और उसके समाधान की दिशा में विचार विमर्श किया गया। सभी प्रस्वीकृत विद्यालयों को नवोदय का फार्म भरने का दिया गया। निजी स्कूलों को जिन्हे सरकारी स्वीकृति है वे अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में नामांकन कराने के लिए आवेदन फार्म भर सकते है। इस बैैठक में निजी विद्यालयों के संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नुरैन खाँ, महासचिव रामाधार सिंह, संयोजक प्रमोद राय, सचिव अब्दुल्लाह सरहदी, कोषाध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, देवेन्द्र दूबे, कामेश्वर प्रसाद, विनोद श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, कन्हैया सिंह, जावेद आलम और रत्नेश श्रीवास्तव शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन में लोटस स्कूल के सचिव रत्नेश श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नप् कर्मचारी संघ ने मांगी उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की अनुमति
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद कर्मचारी संघ ने नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नप के सेवानिवृत और मृत कर्मियों के पेंशन, उपादान, उपार्जित अवकाश, भविष्य निधि की राशि का भुगतान कार्यालय द्वारा नहीं किये जाने को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के अनुमति मांगी है। इस बावत नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद और सचिव रघुवीर हरिजन ने बताया कि नगर परिषद् में सेवा के दौरान सत्यदेव प्रसाद, सीम राउत, मदन राउत और हरंगी हाजरा की मृत्यु हो गयी। उसके बाद सेवानिवृृत कर्मियों विन्देश्वरी प्रसाद, अवध किशोर सिन्हा, रघुवीर हरिजन, दारोगा राय, बंगाली राउत और ब्रजेश्वर प्रसाद वर्मा उनके जीवन भर की कमाई की राशि नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्कालीन सचिव अरविन्द कुमार सिंह ने पत्रांक 6074 दिनांक 19 अक्टूबर 2010 को विभागीय पत्रांक 4817 दिनांक 19 अगस्त 2010 के आलोक में सभी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों समेत सभी नगर निकाय के प्रमुखों को पत्र भेजकर बताया है कि पेंशन भुगतान का लाभ पहली जनवरी 1986 तथा अन्य नगर निकाय कर्मियांे के लिए 01 अप्रील 1986 के प्रभाव से दे दिया गया है। इसलिए सरकार द्वारा दिये गये विकल्प के माध्यम से पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। नगर परिषद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पेंशन समेत अन्य लाभ दिये जाने का प्रस्ताव बैठक मंे लाया जाए अन्यथा बाध्य होकर संघ पटना उच्च न्यायालय में नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर सभापति, उपसभापति, सभी नगर पार्षदों एवं नगर प्रबंधक के नाम एवं पदनाम से याचिका दायर करने की अनुमति दी जाएं।
बैठक में सफाई को लेकर हुए मुख्य पार्षद ने कार्यपालक को दोषी ठहराया
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् के सामान्य बैठक में आज काफी हंगामा हुआ। नगर परिषद में पर्याप्त राशि के बावजूद सफाई की लचर व्यवस्था को लेकर नगर परिषद् के सभापति को घेरने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नप मुख्य पार्षद सुनिल कुमार ने सारी कमी का ठीकरा नप कार्यपालक पदाधिकारी के सिर फोड़ा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद को विŸाीय वर्ष 2013-2014 में अवशेष राशि 27 करोड़ 60 लाख 41 हजार 2 सौ 39 रूपयें और तिरेपन पैसे प्राप्त हुए। उसके बाद बजट के अनुसार विŸाीय वर्ष 2014-2015 में अनुमानित आय 6 करोड़ 53 लाख 20 हजार रूपये है। इस प्रकार नगर परिषद् के पास अपनी सकल राशि 33 करोड़ 59 लाख 8हजार 7 सौ 48 रूपये और 53 पैसे है। इतनी राशि के रहते हुए नरकटियागंज नगर परिषद् की हालत नारकीय होने से नगर पार्षदों ने काफी हंगामा किया। नगर परिषद की इस हंगामादार बैठक के बाद अब लोगों की नजर नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर सर्वाधिक है। क्योकि अभी शहर के जो हालात् है उसके अनुसार नगर परिषद को नरक परिषद् कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। नरकटियागंज नगर परिषद में काफी दिनों बाद हुई बैठक में नगर परिषद् के सभी सदस्यों व कर्मियों ने नप के वार्ड संख्या 08 की नगर पार्षद रश्मि वर्मा को विधान सभा सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई भी दी गयी और उनका स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें