बिहार राज्य परिषद् के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों को लेकर पैथ का समाहरणालय पर उग्र प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 13 सितंबर 2014

बिहार राज्य परिषद् के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों को लेकर पैथ का समाहरणालय पर उग्र प्रदर्शन

उत्तेजित छात्रों का पुलिस से टकराव, अनुमंडलाधिकारी एवं सहायक जिलाधिकारी से सकारात्मक वार्ता, माँग को पूरा करने का आश्वासन मिला

aisf logo
बिहार राज्य परिषद् के आह्वान पर पैथ ने 24 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से छात्रों का विशाल जुलूस निकाला। छात्र अपनी मांगों को लेकर नारे लगा रहे थे-‘समान स्कूल प्रणाली लागू करो’, ‘रूमरेंट कंट्रोल एक्ट लागू करो’, ‘निजी वि॰वि॰ कानून रद्द हो’, ‘शिक्षक कर्मियों के रिक्त पदों को भरा जाए’, ‘छात्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस लो’। छात्रों का विशाल जनसमूह जिला समाहरणालय पहुँचा। उग्र छात्र जिलाधिकारी से वार्ता करना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण सहायक जिलाधिकारी एवं अनुमण्डलाधिकारी से वार्ता हुई। छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल आकाश गौरव के नेतृत्व में वार्ता की। अनुमण्डलाधिकारी ने बढ़ते मकान किराए पर कहा कि यदि छात्र उनके पास शिकायत करते हैं तो उसका निराकरण किया जाएगा, बिना शिकायत के कार्रवाई संभव नहीं होगी। छात्रों को किरासन तेल रियायती दर पर मुहैया कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल को सहायक जिलाधिकारी ने कहा कि 24 सूत्री माँगों को सरकार के पास भेजा जाएगा और हमारे स्तर पर जो माँगें अधिकार क्षेत्र में आती है, उसका यथाशीघ्र समाधान किया जाएगा। बी॰डी॰ काॅलेज के सामने की जमीन को खाली कराने की यथाशीघ्र मांग प्रतिनिधिमंडल ने की। अनुमंडलाधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा पर भी सहमति बनी। प्रतिनिधिमण्डल में मोहम्मद हदीस, मिन्नू कुमारी, रूपेश सिंह, दिवाकर झा, महेश कुमार, राजीव चैधरी शामिल थे। जिला सचिव आकाश गौरव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन मिला है। यदि मांगों पर यथाशीघ्र क्रियान्वयन नहीं किया गया तो चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जाएगा। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अभिषेक आनंद, पुष्पेन्द्र कुमार, गोविन्द, आनन्द, मणीभूषण, रौशन कुमार, मोनिका कुमारी, पवन कुमार, साजन, राजीव, प्रभात रंजन, नीतीश, राहुल कुमार, अनुराग, इन्द्र भूषण, आमिर, मंटू, अविनाश, धनंजय सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: