प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान पर नगर परिषद् नरकटियागंज में ग्रहण की संभावना
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज शहर में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान कितना कारगर होगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। क्यों कि सफायीकर्मियों की मजदूरी विगत 5 माह से लम्बित है। उधर नप प्रशासन विगत कई माह से लेखा लिपिक नहीं होने का बहाना बनाता रहा। इनदिनों सिंचाई विभाग के लेखा लिपिक की सेवा नगर परिषद् प्रशासन ले रहा है। यदि नगर परिषद् अपने सफायीकर्मियांे को समय पर बकाया मजदूरी का भुगतान कर देता है तो नगर की सफाईं बेहतर ढंग से संभव हो सकेगा। वैसे नरकटियागंज के नप सभापति भाजपा के है, विधायक भाजपा की है और सांसद भी भाजपा के है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को कोई कैसे उपेक्षित कर सकेगा। विगत अगस्त 2012 को सम्पूर्ण नाला उड़ाही अभियान के तहत मुख्य नाला दो स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी मरम्मत का कार्य दो वर्ष बीत जाने के बाद भी संभव नही हो सका। ऐसा नही की नगर परिषद् के पास राशि का आभाव है। फिर भी नगर परिषद् में क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण की कोई योजना नहीं हैं। जिससे दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नरकटियागंज में ग्रहण लगता दिख रहा है।
गाँधी जयन्ती पर रेलवे दिखेगा पूर्ण स्वच्छ
नरकटियागंज(पच) प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के मद्देनजर रेलमंत्रालय को मिले निर्देश के अनुपालन में रेलवे के तमाम विभाग जुट गये हैं। रेलवे सुरक्षाबल के निरीक्षण अरूण कुमार झा ने इस बावत बताया कि महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन रेलवे पूर्ण स्वच्छ दिखेगा क्योंकि रेलवे के सभी कर्मी और अधिकारी उच्चाधिकारियों के निर्देश का अक्षरः पालन करने को दृढसंकल्पित है। वैसे नरकटियागंज में रेलवे परिसर कचरों से पटा हुआ है। लेकिन रेलवे अपने स्वच्छता अभियान में लगे होने का दावा करता है। नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पार्सल कार्यालय के पूरब जेनेरेटर हाउस(पावर हाउस) के उत्तर पूर्णतः गंदगी का अम्बार है। रनिंग रूम के पश्चिम आने-जाने वाले नाक पर रूमाल रखकर चलने को विवश है। अब देखना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के निर्देशों पर रेलवे कितना अमल करने में सक्षम हो पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें