नेपाल की धुर वामपंथी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी (सीपीएन-एम) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत के साथ हुए ऊर्जा व्यापार समझौते (पीटीए) की प्रतियां जलाईं। नेपाल और भारत ने नई दिल्ली में पिछले सप्ताह नई दिल्ली में द्विपक्षीय ऊर्जा व्यापार को बल देने के लिए पीटीए पर प्रारंभिक हस्ताक्षर किए थे।
माओवादी पार्टी के साथ ही 10 अन्य वामपंथी पार्टियों ने इस करार के खिलाफ एक महीने तक प्रदर्शन करने की घोषणा की है। ये पार्टियां भारत के साथ ऊर्जा करार को अनुचित और गैरबराबरी वाला करार दे रहे हैं।
चूंकि नेपाल और भारत पीटीए पर उच्च राजनीतिक स्तर पर हस्ताक्षर करने वाले है, इसलिए माओवादी इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। सीपीएन-एम के प्रवक्ता पंफा भुसाल ने कहा, "यदि भारत के साथ पीटीए पर हस्ताक्षर किया जाता है तो हम सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।"
नेपाल के मुख्य प्रशासनिक भवन सिंह दरबार के सामने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने पीटीए की प्रतियां प्रतीकात्मक विरोध के रूप में जलाईं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें