जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य में बाढ़ की स्थिति बहुत बुरी है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने उन आलोचनाओं को भी खारिज किया, जिसमें उनकी सरकार पर बाढ़ से निपटने के लिए कारगर कदम नहीं उठाने की बात कही जा रही है। अब्दुल्ला ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, "मुझे आलोचनाओं से कोई समस्या नहीं है.. यह आलोचना उन लोगों की ओर से आ रही है, जिनकी जान बच गई है।"
उन्होंने कहा, "अगर कोई राहत शिविर से मेरी सरकार की आलोचना कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे बचाया गया है। मुझे इससे मतलब नहीं है कि उन्हें सेना की नाव से बचाया गया या एनडीआरएफ की नाव से या फिर राज्य सरकार की नाव से। मेरी चिंता सिर्फ इस बात को लेकर थी कि उनकी जांन बचे और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "बाढ़ की स्थिति भयंकर है.. ऐसा कोई विकल्प नहीं था कि हम पहले से इससे निपटने की तैयारी कर लेते। राहत कार्य चल रहे हैं, सामानों की आपूर्ति की जा रही है और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें