नरकटियागंज (बिहार) की खबर (10 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (10 सितम्बर)

नरकटियागंज को जिला बनाने की मुहीम को मिला सभी का समर्थन
  • मुसहर, धांगड, थारू आदिवासी व आर्थिक रूप से कमजोर का ख्याल करे सरकार

bihar map
नरकटियागंज (का.सं.) पश्चिम चम्पारण जिला को पहले दो भाग में बाँटन की चर्चा चल रही थाी लेकिन अब तीन भाग में बँटेगा पश्चिम चम्पारण क्योंकि नरकटियागंज को 2012 से  जिला बनाने की मांग प्रारंभ हो गयी है। नरकटियागंज अप्रील 1991 में अनुमण्डल बना तो लोगो को काफी राहत मिली । इसके पूर्व लोगो को अनुमण्डलीय कार्य के लिए बेतिया जाना पड़ता था। फिलहाल नरकटियागंज के लौरिया, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा और नरकटियागंज प्रखण्ड के लोगो को मात्र 45 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने कार्य सम्पन्न कर पुनः घर लौट जाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। पाँच प्रखण्ड की आवाम को 80 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय बेतिया जाना पड़ता है। ठंढ के मौसम में बेतिया जाने के लिए इण्टरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए लोगो को साढे़ चार बजे सुबह पहँुचना काफी दुरूह कार्य साबित होता है। उसके बाद सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस पकड़ने के लिए साढ़े छव बजे सुबह पहुंचने के लिए भिखनाठोरी, भतुजला, मण्डिहा, सोनवर्षा और बनहवा परसा के लोगो के लिए तीन घंटे पूर्व घर से चलना पड़ता है। नरकटियागंज से बेतिया जाने के लिए सुबह सात बजकर तीस मिनट पर सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए भी लोगो को घर से साढे चार या पाँच बजे निकलना पड़ता है। बरसात के दिनों में यह तो और भी कठिन हो जाता है, क्योकि नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों की अधिकांश जनता के आवागमन के लिए सहीं सड़के आज भी मौजूद नहीं है । बरसात के दिनों में छोटी-छोटी पहाड़ी नदी नालों को पार करना दुरूह हो जाता हैं। गर्मी के समय जब जिला के कार्यालय प्रातःकालीन हो जाते है तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है कि उन्हंे सवारी नहीं मिलती। सुबह तीन बजे सवारी गाड़ी पकड़ने के लिए कम से कम दो घंटे अथवा तीन घंटे पूर्व अपने घर से निकलना पड़ता है, जो सबके लिए संभव नहीं होता। सुबह की सप्तक्रान्ति सुपर फास्ट टेªन पकड़ना थारू, धांगड़, मुसहर और उराँव के अलावे आर्थिक रूप से दबे कुचले लोगो के लिए संभव नहीं है, उनके बस की बात नहीं बस से यात्रा तो वे कर नहीं सकते, क्योकि बस का किराया तो सुशासन की सरकार में प्रतिकिलोमीटर एक रूपया से ज्यादा है। वरीय पत्रकार व समाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार शर्मा ने सरकार से मांग है कि सरकार जनहित, खासकर मुसहर, धांगड़, थारू वनवासियों तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगो की सुविधा का ख्याल करते हुए, नरकटियागंज को जिला घोषित करे। बुद्धिजीवियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि नरकटियागंज को जिला बनाने की तमाम आवश्यक संसाधन यथा जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है, क्योकि यहाँ ढे़र सारी जमीन सरकारी उपलब्ध है। सरकार को भूमिअधिग्रहण करने के लिए जमीन खरीदने में व्यर्थ रूपये खर्च नहीं करने पड़ेगे। नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा ने अवधेश कुमार शर्मा के जिला बनाने की मुहिम को उचित ठहराते हुए, पूर्ण सहयोग की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनहित के समुचित मांगों के लिए वे भारतीय संविधान के दायरे में रहकर ढेर सारे काम करने को तैयार हैं। नरकटियागंज को यदि जिला बनाया जाता है तो सर्वाधिक लाभ समाज के दबे कुचले लोगों को मिलेगा जो बेतिया जाने के लिए एक दिन की मजदूरी छोड़ अलग से रूपये खर्च करते हैं। उधर विधानसभा चुनाव के उपविजेता रहे फखरूद्दीन खाॅ ने नरकटियागंज को जिला बनाने की मुहिम को और तेज करने के लिए हर संभव संहयोग देने का आश्वासन दिया। जिला बनाओं संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि नरकटियागंज अनुमण्डल में पाँच प्रखण्ड अभी है, जबकि जिला बनाने से पूर्व रामनगर को इसमें जोड़ दिया जाए तो वहां के दोन दोनवार कें आदिवासियों को काफी सुविधा होगी। फखरूद्दीन खाँ ने जिला बनाओं संघर्ष समिति के संयोजक व समाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार शर्मा को रामनगर एवं नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को ज्यादा सुविधा दिलाने के लिए सŸाा के विकेन्द्रीकरण की जंग में पूरा सहयोग करने को कहा है। इस प्रकार नरकटियागंज जिला में छव प्रखण्ड हो जाएंगे। जिला में कुल 18 प्रखण्ड है, उसके बाद बेतिया में छव, बगहा में छव और नरकटियागंज में छव प्रखण्ड हो जाएंगे। 

कांगे्रस प्रत्याशी का नरकटियागंज भ्रमण बना भाजपा के परेशानी का सबब

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र युपीए के कांग्रेस प्रत्याशी फखरूद्दीन खाँ क्षेत्र के लोगों से मिलकर आभार प्रकट कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से मिलकर अपनी कमी के बारे में पूछ रहे है। फखरूद्दीन खाँ ने बताया कि वे अपनी गलतीयों को सुधार कर जनता की संेवा करने का संकल्प लिया है। नरकटियागंज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की बात करने वाले फखरूद्दीन क्षेत्र की समस्याओं का सूक्ष्मता से अध्ययन कर रहे है ताकि उसे दूर कराकर लोगों का दिल जीता जा सके और आगामी चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंघन अपना विधायक विधानसभा में पहुँच सके। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की रश्मि वर्मा विधायक हैं। शहर में पेयजलापूर्ति नहीं होने से शुद्ध पेयजल सभी लोगों को मयस्सर नहीं है। पेयजलापूर्ति के लिए जलमीनार बनाने के लिए आवंटित जमीन अतिक्रमण का शिकार है और वह मामला न्यायालय के विचाराधीन है। फखरूद्धीन खाँ के नरकटियागंज में रहकर क्षेत्र भ्रमण करना और क्षेत्र के लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके समाधान की दिशा में प्रयास करना निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के लिए परेशानी सबब बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: