पाकिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्लामाबाद के साथ वार्ता के संबंध में दिए गए बयान को उत्साहवर्धक बताया। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज में रविवार को प्रसारित खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मोदी के पाकिस्तान-भारत वार्ता को पुन: बहाल करने वाले बयान का स्वागत किया। अजीज ने जियो न्यूज से कहा कि मोदी का वार्ता फिर से बहाल करने का बयान उत्साहवर्धक है।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में नवाज द्वारा कश्मीर मुद्दे को उठाया जाना बेहद महत्वपूर्ण था, ताकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह पता चले कि कौन से हितधारक समाधान की राह में बाधा बन रहे हैं। गौरतलब है कि मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्विपक्षीय मुद्दों के समाधान का मंच नहीं है।
मोदी ने कहा, "मैं पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के साये से दूर शांतिपूर्ण माहौल में गंभीर बातचीत के लिए तैयार हूं, ताकि हमारे बीच दोस्ती और सहयोग को प्रोत्साहन मिले। हालांकि, पाकिस्तान को भी उचित माहौल स्थिापित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना चाहिए।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें