पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 10 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 सितम्बर)

रोजगार मेले से अधिकतम युवाओं को करें लाभान्वित-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 सितंबर 14/जिले में शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए 15 तथा 16 अक्टूबर को छत्रसाल महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले से जिले के अधिकतम युवाओं को लाभान्वित करें। मेले में युवाओं को स्वरोजगार के लिए उचित मार्गदर्शन देने की व्यवस्था करें। मेले में विभिन्न कम्पनियों तथा संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करंे। जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन के संबंध में अन्य विभाग भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मेले की तिथियों का प्रचार प्रसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में कराएं। शहरी क्षेत्र में भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसका प्रचार प्रसार कराएं। शिक्षित युवाओं का विकासखण्डवार पंजीयन अभी से करें। पंजीकृत युवाओं को मेले में लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करें। रोजगार मेले में भी विकासखण्डवार अलग अलग काउन्टर बनाएं। मेले में भाग लेने वाली संस्थाओं को आवश्यक पदों तथा उनके द्वारा दिए जाने वाले वेतन की जानकारी युवाओं को दें। जिससे पात्र युवा लाभ उठा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने मेले के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले में साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय टी.आर. नायक, सहायक प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी 14 सितंबर को

पन्ना 10 सितंबर 14/जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सितंबर को राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस दिन दो वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों, वयस्कों को फाइलेरियारोधी दवा दी जाएगी। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. ए.जी. बिन्चुनकर ने बताया कि पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर 14, 15 तथा 16 सितंबर को फाइलेरियारोधी दवा डीईसी एवं एलवेंडाजोल गोली दी जाएगी। इसे दो से 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली, 5 से 14 साल के आयु वर्ग को दो गोली एवं 14 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को तीन गोलियां दी जाएगी। गोलियां खाली पेट न लें, खाना खाने के बाद इसे लेना पूरी तरह से सुरक्षित है। गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह गोली नही दी जाएगी। फाइलेरियारोधी दवा तथा एलबेन्डाजोल खिलाने के लिए प्रत्येक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्वयं सेवक तैनात कर दिए गए है। यह दवाएं प्रत्येक व्यक्ति को खाना खाने के बाद दी जाएगी। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको खाने के बाद सिर दर्द या अन्य किसी तरह की तकलीफ होने पर तत्काल स्वास्थ्य कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने आमजनता से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए 14 सितंबर को फाइलेरियारोधी गोली अवश्य लेने की अपील की है। 

हलधर योजना से होंगे 1010 किसान लाभान्वित

पन्ना 10 सितंबर 14/किसानों को खेती में सुधार के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में जिले के 1010 किसानों को हलधर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोंलकी ने बताया कि हलधर योजना के तहत पन्ना जिले को 1500 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को 4 हेक्टेयर क्षेत्र में गहरी जुताई के लिए 2000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। सामान्य वर्ग के लघु एवं सीमांत किसानों को इसका लाभ अधिकतम 2 हेक्टेयर क्षेत्र की जुताई के लिए प्राप्त होगा। लाभान्वित किसानों की विकासखण्डवार सूची तैयार की जा रही है। किसानों को गहरी जुताई के अनुदान की राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से वितरित की जाएगी। उप संचालक ने बताया कि जिले में अब तक 250 किसानों को 5 लाख 76 हजार 320 रूपये की राशि हलधर योजना के तहत गहरी जुताई में अनुदान के लिए वितरित की जा चुकी है। उन्होंने जिले के पात्र किसानों से योजना से लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी किसान तीन वर्ष में एक बार अपने खेतों की गहरी जुताई अवश्य कराएं। इससे मिट्टी की जल ग्रहण क्षमता में वृद्धि होती है। गहरी जुताई से कीट के अड्डे तथा लार्वे नष्ट हो जाते हैं। 

जिला स्तरीय समिति करेगी मजदूरों के कल्याण की निगरानी

पन्ना 10 सितंबर 14/श्रम विभाग तथा मध्य प्रदेश संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत मजदूरों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। मजदूरों का नियमित पंजीयन तथा उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति द्वारा मजदूरों के कल्याण के लिए क्रियान्वित योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी। समिति का अध्यक्ष कलेक्टर आर.के. मिश्रा को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय डाॅ. टी.आर. नायक, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी तथा जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र एस.बी. मिश्रा को शामिल किया गया है। समिति में उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैै। समिति में अशासकीय सदस्य के रूप में श्री विनोद तिवारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ तथा श्री यूसुफ बेग पत्थर खदान श्रमिक मजदूर सहकारी समिति को शामिल किया गया है। जिला श्रमपद अधिकारी को समिति का सदस्य, सचिव बनाया गया है। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना नई पहल

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना युवाओं को उद्यम स्थापित करने का अवसर देने के लिए शासन द्वारा की गई नई पहल है। इस संबंध में महाप्रबंधक उद्योग एल.एम. श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत 18 से 40 आयु के युवा 10 लाख रूपये से एक करोड रूपये तक की लागत के उद्यम स्थापित कर सकते हैं। इसमें आय का बंधन नही है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 10वीं पास रखी गई है। उद्यम स्थापित करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण का भी लाभ दिया जाएगा। इस योजना में युवाओं को पूंजीगत लागत का 15 प्रतिशत अथवा अधिकतम 12 लाख रूपये मार्जिन मनी सहायता के रूप में दिया जाएगा। इसमें पूंजी पर 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से अधिकतम 7 वर्षो के लिए ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने जिले के युवाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। इस संबंध में जानकारियां तथा मार्गदर्शन जिला उद्योग केन्द्र से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से श्री जयेन्द्र सिंह बुन्देला निवासी ग्राम धोरीखुर्द को हृदय रोग के उपचार के लिए 40 हजार रूपये की सहायता दी है। यह राशि बीआईएमआर अस्पताल ग्वालियर को श्री बुन्देला के उपचार के लिए जारी कर दी गई है। 

सोयाबीन एवं उड़द फसल में पीला रोग प्रबंधन

panna news
पन्ना 10 सितंबर 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी. एस. किरार, वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेष जायसवाल द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न गाँवों के भ्रमण दौरान यह दृष्टिगत हुआ कि सोयाबीन एवं उड़द फसल मे पीला रोग की समस्या आ रही है। केन्द्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डाॅ. रीतेष जायसवाल ने किसानों को पीला रोग से बचाव की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि सोयाबीन एवं उड़द फसल मे पीला रोग एक विषाणु द्वारा होता है। इस रोग का फैलाव सफेद मक्खी नामक कीट द्वारा होता है जो अनुकूल मौसम मे शीघ्र्रता से फैलता है। इस रोग के प्रबंधन हेतु थायोमेथाक्जाम दवा तीन ग्राम प्रति कि.ग्रा. से बीजोपचार करें। खड़ी फसल में रोग का लक्षण दिखते ही रोग ग्रसित पौधों को उखाड़ कर नष्ट कर दें।  इसके बाद थायोमेथाक्जाम 40 ग्राम प्रति एकड़ अथवा इमिडाक्लोप्रिड 100 मिली लीटर प्रति एकड का छिड़काव 15 दिन के अंतराल पर दो बार करें। यह विषाणु मुख्य फसल की अनुपस्थिति में खरपतवार पर अपना जीवन यापन करता है। खरीफ मौसम दौरान खेत में या खेत के बाहरी हिस्सों में उपस्थित खरपतवार को नष्ट कर दें। जिससे सफेद मक्खी द्वारा यह रोग मुख्य फसल में नहीे फैल सके। किसान भाई फसलों की नियमित निगरानी करें। 

तीर्थदर्शन यात्रा 8 अक्टूबर को जाएगी वैष्णो देवी

पन्ना 10 सितंबर 14/मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 8 अक्टूबर को विशेष तीर्थ दर्शन ट्रेन माॅ वैष्णो देवी की यात्रा जाएगी। इसमें पन्ना जिले के 199 वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा का निःशुल्क अवसर दिया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि तीर्थ यात्रा में भोजन, चाय, पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार 60 वर्ष से अधिक आयु के गरीब परिवार के यात्रा के इच्छुक व्यक्तियों का आवेदन पत्र प्राप्त करके 25 सितंबर तक सूची प्रस्तुत करें। उन्होंने आमजनता से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा है कि पात्र वृद्धजनों को इस योजना से लाभान्वित करें। प्रत्येक वृद्धजन को केवल एक बार ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए तहसील, जनपद पंचायत अथवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। 

भण्डारण का लाइसेन्स निरस्त

पन्ना 10 सितंबर 14/अजयगढ तहसील के ग्राम भानपुर में खसरा नम्बर 911-945 क्षेत्रफल 1.62 हेक्टेयर में संतोष कुमार यादव के नाम पत्थर तथा रेत भण्डारण का लाइसेन्स दिया गया था। एसडीएम अजयगढ तथा जिला खनिज अधिकारी द्वारा 22 सितंबर 2013 को किए गए निरीक्षण के दौरान इस स्थल में 1000 घन मीटर रेत भण्डारित पाई गई। इसके संबंध में ठेकेदार द्वारा केवल 4200 घन मीटर रेत के भण्डारण की जानकारी दी गई थी। निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में रेत का अवैध भण्डारण करने तथा लाइसेन्स की शर्तो का उल्लंघन करने पर जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने श्री संतोष कुमार यादव को जारी भण्डारण लाइसेन्स निरस्त करने के आदेश दिए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: