पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (26 सितम्बर)

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार जीता योगेन्द्र प्रताप ने कृषि और पशुपालन है अर्थव्यवस्था के आधार-श्री नगायच

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/जिला पशु चिकित्सालय परिसर में दो दिवसीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विश्रामगंज के पशुपालक योगेन्द्र प्रताप सिंह ने जीता। उनकी देशी नस्लगीर गाय ने 6.38 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय नगायच अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने 50 हजार रूपये की राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रतियोगिता में 25 हजार रूपये का दूसरा पुरस्कार श्रीमती विभूति तिवारी तथा 15 हजार रूपये का तीसरा पुरस्कार द्वारिका प्रसाद यादव को प्राप्त हुआ। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी 7 पशु पालकों को 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार तथा पशु आहार एवं उपचार की किट प्रदान की गई। समारोह में श्री नगायच ने कहा कि कृषि और पशुपालन देश की अर्थव्यवस्था के आधार है। पन्ना जिले में किसानोें की उन्नति पशुपालन से होगी। शासन देशी देशी नस्ल की गायों के संरक्षण के लिए गोपाल पुरस्कार योजना लागू की है। देशी नस्ल की गाय भी अच्छा दूध दे रही हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से देश कृषि ओर पशुपालन पर निर्भर है। पन्ना जिले में पशुपालन एवं डेयरी के विकास के लिए सहकारी बैंक पशुपालकों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री जी ने खेती के साथ साथ पशुपालन को भी लाभ का व्यवसाय बनाने का संकल्प लिया है। शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर इसे पूरा कराएं। समारोह में श्री बाबूलाल यादव ने जिले की केनकठा नस्ल के संरक्षण एवं ऐराप्रथा पर रोक का सुझाव दिया। श्री राजेश गौतम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले पशुपालकों को विकासखण्ड स्तर से पन्ना आने के लिए कुछ राशि प्रदान करने का सुझाव दिया। समारोह में उप संचालक पशुपालन डाॅ. आर.पी.एस. गहरवार ने गोपाल पुरस्कार योजना की जानकारी दी। समारोह में डाॅ. सी.पी. चैरसिया ने दुधारू पशुओं की देखभाल, उपचार, चारा उत्पादन एवं नस्ल सुधार की जानकारी दी। समारोह में प्रतियोगिता में शामिल पशुपालकों चरण सिंह राजपूत, लल्लू प्रसाद यादव, रामनारायण पाल, राजेश यादव, श्रीमती गीता द्विवेदी, पुष्पराज सिंह तथा श्री भद्दू यादव को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में श्री अशुतोष मेहदेले, श्री रमेश शिवहरे, नेमीचन्द्र जैन, डाॅ. आर.के. शुक्ला, अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशुपालक उपस्थित रहे।                                    

नगरीय निकाय के लिए रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

पन्ना 26 सितंबर 14/नगरीय निकायों के आगामी चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त कर दिए हैं। नगर पालिका पन्ना के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा रिटर्निंग आफीसर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाई गई हैं। एसडीएम पवई को नगर परिषद पवई, एसडीएम अजयगढ को नगर परिषद अजयगढ, एसडीएम गुनौर को नगर परिषद अमानगंज तथा एसडीएम पन्ना को नगर परिषद देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। तहसीलदार पवई को नगर परिषद पवई, तहसीलदार अजयगढ नगर परिषद अजयगढ, तहसीलदार अमानगंज को नगर परिषद अमानगंज, तहसीलदार देवेन्द्रनगर को नगर परिषद देवेन्द्रनगर तथा तहसीलदार पन्ना को नगर परिषद ककरहटी का सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।                     

बुन्देलखण्ड के पुरा वैभव से दुनिया को कराए परिचित-कलेक्टर

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/पुरातत्व विभाग के तत्वाधान में हिन्दुपत महल पुरातत्व संग्रहालय में दो दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। बुन्देलाकालीन कला विषय पर आयोजित संगोष्ठी तथा चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने किया। संगोष्ठी में विभिन्न विश्व विद्यालयों के पुराविदों तथा इतिहासकारों ने बुन्देलाकालीन चित्रकला, मूर्तिकला एवं वस्तुकला पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी में बुन्देलाकालीन कला पर खुली चर्चा की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता जीवाजी विश्व विद्यालय ग्वालियर के प्रो0 आर.ए. शर्मा ने की। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्व विद्यालय प्रो. डी.पी. दुबे उपस्थित रहे।  संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कहा कि पन्ना को पहली बार इतिहासकारों तथा पुराविदों ने संगोष्ठी के लिए चुना है। पन्ना सहित पूरे बुन्देलखण्ड में आसीम पुरावैभव विखरा पडा है। विभिन्न कालखण्डों की मूर्तियां, महल, मंदिर, छतरियां तथा अन्य स्थापत्य यहां मौजूद है। पुराविद संगोष्ठी के माध्यम से बुन्देलखण्ड के पुरावैभव से दुनिया को परिचित कराएं। प्राचीन संरचनाओं को आधुनिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ संरक्षण की आवश्यकता है। पन्ना मंदिरों तथा तालाबों की नगरी है। यहां जल संरक्षण के अदभुत कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए इतिहास तथा स्थापत्य की उपेक्षा करके संसाधनों का लगातार दोहन कर रहे हैं। हमे इतिहास से सबक लेना चाहिए। संगोष्ठी में बुन्देलाकालीन कला पर 14 शोध पत्र पढे गए। इनमें ग्वालियर के डाॅ0 जीतेन्द्र शर्मा. डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. हरकेश यादव, डाॅ. घनश्याम उचाडिया,  प्रमोद सिंह तथा संदीप दुबे ने अपने शोध पत्र पढे। संगोष्ठी में डाॅ. अरविन्द कुमार जैन इन्दौर, डाॅ. विभा श्रीवास्तव रीवा, डाॅ. सुधा सोनी, डाॅ. आर.पी. दुबे, डाॅ. सी.एम. मिश्र, पी.सी. महोबिया, श्रीमती प्रभा सिंह, डाॅ. गिरजेश चतुर्वेदी ने भी अपने शोध पत्रों का वाचन किया। इन शोध पत्रों में बुन्देलाकालीन कला की विशेषताओं तथा उस पर अन्य शैलियों के प्रभाव की जानकारी दी गई। संगोष्ठी का संचालन रानी दुर्गावती संग्राहालय जबलपुर के डाॅ0 रमेश यादव द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पन्ना जिला संग्राहालय के संग्राहाध्यक्ष नरेश पाठक द्वारा लिखित मोहन्द्रा की जैन कला पुस्तक विमोचन किया गया। कार्यक्रम में पुरातात्विक कार्यो में उल्लेखनीय योगदान के लिए नगर निरीक्षक पन्ना के.के. खनेजा को सम्मानित किया गया। 

मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्टूबर से

पन्ना 26 सितंबर 14/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 15 अक्टूबर से किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया है कि सूची में एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे। संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 15 अक्टूबर को किया जाएगा। सूची के संबंध में 10 नवंबर तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जा सकती है। मतदाता सूची के संबंध में ग्राम सभाएं तथा वार्डो में सभाए करके मतदाताओं एवं राजनैतिक दलों को 17 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जानकारी दी जाएगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 20 नवंबर तक किया जाएगा। मूल मतदाता सूची के साथ पूरक मतदाता सूची 20 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2015 को किया जाएगा। श्री ओहरी ने सभी तहसीलदारों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

शत प्रतिशत बकाया राशि वाले ट्रांसफार्मर निकाले जाएंगे

पन्ना 26 सितंबर 14/कार्यपालन यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी शरद विसेन ने बताया है कि जिन ट्रांसफार्मरों का शत प्रतिशत बिजली का बिल बकाया है उन्हें 5 अक्टूबर तक निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ट्रांसफार्मर से कनेक्शन लेने वाले सभी बकायादार 5 अक्टूबर के पूर्व लंबित राशि का भुगतान कर दें। राशि का भुगतान न करने पर ट्रांसफार्मर निकालने की कार्यवाही की जाएगी। 

लोक सेवा दिवस पर हुए कई कार्यक्रम 

पन्ना 26 सितंबर 14/जिलेभर में 25 सितंबर को लोक सेवा दिवस मनाया गया। इसके तहत जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों में प्रात 10.30 बजे लोक सेवा प्रबंधन एवं सुशासन की शपथ ली गई। पन्ना जनपद परिसर में आयोजित कृषि सम्मेलन में लोक सेवा प्रबंधन की जानकारी दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री नागेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके लोक सेवा दिवस का शुभारंभ किया। समारोह में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सुशासन की परिकल्पना को लोक सेवा प्रबंधन ने साकार किया है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 में 25 सितंबर से लागू किया गया। वर्तमान में लोक सेवा गारंटी योजना के तहत 21 विभागों की 101 सेवाएं शामिल है। इसमेें तय समय सीमा में आवेदकों को मांगी गई सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसमें देरी करने पर जुर्माना भी लगाया जाता है। पन्ना जिले में अब तक 16 अधिकारियों पर 13500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 5 लाख 30 हजार 374 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 5 लाख 27 हजार 574 आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करके आवेदकों को मांगी गई सेवाएं प्रदान की गई है। जिले में पांचों तहसीलों में लोक सेवा केन्द्र संचालित है। इनके माध्यम से प्राप्त एक लाख 21 हजार 11 आवेदन पत्रों में से एक लाख 19 हजार 965 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र निःशुल्क तैयार करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एक लाख से अधिक प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं। समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम अशोक ओहरी, जनप्रतिनिधिगण, किसान तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

रोजगार मेला 27 तथा 30 सितंबर को

पन्ना 26 सितंबर 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए डीपीआईपी परियोजना द्वारा 27 सितंबर को अजयगढ तथा 30 सितंबर को हरदुआ पटेल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः 11 बजे शुरू होगा। इस संबंध में परियोजना समन्वयक आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि मेले में 5 निजी कम्पनियां तथा संस्थान भाग ले रहे हैं। इनमें सिस्कोमनोयडा, नागरी का एक्सपोर्ट लिमिटेड स्पिनिंग कंपनी कोल्हापुर महाराष्ट्र , एल. एण्ड टी. नईदिल्ली, लीगल हन्टर सोल्यूशन लिमिटेड नई दिल्ली शामिल है। उन्होंने बताया कि इन कम्पनियों में भर्ती के इच्छुक युवा अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा पास पोर्ट आकार के दो फोटो भी साथ लाना आवश्यक है। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार का अवसर दिया जाएगा। 

जनपद पंचायत पन्ना में संपन्न हुई महिला ग्राम सभाऐं, ग्राम सभाओं का सीईओ सिंह ने किया  निरीक्षण

panna news
पन्ना 26 सितंबर 14/पन्ना जिले में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत की 81 ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। इन ग्राम सभाओं में महिलाओं के हितों से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे बच्चों के पालन पोषण की चर्चा की गई। इनमें मध्य प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के हित में चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गई। विभिन्न योजनाओं में पात्र महिलाओं का लाभ दिलाने हेतु चयन किया गया। जनपद पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह, ने ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, रक्सेहा तथा जमुनहाई ग्राम पंचायतों की ग्रामसभाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई महिलाओं से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई महिलाओं को अपने घरों में शत्प्रतिशत् शौचालय बनाये जाने की सलाह दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के भ्रमण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, सरपंच, सचिव, पी.सी.ओ. तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: