देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में प्रसिद्ध शहनाई वादक, भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई मंगलवार देर रात चोरी हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि शहनाई ढूढ़कर हर हाल में वापस दिलाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक (शहर) सुधाकर यादव ने शहर के हड़हा सराय मुहल्ले में स्थित उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के घर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा और शहनाई उनके परिजनों को वापस दिलाई जाएगी। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पौत्र सिब्तेन और पुत्र काजिम ने बताया कि शहर के हड़हा सराय स्टेट में स्थित उस्ताद के घर की तीसरी मंजिल से शहनाई चोरी हुई है। काजिम के मुताबिक, उस्ताद के इंतकाल के बाद 31 अगस्त, 2008 से ही उनका कमरा बंद है। घर पर निर्माण कार्य होने की वजह से तीसरी मंजिल पर जाना हुआ तो पता चला कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसमें से शहनाई गायब है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जब उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा की, तब लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इस बीच दिवंगत उस्ताद के छोटे पुत्र नाजिम हुसैन ने शहनाई चोरी की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उस्ताद इसी शहनाई को लेकर महफिलों में जाते थे। उस शहनाई से उन्हें इतना ज्यादा लगाव था कि रात में सोते समय वह अपने सिरहाने में उसे रखते थे। भारतरत्न की शहनाई को बेशकीमती माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें