पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों की वजह से सितंबर में शुरू होने वाले विकास कार्य ठप पड़े हैं। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) नेता ताहिर उल-कादरी की अगुवाई में 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों का आगाज हुआ। शरीफ पर 2013 के आम चुनावों में धांधली करने का आरोप है।
कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) के अनुसार, व्यावसायिक और आवासीय प्लॉटों की नीलामी में विलंब हुआ है। नीलामी अक्सर कान्वेंशन सेंटर में होती है, लेकिन फिलहाल नीलामी स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कें अवरुद्ध हैं।
हालांकि, नीलामी की नई तारीख 24 और 25 सितंबर रखी गई है, लेकिन सीडीए के अधिकारी राजनीतिक संकट जल्द खत्म होने को लेकर सशंकित हैं। उधर, इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि वह शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के एक माह पूरा होने का जश्न मनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें