राज्यपाल ने प्रदत्त की सीहोर की प्रतिभावान इंजीनियर छात्रा अदिति को चांसलर स्कालरषिप
- ‘‘मध्यप्रदेष से इकलौति इंजीनियर छात्रा चुनी गई अदिति अग्रवाल ’’
सीहोर। 12.09.2014, नगर की उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मानी जाने वाली चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित हुई। यह स्कालरषिप उन्हे राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल श्री रामनरेष यादव ने प्रदान की। इस मौके पर प्रदेष के उच्च षिक्षा मंत्री उमाषंकर गुप्ता तथा राजीव गाॅधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति भी मौजूद थे। उदीयमान इंजीनियरिंग छात्रा कु0 अदिति अग्रवाल भोपाल स्थित सागर इंस्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी की बी0ई0 सातवें सेमीस्टर की छात्रा हैं। राजीव गाॅधी प्रोद्यौगिकी विष्वविद्यालय द्धारा प्रत्येक वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए विभिन्न स्तरों पर टेक्निकल एज्यूकेषन के क्षेत्र स्टूडेंट को कठोर मानदण्डों के आधार पर चयनित किया जाता है। इस वर्ष चांसलर स्कालरषिप के लिए सम्पूर्ण म0प्र0 की इकलौति इंजीनियर छात्रा के रूप में चयनित होने पर उन्होने जिले का गौरव बढ़ाया है।
’’जन जाग्रति रैली’’ का आयोजन आज
सीहोर, 12 सितम्बर,2014, निर्मल भारत अभियान (मर्यादा अभियान) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की सर्वोच्चता प्राथमिकता का कार्यक्रम है। यह माताओं/बहनों/बेटियों की मर्यादा से जुडा अहम् मुद्दा है। इसी केा दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के साथ सीहोर जिले में मर्यादा अभियान केा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये त्वरित गति प्रदान की गयी है। जिले में अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण/स्वच्छता कार्यक्रम में सभी शासकीय अमले के साथ जन समुदाय भी मन से जुडा है। पंरतु इन सब में बुधनी विकास खण्ड नया अयाम करने जा रहा है। बुधनी विकास खण्ड जिले का ही नही बल्कि प्रदेश का प्रथम विकास खण्ड जो ’’खुलें में शौच मुक्त/निर्मल’’ होने का गौरव अति शीघ्र पूरा करने वाला है। इस सिलसिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर. आर. भोसले द्वारा बुधनी विकास खण्ड केा समय - सीमा में ’’खुलें में शौच से मुक्त’’ करने कें संकल्प को पूर्ण करने हेतु बुधनी विकासखण्ड के सभी 139 ग्रामों की सभी शासकीय, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में समुदाय केा जाग्रत करने हेतु ’’जन जाग्रति रैली’’ का आयोजन 13 सितम्बर,.2014 सें किया जा रहा है। इसकी तैयारी निर्मल भारत अभियान के ब्लाक समन्वयक के द्वारा पूर्ण कर ली गयी है। बच्चों की रैली ग्रामों की गलियों में स्वच्छता का संदेश देते हुये हाथों में तखतियां लेकर व नारे जैसे - ’’स्वच्छ रहो, स्वस्थ्य रहो, शौचालय बनाओ, बहू बेटियों की लाज बचाओं’’ आदि नारे लगाते हुये भ्रमण करेगे। जन जाग्रति रैली में शिक्षा, स्वच्छता, महिला बाल विकास, कृषि, वन, आदिमजाति के जिला प्रमुख/ब्लाक अधिकारी/जमीनी कार्यकर्ता आदि की सक्रिय भूमिका रहेगी। आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका/स्वास्थ्य कार्यकर्ता/आशा कार्यकर्ता आदि के द्वारा ग्रामीण महिलाओं की स्वच्छता संबंधित चर्चा करेगी। इस हेतु ’’निर्मल ग्राम समिति’’ का गठन किया गया । इसी के साथ सभी मैदानी अधिकारी कर्मचारी एक ही लक्ष्य केा लेकर कार्य कर रहे है। इस अभियान में जन प्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग भी लिया जा रहा है जिससे मर्यादा अभियान को सफल करते हुये बुधनी विकास खण्ड को शासन मंशानुसार खुलें में शौच से मुक्त कर सकेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें