छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 सितम्बर)

प्रेक्षक श्री षुक्ला 15 सितम्बर से मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेंगे  

छतरपुर/12 सितम्बर/नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर षरद चंद्र षुक्ला को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री षुक्ला जिले में 15 से 17 सितम्बर तक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के कार्य एवं दावा-आपत्तियों का निरीक्षण करेंगे। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के वार्ड अंतर्गत मतदान केन्द्रों के लिये नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा 15 सितम्बर 2014 तक मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी।  

साक्षरता एवं जागरूकता षिविर सम्पन्न 

छतरपुर/12 सितम्बर/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज षहर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता षिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायाधीष ए पी राहुल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये संविधान एवं मौलिक कत्र्तव्यों के बारे में मूलभूत जानकारी उपलब्ध कराई। षिविर के दौरान न्यायाधीष प्रदीप दुबे ने विधायिका एवं न्यायापालिका व रैगिंग के संबंध में विद्यार्थियों को आवष्यक जानकारी प्रदान की। जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित षर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित जनहितैशी योजनाओं के बारे में बताया। षिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्राध्यापकगण तथा समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।    

ग्राम पंचायतों के आरक्षण के संबंध में बैठक आयोजित

chhatarpur news
छतरपुर/12 सितम्बर/कलेक्टर डाॅ मसूद अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के आरक्षण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, सहायक कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्र, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, उप संचालक समाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल सहित अन्य अधिकरियों की मौजूदगी में ग्राम पंचायतों के आरक्षण के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की कार्यवाही करें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सभी एसडीएम द्वारा लोक सेवा गारंटी केन्द्रों में फीड कराये गये जाति प्रमाण पत्रों के अनुपात में उन्हें आॅन लाइन जारी करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पीजी सेल के आवेदनों का निराकरण 15 सितम्बर तक कर लिया जाये। इसी तरह सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह के लंबित आवेदनों की समीक्षा मुख्य सचिव द्वारा की जायेगी। इस कार्य में लापरवाही न करें। इसी तरह उन्होंने चुनाव कार्य में लापरवाही न करने की हिदायत दी। उन्होंने कृषि महोत्सव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: