खेती किसानी कोे संम्बल प्रदान करने वाली योजना है मेरा खेत मेरी माटी
सीधी 27 सितम्बर 2014 खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिए महात्मा गाॅधी नरेगा योजनांन्तर्गत सार्थक प्रयास किये जाते रहे है। कृषकों के लिए महात्मा गाॅधी नरेगा व किसान कल्याण विभाग, कृषि विकास विभाग, उद्यानकी विभाग के साथ योजना अभिसरण कर कराये जा रहे कार्यो से कृषि उत्पादकता में वृद्धि हों संभव होगी। कृषि कार्य से जुड़े कृषक परिवारों की वार्षिक आय में वृद्धि संभव हो सके। उनकी स्थायी आजीविका का संसाधन विकसित किये जा सके। इस हेतु मनरेगा व विभागों की योजनाओं कार्यक्रमों के अभिसरण से महात्मा गाॅधी नरेगा की उपयोजना मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत निम्न श्रेणी के परिवारों के स्वामित्वाधीन भूमि अथवा कृषक के निवास की भूमि पर हितग्राही मूलक कार्य किये जावेगें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जाति, अधिसूचित जनजाति, ऐसा परिवार जिसकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिसका मुखिया विकलांग हो, भूमि सुधार लाभार्थी परिवार, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही तथा वन अधिकार हक प्रमाण पत्र धारक ग्राम पंचायत अंतर्गत उपरोक्त श्रेणी के पात्र हितग्राही लाभान्वित किये जावेगे। लघु व सीमांन्त कृषक उक्त कृषकों के समीप लघु व सीमान्त कृषक भूमि आने पर उन्हे एक साथ लाभान्वित किया जा सकेगा। योजना क्रियान्वयन के जारी दिशा निर्देशों अनुसार उल्लेखित श्रेणी के परिवारों के खेत खलिहान में शर्तो के अधीन कार्य किये जावेगे। उक्त श्रेणी के परिवार का जाॅबकार्ड होना चाहिए। लाभार्थी अपनी खेत-खलिहान की भूमि अथवा कृषक के निवास की भूमि पर शुरू की गई परियोजना पर कार्य करेगे। किये जाने वाले कार्य ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल हो। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय/जनपद कार्यालय में सम्पर्क करे। कृषि योग्य भूमि पर अनुमत्य कार्यो में भूमि समतलीकरण एवं भूमि सुधार, मेढ़ बंधान, कुआॅ कपिलधारा उपयोजना से, फार्म पौड निर्माण, नाला बंधान, लघु स्टाॅपडेम, नर्सरी निर्माण, कृषि उद्यानिकी तथा कृषि वानिकी कार्य। गैर कृषि योग्य भूमि पर नाडेप निर्माण, बायोगैस निर्माण, बर्मी कम्पोस्ट निर्माण, गाय-भैस, बकरी, सुअर, मर्गी पालन के लिए शेड निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से संबद्ध स्व-सहायता समूह को बायोखाद एवं कृषि उत्पादन रखने के लिए लिए छोटे गोदाम तथा स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित बायोखाद तैयार किये जाने जैसी आजीविका गतिविधियों हेतु सामुदायिक शेड निर्माण के कार्य जाता है। सतत् माॅग अनुसार रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो रही है। कराये जा रहे कार्यो पर नागरिक सूचना पटल लगाया जाना तथा कार्य पूर्ण होने पर उक्त कार्य को पटवारी नक्से में दर्ज कराया जाना अनिवार्य है।
तेरह ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ
सीधी 27 सितम्बर 2014 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की तेरह ग्राम पंचायतों में महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जनपद क्षेत्र की उक्त तेरह पंचायतों में रोजगार सहायकों की पूर्व में नियुक्ति नही हो सकी थी। इनमें ग्राम पंचायत बुढगौना, गडहरा राघोभान सिंह, बाघड़ खास, कुडि़या, गोपालपुर, डढि़या, कपुरी बेदौलियान, पड़खुरी 588, नौगवां, मनकीसर, अकौरी, गौरदह, अहिरानटोला शामिल है। उक्त ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। प्राप्त आवेदनों को जनपद में जमा कर निर्धारित मापदण्ड अनुसार 13 अक्टूबर को मैरिट सूची तैयार की जावेगी। इसी प्रकार तैयार मैरिट सूची का ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन व अनंतिम सूची का प्रकाशन 14 अक्टूबर को होगा। उक्त सूची पर दावा आपत्ति 15 से 17 अक्टूबर तक प्राप्त कर 18 को उक्त आपत्तियों का विवतरण तैयार किया जावेगा। इसके उपरांन्त आपत्ति विवरण जिला समिति को प्रेषित किया जायेगा। उक्त सबंध में विस्तृत जानकारी सबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, अनुविभाग कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।
राजस्व निरीक्षक निलम्बित
सीधी 27 सितम्बर 2014 अपर कलेक्टर सीधी ने ग्राम चितवरिया में आयोजित कृषक संगोष्ठी में अनुपस्थित रहने के कारण श्री श्रीकान्त दुबे राजस्व निरीक्षक रा0नि0 मं0 अमिलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस मनेगा
सीधी 27 सितम्बर 2014 जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय, जहां प्राथमिक हैल्थ सेंटर है, में अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सीधी को निर्देश दिए हैं।
भूतपूर्व सैनिक नया दूरभाष नम्बर दर्ज कराएं
सीधी 27 सितम्बर 2014 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सीधी एवं सिंगरौली जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, धर्मपत्नियों एवं आश्रितों से कहा है कि वे अपना नया दूरभाष नम्बर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी में दर्ज कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्यालय के अभिलेख डाटा को अपडेट किया जा सके।
अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
सीधी 27 सितम्बर 2014 आगामी 1 अक्टूबर 2014 को अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में आने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान तथा उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा वरिष्ठ नागरिकों की रूचि व आयु को देखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2009 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक आयु के बी0पी0एल0 कार्डधारी वृद्धों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोडा जाएगा।
गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन
सीधी 27 सितम्बर 2014 गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले मद्य निषेध सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह के दौरान वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर जन-जन को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा।
28 सितम्बर को बघौड़ी में समीक्षा बैठक
सीधी 27 सितम्बर 2014 सिहावल जनपदीय अंचल की ग्राम पंचायत बघौड़ी में 28 सितम्बर 2014 को कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।
तीन कर्मचारियों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकी र्गइं
सीधी 27 सितम्बर 2014 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी लगाने के बावजूद बगैर सूचना के कार्यालय से चले जाने के कारण जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों श्री मुरारी प्रसाद दुबे डाकरनर, श्री राज किशोर केवट भृत्य एवं श्री लल्लू केवट जीप हेल्पर की दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।
जप्त शुदा 22 सायकलों हेतु दावे-आपत्तियां आमंत्रित
सीधी 27 सितम्बर 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास ने जप्तशुदा 22 सायकलों के संबंध में दावे-आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इन सायकलों के संबंध में जिस व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, वह अपना दावा-आपत्ति उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास के न्यायालय में 9 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत कर सकता है।
वन अधिकार अधिनियम संबंधी बैठक 29 सितम्बर को
सीधी 27 सितम्बर 2014 यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 29 सितम्बर 2014 को प्रातः 11 बजे से अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत उपखण्ड स्तरीय समितियों से प्राप्त सामुदायिक दावों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय वनाधिकार समितियों के अध्यक्ष, सदस्य, सचिव की बैठक रखी गई है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे।
राजस्व निरीक्षक निलम्बित
सीधी 27 सितम्बर 2014 अपर कलेक्टर सीधी ने ग्राम चितवरिया में आयोजित कृषक संगोष्ठी में अनुपस्थित रहने के कारण श्री श्रीकान्त दुबे राजस्व निरीक्षक रा0नि0 मं0 अमिलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस मनेगा
सीधी 27 सितम्बर 2014 जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय, जहां प्राथमिक हैल्थ सेंटर है, में अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सीधी को निर्देश दिए हैं।
भूतपूर्व सैनिक नया दूरभाष नम्बर दर्ज कराएं
सीधी 27 सितम्बर 2014 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सीधी एवं सिंगरौली जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, धर्मपत्नियों एवं आश्रितों से कहा है कि वे अपना नया दूरभाष नम्बर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी में दर्ज कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्यालय के अभिलेख डाटा को अपडेट किया जा सके।
अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
सीधी 27 सितम्बर 2014 आगामी 1 अक्टूबर 2014 को अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में आने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान तथा उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा वरिष्ठ नागरिकों की रूचि व आयु को देखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2009 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक आयु के बी0पी0एल0 कार्डधारी वृद्धों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोडा जाएगा।
गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन
सीधी 27 सितम्बर 2014 गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले मद्य निषेध सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह के दौरान वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर जन-जन को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा।
28 सितम्बर को बघौड़ी में समीक्षा बैठक
सीधी 27 सितम्बर 2014 सिहावल जनपदीय अंचल की ग्राम पंचायत बघौड़ी में 28 सितम्बर 2014 को कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।
तीन कर्मचारियों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकी र्गइं
सीधी 27 सितम्बर 2014 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी लगाने के बावजूद बगैर सूचना के कार्यालय से चले जाने के कारण जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों श्री मुरारी प्रसाद दुबे डाकरनर, श्री राज किशोर केवट भृत्य एवं श्री लल्लू केवट जीप हेल्पर की दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।
जप्त शुदा 22 सायकलों हेतु दावे-आपत्तियां आमंत्रित
सीधी 27 सितम्बर 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास ने जप्तशुदा 22 सायकलों के संबंध में दावे-आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इन सायकलों के संबंध में जिस व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, वह अपना दावा-आपत्ति उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास के न्यायालय में 9 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत कर सकता है।
वन अधिकार अधिनियम संबंधी बैठक 29 सितम्बर को
सीधी 27 सितम्बर 2014 यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 29 सितम्बर 2014 को प्रातः 11 बजे से अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत उपखण्ड स्तरीय समितियों से प्राप्त सामुदायिक दावों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय वनाधिकार समितियों के अध्यक्ष, सदस्य, सचिव की बैठक रखी गई है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें