सोमदेव ने भारत के जीत की संभावना जताई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 सितंबर 2014

सोमदेव ने भारत के जीत की संभावना जताई


somdev devbarman
भारत के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन ने सोमवार को कहा कि विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक के डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में नहीं खेलने से भारत की जीत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में रविवार को अपने से कम रैंकिंग वाले जापान के योसिहीटो निशिओका से हार के बाद सोमदेव सोमवार को शंघाई से स्वदेश लौटे। आते ही सोमदेव डेविड कप प्लेऑफ की तैयारियों में जुट गए। वह हालांकि फिट लेकिन जरूर थोड़े थके हुए नजर आ रहे थे।

विश्व की 144वें वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय सोमदेव ने कहा, "चोट के कारण मेरा यह सत्र बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन मैं अच्छा खेल रहा हूं। शंघाई में भी मैंने काफी समय कोर्ट में बिताया।" सोमदेव साल 2011 में विश्व वरीयता 62वें स्थान पर पहुंचना में कामयाब रहे थे। इसके बाद हालांकि चोट के कारण उनकी विश्व रैंकिंग लगातार गिरती गई। 

सोमदेव का मानना है कि जोकोविक के सर्बिया की टीम में नहीं होने से निश्चित रूप से भारत को फायदा मिलेगा। सोमदेव ने कहा, "जोकेविक के नहीं खेलने को लेकर मेरे मन नें मिश्रित भावना है। वह यहां आते तो यह टेनिस प्रशंसकों के लिए जरूर अच्छा होता। उनके नहीं खेलने से हालांकि हमारी जीत की संभावनाए ज्यादा होंगी। वैसे, उनके एकल खिलाड़ी वरीयता में हमसे ऊपर हैं ऐसे में हमें काफी अच्छा खेलना होगा।"  लिएंडर पेस के भारतीय टीम की ओर से खेलने पर सोमदेव ने कहा कि भारत के लिए यह फायदेमंद होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: