रेल मंत्री के बेटे को मिली अग्रिम जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 सितंबर 2014

रेल मंत्री के बेटे को मिली अग्रिम जमानत


rail-minister-son-grant-bail
कर्नाटक की राजधानी की एक अदालत ने दुष्कर्म और धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा को सोमवार को अग्रिम जमानत दे दी। अदालत की आठवीं अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी न्यायमूर्ति मुदी गोदार ने कहा कि हर महीने की 15 और 30 तारीख को कार्तिक पुलिस के समक्ष पेश होंगे। अदालत ने उन्हें दो लाख रुपये के निजी मुचलका और समान राशि की जमानती दो जामिनों से दिलाने का निर्देश दिया। 

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री मैत्रेयी ने कार्तिक की एक अन्य युवती से सगाई के बाद उनके खिलाफ 27 अगस्त को कोड़ागु जिले के मादिकेरी में मामला दर्ज कराया था। मैत्रेयी का दावा है कि कार्तिक उसके साथ पहले ही विवाह कर चुका है। उसने शारीरिक संबंध भी कायम किया था। मैत्रेयी उस विवाह को धोखाधड़ी और शारीरिक संबंध को दुष्कर्म मान रही हैं। 

न्यायाधीश ने 30 वर्षीय कार्तिक को सुनवाई पूरी होने तक अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। कार्तिक के वकील बी.वी.आचार्य ने इस मामले में लगभग एक सप्ताह तक बहस की थी, इसके बाद अदालत ने अग्रिम जमानत मंजूर कर ली।

पुलिस ने मॉडल से अभिनेत्री बनीं मैत्रेयी के लगाए आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए कार्तिक को कई बार सम्मन भेजा था, मगर वह जांच दल के समक्ष पेश नहीं हुआ। इसके बाद अदालत ने 4 सितंबर को कार्तिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कार्तिक की सगाई कोडागू में उद्योगपति ननैया की बेटी स्वाती से 27 अगस्त को हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: