बंद हो 'लव जेहाद' शब्द का प्रयोग : महिला आयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 सितंबर 2014

बंद हो 'लव जेहाद' शब्द का प्रयोग : महिला आयोग


महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन यादव
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान 'लव जेहाद' का मुद्दा सियासी दलों ने खूब गरमाने की कोशिश की। अभी भी ऐसे विभिन्न प्रकरणों को 'लेव जेहाद' का नाम दिया जा रहा है, लेकिन अब महिलाओं से जुड़े इस मामले में उप्र महिला आयोग ने 'लव जेहाद' शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन यादव ने कहा है कि लव जेहाद शब्द का प्रयोग बंद होना चाहिए। विघटनकारी ताकतें इस शब्द का गलत उपयोग कर रही हैं। महिलाओं के लिए सम्मानजनक और मर्यादित शब्दों का प्रयोग होना चाहिए।

सुमन ने सोनभद्र में अपने ताजा बयान में कहा कि मीडिया को लव जेहाद जैसे और भी ऐसे शब्दों से बचना चाहिए, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। वहीं महिला उत्पीड़न को लेकर उप्र महिला आयोग को बेहद सक्रिय और प्रभावी बताया। उन्होंने कहा कि महिला आयोग में चार तरह के मामले दर्ज किए जाते हैं। इसमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म और अपहरण की घटनाएं शामिल हैं। इनसे जुड़े मामलों का त्वरित निस्तारण कर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास हो रहा है। इसके लिए, मंडल और जिलास्तर पर समितियां गठित हैं। जहां कहीं अब तक गठन नहीं हो पाया है, वहां समितियों के गठन का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। 

सुमन ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी महिलाओं को न्याय और अपराधियों को सजा दिलाएं। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने प्रत्येक माह के पहले बुधवार को महिला सुनवाई दिवस मनाने और महिलाओं के उत्पीड़न की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: