एक ओर जहां कश्मीर घाटी बाढ़ में डूबी हुई है, वहीं दूसरी ओर आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। बुधवार को उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बाढ़ के पानी के बावजूद वारदात अंजाम देने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।
सुरक्षा बलों को एलओसी के पास कुछ आतंकवादियों को छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षा बलों और सेना ने सुबह लगभग सात बजे कुपवाड़ा के केरन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन आतंकी मौके पर ढेर हो गए।
घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे। सुरक्षा बलों का केरन क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है। इलाके में कुछ अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, घाटी में बाढ़ के बावजूद एलओसी पर सेना की कड़ी नजर है और किसी तरह की घुसपैठ को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें