वाम मोर्चा ने शनिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बांग्लादेश के साथ तीस्ता जल बंटवारे और अन्य मुद्दों का हल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वाम मोर्चा ने तृणमूल कांग्रेस पर गैरकानूनी पैसा बांग्लादेश भेजने का आरोप लगाया है। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हमने सुना है कि तृणमूल के एक सांसद की देखरेख में रुपयों से भरी थैली बांग्लादेश सीमा पर भेजी गई है जहां उन्होंने उसका बंटवारा किया और दूसरे देश में भेज दिया।"
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी इसी तरह का आरोप तृणमूल सांसद पर लगाया था और यह भी आरोप लगाया था कि सांसद का बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी संगठन के साथ रिश्ता है। सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2011 के दौरे के समय आखिरी मिनट में ममता के हट जाने का उल्लेख करते हुए बोस ने कहा कि उन्होंने ऐसा जानबूझ कर किया ताकि तीस्ता जल बंटवारा समझौता सहित द्विपक्षीय मुद्दे लटके रह जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें