केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यहां कहा कि बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर में पुंछ जिले को छोड़कर बाकी जगहों पर मोबाइल सेवा लगभग बहाल हो गई है। प्रसाद ने मीडिया से यहां कहा, "केंद्र सरकार ने घाटी में संचार सेवा बहाल करने के लिए बहुत काम किया है। क्षेत्र में 12,306 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (बीटीएस) हैं जिनमें से 6,811 पानी में डूब गए हैं।" मंत्री ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1,208 बीटीएस बहाल कर दिए गए हैं।"
उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने एक सप्ताह तक मुफ्त कॉल की सुविधा प्रदान की है और निजी दूरसंचार कंपनियों ने हर रोज 60 मिनट तक मुफ्त बातचीत की सुविधा दी है। इंटर-सर्किल रोमिंग में भी 15 दिनों की छूट दी गई है। मंत्री ने कहा, "बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कोई भी आपरेटर दूसरे आपरेटर के टॉवर का इस्तेमाल कर सकता है।"
उन्होंने कहा, "इसके अलावा श्रीनगर हवाईअड्डे पर पांच पीसीओ स्थापित किए गए हैं जहां से मुफ्त में बातचीत की जा सकेगी।" कश्मीर घाटी में करीब 8000 लैंडलाइन चालू हो गए हैं। उन्होंने कहा, "पुंछ को छोड़ कर बाकी लगभग हर जगह मोबाइल सेवा बहाल हो गई है।" जम्मू एवं कश्मीर में आई बाढ़ में करीब 200 लोगों की मौत हो गई है और करीब 1,30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें