विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 11 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (11 सितम्बर)

रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराएं जाएंगे-कलेक्टर 
  • रोजगार मेला में चार से अधिक आवेदकों का चयन हुआ

vidisha news
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014,  जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन गुरूवार को किया गया था जिसमें निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु जिले के 415 आवेदकों का चयन किया गया है। इस रोजगार मेले में शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन की भी सुविधा मुहैया कराई गई थी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने रोजगार मेला का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि विदिशा जिले के शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया कराए जाएंगे। अब तक आर्मी सहित अन्य के द्वारा रोजगार मेलो में शामिल होकर जिले के युवकों का चयन किया गया है। निजी कंपनियां भी रोजगार मेलो में शामिल होकर रिक्त विभिन्न पदो के लिए जिले के युवाओं का चयन उनके द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले की शिक्षित बेटियों को रोजगार के अधिक से अधिक संसाधन मुहैया कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्हें बकायदा प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से स्वेच्छानुसार टेªड का प्रशिक्षण निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। रोजगार मेला के माध्यम से आर्मी में चयनित हुए युवाओं ने आज कलेक्टर श्री ओझा से रोजगार मेला स्थल जालोरी गार्डन में सौजन्य मुलाकात की और अपने चयन होने पर उन्होंने साधुवाद व्यक्त किया। विदिशा अनुविभगीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह ने रोजगार मेलो में शामिल युवक युवतियों से कहा कि वे रोजगार मेले में दी जाने वाली जानकारियों को गंभीरता से लें। रोजगार मेला दिशा देने का काम करता है अपनी क्षमता अनुसार सही मार्गदर्शन मिलने पर प्रतिभा के माध्यम से उच्चतम शिखर को पाया जा सकता है। इससे पहले जिला रोजगार अधिकारी डाॅ उषा गुप्ता ने रोजगार मेला के आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि गत दिवस सम्पन्न हुए रोजगार मेले में वायु सेना भर्ती रैली जो आज जबलपुर में आयोजित की गई है उसके लिए जिले के दो सौ पचास युवा मापदण्डों पर खरे उतरे है और वे जबलपुर में वायु सेना भर्ती रैली में शामिल हुए है। 

निजी कंपनियों के द्वारा चयनित
विदिशा के जालोरी गार्डन में आज सम्पन्न हुए रोजगार मेले में आठ कंपनियों के द्वारा 415 आवेदकों का चयन विभिन्न पदो के लिए किया गया है जिसमें सर्वाधिक आईएसएफएस रीवा की कंपनी द्वारा छह पदो के लिए 118 आवेदको का चयन किया गया है इसी प्रकार विदिशा की मैजिक ग्रो बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड ने सेल्स एक्जूटिव पद हेतु 78 का, आम्र्स सीहोर कंपनी ने भी सेल्स एक्जूटिव हेतु 60 का, एलआईसी विदिशा ने बीमा अभिकर्ता पद के लिए 36 का, बजाज एलायंस विदिशा ने इंश्योरेंस कंसटेन्ट पद हेतु 16 का एलआईसी बासौदा ने बीमा अभिकर्ता हेतु 12 का और एजिस प्रायवेट लिमिटेड भोपाल के द्वारा कस्टमयर केयर एक्जूटिव पद के लिए 11 आवेदकों का चयन किया है। रोजगार मेले में अब तक 761 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया जा चुका है जिन्हें कैरियर पम्पलेट का वितरण किया गया और उन्हें स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराया गया है इस अवसर पर एसबीआई आरसेठी, के डायरेक्टर श्री सीएल जाटव, अन्त्यावसायी के कार्यपालन अधिकारी श्री लडि़या और डीपीआईपी के श्री मनोज मिश्रा के अलावा सात निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जायजा

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने आज विदिशा में शुरू होनेे वाले जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र का टीलाखेड़ी में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। श्री अग्रवाल ने जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में दाखिला लेने वाली छात्राओं के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले छात्रावास भवनों का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य आयुक्त श्री अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में डायलेसिस सेन्टर के लिए बनाए जाने वाले भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी ना भरे इसके लिए डेªनेज सिस्टम पर विचार विमर्श किया। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय की छातो से पानी ना टपके इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। इस अवसर पर नर्सिंग टेªनिंग सेन्टर के डायरेक्टर श्री जेएल मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

स्वरोजगार मूलक योजनाओं में बैंकर्स अधिक से अधिक वित्त पोषण करें- कलेक्टर श्री ओझा
  • डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में गुरूवार को डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि स्वरोजगारमूलक योजनाओं में अधिक से अधिक वित्त पोषण वित्तीय वर्ष समाप्ति के पहले करें। उन्होंने कहा कि हितग्राही हताश ना हो ऐसी कार्यप्रणाली बैंकर्स अपनाएं। जिन प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा सहमति दी गई है और अब तक वित्त पोषण की कार्यवाही नही की गई है उस पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि उनके द्वारा स्वीकृति के उपरांत वितरण में विलम्बता की जाती है तो उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगते है। अतः पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाते हुए समय पर कार्यो का सम्पादन करें। इसके बावजूद भी यदि किसी बैंकर्स के द्वारा वित्त पोषण में कोताही बरती जाती है तो उनके क्षेत्रीय कार्यालय को इस बात से अवगत कराया जाएगा। इससे पहले लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति के उद्धेश्य से यह डीएलसीसी की बैठक आहूत की गई है। बैठक में विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में अब तक बैंकर्स द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारियां दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री मोहले, रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक श्री श्रीवास्तव समेत बैंकर्स प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

दस हजार की आर्थिक मदद जारी 

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में मृृतक के निकटतम परिजन को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेडा जागीर के श्री बलवीर सिंह की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने से मृतक की पत्नी श्रीमती गिरजाबाई को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 22 को

विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 22 सितम्बर कोे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि बैठक में म0प्र0अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) आकस्मिकता योजना के अंतर्गत स्वीकृत राहत राशि एवं वितरण की समीक्षा, प्रतिवेदनो की समीक्षा, पीडि़त व्यक्तियों, साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता व्यय, भरण पोषण व्यय, आहार व्यय, चिकित्सा सुविधा जीवन निर्वाह भत्ते, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरण एवं विशेष न्यायालय विदिशा में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की जायेगी।

किसान सम्मेलन का आयोजन 17 को
     
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन 17 सितम्बर को किया गया है जो गल्ला मंडी विदिशा मंे दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है।  कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2013 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोह में संबंधितों को वितरित किए जाएंगे। ततसंबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने बताया है कि जिले के 78 हजार 952 किसानो को बीमा राशि 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। जिसमें सर्वाधिक काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा 52 हजार 991 किसानों को 35 करोड 78 लाख की राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। 

जिले में 714 मिमी वर्षा दर्ज हुई
     
विदिशा, दिनांक 11 सितम्बर 2014, जिले में अब तक 766.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1443.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 858.6 मिमी, बासौदा मंे 707.2 मिमी, कुरवाई में 926.4 मिमी, सिरोंज में 639 मिमी, लटेरी मंे 904 मिमी, ग्यारसपुर में 720 मिमी, गुलाबगंज में 766 मिमी और नटेरन में 612 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 11 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 18.4 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा मंे 6 मिमी, बासौदा में 3.4 मिमी, कुरवाई में 57.6 मिमी, सिरोंज में 18 मिमी, लटेरी में 44 मिमी, ग्यारसपुर में 10 मिमी और नटेरन में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।

कोई टिप्पणी नहीं: