पत्रकारों की समस्याओं का शासनस्तर से होगा समाधान --रामपाल सिंह
- मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ जिला सम्मेलन
सीहोर। 11.09.2014, पत्रकारो ंने सदैव ही समाज हित में कार्य किया है। आज भी समाचारों के माध्यम से देष में जनमत तैयार होता है। प्रदेष मे पत्रकारों के हित के मुद्दे पर सरकार गंभीर है। पत्रकारों की समस्याओं का षासनस्तर से समाधान किया जाएगा। जिला मुख्यालय के पत्रकारो ंकी पत्रकार गृह निर्माण सोसायटी के मामले पर वह षासनस्तर से समीक्षा करवाऐगे। जिले के पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। यह विचार आज स्थानीय मोदी मांगलिक भवन के सभागार में आयोजित मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह ने व्यक्त किए। इस अवसर पर आगे उन्होने कहा कि जिले पत्रकारिता सदैव से ही सकारात्मक एवं रचनात्मक रही है। संघर्ष के दौर से ही हमने जिले के पत्रकारिता के तेवर देखें है। उन्होने इस मौके पर जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए प्रदीप सिंह चैहान को षुभकामनाॅए दी। इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए नवागत कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ने कहा कि पत्रकारिता से समाज में जागरूकता आती है। षासन और समाज के बीच पत्रकारिता ही सेतु का काम करती है। म0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया ने कहा कि प्रदेष में पत्रकारों के लिए संगठन सदैव बेहतर कार्य करता रहा है । सीहोर इकाई प्रदेष की सर्वाधिक सक्रिय इकाई है। उन्होने कहा कि जब से श्री रघुवर दयाल गोहिया को भोपाल संभाग का अध्यक्ष बनाया गया है तभी से उनके नेतृत्व में लगातार कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। समारोह को दबंग दुनिया के ग्रुप एडीटर गीत दीक्षित ,उपाध्यक्ष के0के0अग्निहोत्री ,महासचिव दिलीप भदौरिया ,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ,पुर्व नपाध्यक्ष राकेष राय तथा समाजसेवी डाॅ अषोक पटेल ,भाजपा जिलाघ्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ,समासेवी हरपाल ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले स्वागत भाषण में भोपाल संभाग के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि जिले की पत्रकारिता सदैव ही जनोन्मुखी रही है। मुख्यमंत्री और पत्रकारों के बीच राजस्व मंत्री सेतु का काम कर रहें हैं। बस आवष्कता इस बात कि है कि जिले के पत्रकारों की पत्रकार गृह निमाणर््ा सोसायटी के कार्य को मत्री जी अंजाम तक पहुॅचाए है। इस मौके पर म0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया ,जिले के नवागत कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे ,दबंग दुनिया के ग्रुप एडीटर गीत दीक्षित ,उपाध्यक्ष के0के0अग्निहोत्री ,महासचिव दिलीप भदौरिया ,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ,पूर्व नपाध्यक्ष राकेष राय तथा समाजसेवी डाॅ अषोक पटेल ,भाजपा जिलाघ्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी ,समासेवी हरपाल ठाकुर और भोपाल संभाग के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
किया दीप प्रज्जवलन
इससे पहले प्रारम्भ में मध्यप्रदेष श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप-प्रज्वलन किर जिला सम्मेलन का विधिवत् षुभारम्भ किया । अतिथियों को स्वागत बैज गौतम षाह ,नवेद जाफरी , ए0आर0षेख मुन्षी तथा संतोष सिंह ने लगाए । पुष्प-गुच्छ से स्वागत संभागीय अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया,जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ,महासचिव महेन्द्र ठाकुर ,वरिष्ठ पत्रकार कमलेष कटारे एवं राजकुमार गुप्ता , बलजीत ठाकुर , धर्मेन्द्र यादव ,इसरार खान,अनिल सक्सेना ,धर्मेन्द्र यादव,आष्टा से रऊफ खान, इछावर से मो0परवेज खान ,नसरूल्लागंज से धर्मेन्द्र खण्डेलवाल ,पुष्पा षर्मा आदि ने किया।
दादा दीक्षित का किया सम्मान
समारोेह में प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री रामपाल सिंह तथा अन्य अतिथियों ने बुजुर्ग पत्रकार ,कलाधर्मी एवं प्रेस फोटोग्राफर एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार ष्षरदा प्रसाद दीक्षित का ष्षाॅल -श्रीफल से सम्मान किया । एक प्रषस्ति भी उन्हे भेंट किया गया।
जिलाध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से
जिला सम्मेलन के पहले सत्र में जिले के सभी ब्लाकों से आए पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष पद पर प्रदीप चैहान को निर्वाचित किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत सभी ब्लाकों के पदाधिकारी तथा ब्लाक अध्यक्षों ने किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की घोषणा की । इसके साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने महेन्द्र ठाकुर को जिले का महासचिव नियुक्त किया।
कलेक्टर ने किया हेलीपैड का निरीक्षण
सीहोर, 11 सितम्बर,2014, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं केन्द्रीय विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के 15 सितम्बर को ग्राम सुड़ानिया आगमन को लेकर कलेक्टर डा. सुदाम खाड़े ने षाहगंज हायर सेकण्डरी मैदान पर हैलीपेड बनाने सबंधी तैयारी का जायजा लिया । कलेक्टर डा. खाड़े ने बताया कि विदेष मंत्री सुषमा स्वराज का कार्यक्रम तय हो गया है। स्थानीय पत्रकारों ने षाहगंज नगर में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ डा. रामाराव भौंसले ,एसडीएम श्री बृजेष सक्सेना, जनपद पंचायत सीइओ श्री नवल मीना, एस.डीओपी श्री रणविजय सिंह कुषवाह, लोक निर्माण विभाग के श्री अहिरवार, थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र सिंह परिहार उनके साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें