विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 सितम्बर)

मंथन निर्णयों का क्रियान्वयन करें अधिकारीगण-कलेक्टर 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मंथन के उपरांत लिए गए निर्णयो की संक्षिप्त जानकारियां कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिलाधिकारियों के साथ आज टीएल बैठक सांझा की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रकरण फील्ड स्तर पर लंबित ना रहें। ऐसे विभाग जिनके द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किए जाते है वे हितग्राहियों से मधुर भाषी व्यवहार अपनाएं। हितग्राहीमूलक को तीन श्रेणियों में क्रमशः व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामूहिक हितग्राहीमूलक में विभक्त किया गया है। पात्रता निर्धारण अनुसार प्रत्येक की पृथक-पृथक पंजी जनपद स्तर पर संधारित की जाए। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभ ले रहे हितग्राहियों की जानकारी  समग्र पोर्टल पर अनिवार्यतः अंकित की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं का सरल सहज भाषा में अथवा स्थानीय बोली में प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वयन कराने वाले विभाग विभागीय योजनाआंे की जानकारी पम्पलेट, फोल्डर के माध्यम से गांव-गांव पहुंचाना सुनिश्चिित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने मंथन में लिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलांे, आंगनबाडी केन्द्रों और पंचायत भवनों में बिजली कनेक्शन किया जाना है इसके लिए संबंधित विभाग कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने जिले में चिन्हित कुपोषित बच्चों की माॅनिटरिंग हर रोज करने और समग्र पोर्टल पर डाटा अंकित करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ऐसे बीपीएलधारी परिवार जो शासन की योजनाओं का लाभ लेने के उपरांत उनके जीवन स्तर में बदलाव आने के उपरांत पुनः सर्वे कार्य कर यह सुनिश्चित किया जाए की अमुक व्यक्ति बीपीएल सूची में की पात्रता रखता है कि नही। जिन बीपीएलधारियों द्वारा योजनाओं का लाभ लेने के उपरांत आर्थिक सबल हो जाने पर उनके नाम बीपीएल सूची से विलोपित किए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सुपात्र हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यतः को रेखाकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने एवं खण्ड स्तरीय कार्यालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कार्यालयों की पुताई कराए जाने पर जोर दिया। 

जप्त करने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने विदिशा नगर में बस स्टेण्ड परिसर में विगत कई वर्षो से खडे़ वाहनो खासकर ट्रको, बसों को जप्त करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए है। उन्होंने इस कार्य में पुलिस का सहयोग लेते हुए शीघ्र जप्त कर वाहनों की नीलामी कराए जाने की भी बात कही है। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

अध्यापक निलंबित के निर्देश

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने माध्यमिक शाला बडवासा के अध्यापक श्री शैलेन्द्र यादव को निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम बडवासा के प्राथमिक, माध्यमिक शाला में हुई फूडपायजनिंग की जांच बासौदा के अपर तहसीलदार द्वारा की गई है। जांच प्रतिवेदन में इस बात का उल्लेख है कि अध्यापक श्री यादव अनुपस्थित होने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। 

स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ संबंधितांे को मिले-कलेक्टर श्री ओझा, 
  • मातृ मृत्यु समीक्षा कार्यशाला सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सोमवार को किया गया था। जिसमंे  मातृ मृत्यु दर कम करने के उपायांे पर गहन विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो इसके लिए हर संभव प्रयासरत है। विभागीय अमले की क्रियान्वयन में महती भूमिका है। उन्होंने सभी प्रसव केन्द्रों को क्रियाशील बनाए रखने, संस्थागत प्रसव को बढाने और समाज मंे फैली विसंगतियों को दूर करने पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ एएनएम को मधुभाषी होने की आवश्यकता बताई। क्षेत्र मंे सतत भ्रमण करने तथा आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रांे में आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण करने के अलावा गंभीर बीमार मरीजों, बच्चों को समीप के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने के दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने की समझाईंश दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले मंे क्रियान्वित स्वास्थ्य सुविधाआंे की समुचित जानकारियां पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्रों में अंकित की जाए। बैठक में मौजूद नर्सिंग होम के संचालकों से उन्होंने कहा कि जिले में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं को माॅटिवेट करने हेतु खण्ड स्तरों पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। इससे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मातृ मृत्यु दर कम करने के उपायों को रेखांकित किया। उन्हांेने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं से अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भवती माताओं की समुचित जानकारियां संकलित कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराया जाए और आवश्यतानुसार दवाईयां मुहैया कराई जाए और अपने खण्ड चिकित्सक से समय-समय पर गर्भवती माताओं का परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करेें। कार्यशाला में मातृ मृत्यु रोकथाम के प्रमुख उपायों, रणनीति, ममता अभियान के उद्धेश्यों को भी रेखांकित किया गया।  कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की उप संचालक श्रीमती कीर्ति काले, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

निकाय कार्यो का जायजा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को विदिशा जिले के निकायांे में क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं के साथ-साथ अधोसंरचना मद से कराए जाने वाले कार्यो का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ के कक्ष में आहूत इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा समस्त निकायों के अधिकारी मौजूद थे। 

निर्वाचक नामावली
कलेक्टर श्री ओझा ने निकायों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली को निकाय कार्यालयों की दीवारों पर चस्पा कराए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी मतदाता का नाम शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्र में ना हो। 

सफाई अभियान
जिले की सभी निकायो एवं जनपदों में दो अक्टूबर को एक साथ सफाई अभियान का शुभांरभ होगा। इसके लिए पृथक-पृथक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि सफाई अभियान की शुरूआत स्थानीय बस स्टेण्ड, अस्पतालों से करें।। 

हितग्राहीमूलक योजना
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निकाय अंतर्गत जिन हितग्राहियांे को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किया गया है उनकी सूची संधारित की जाए और उनके नाम समग्र पोर्टल पर अंकित किए जाए। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्याे को समय सीमा में पूर्ण कराने के संबंध में दिए।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता सम्पन्न, खिलाडि़यों को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है

विदिशा जिले में 60वीं राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट एवं रोप स्किपिंग क्रीडा प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। लगातार चार दिन तक आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के दस संभागों के 80 खिलाडियों ने खेलो के माध्यम से अपना जोहर दिखलाया। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाडियों को समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है ताकि खिलाडी अपना नाम प्रदेश ही नही वरन देश, विदेशो में रोशन करंें। उन्होंने खेलो को जीवन का अतिमहत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा कि खेलो से जीवन में अनुशासन और शारीरिक स्वस्थता को बढ़ावा मिलता है। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने खेलो को बढावा देने के लिए खेल बजट में काफी वृद्धि की है वही खिलाडि़यांे के लिए अच्छे कोच के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त खेल सामग्री व मैदान भी तैयार किए जा रहे है। ताकि खिलाडी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करें। कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत श्री अरविन्द सिंह बघेल और श्री अनिल सोनकर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता आयोजन के पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। 60वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आयु वर्ग अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले संभाग इस प्रकार से है। बालिकाओ की 19 वर्ष आयु मंे क्रमशः इन्दौर, जबलपुर और रीवा संभाग जबकि उक्त आयु वर्ग मंे लड़कों की प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान रीवा संभाग ने द्वितीय ग्वालियर संभाग ने और तृतीय स्थान भोपाल संभाग ने प्राप्त किया है। रोप स्किपिंग प्रतियोगिता अंतर्गत 14 वर्षीय बालिका समूह में प्रथम स्थान जबलपुर संभाग और द्वितीय भोपाल संभाग ने, 17 और 19 वर्षीय आयु वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल संभाग ने और द्वितीय स्थान जबलपुर संभाग ने, 14 वर्षीय बालक समूह में प्रथम स्थान भोपाल ने और द्वितीय स्थान आदिवासी विकास संभाग ने, 17 वर्षीय आयु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल ने द्वितीय स्थान जबलपुर ने इसी प्रकार 19 वर्षीय बालक रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपाल संभाग ने और द्वितीय स्थान उज्जैन संभाग ने प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताओं, उप विजेताओं और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो के साथ-साथ उनके टीम मैनेजर को कप शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एसएसएल जैन काॅलेज में आयोजित किया गया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, टीमो के मैनेजर एवं खिलाड़ीगण मौजूद थे।

लोक कल्याण शिविर आज ग्राम झूकरजोगी में

लटेरी जनपद पंचायत के ग्राम झूकरजोगी में आज 30 सितम्बर मंगलवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन शाम पांच बजे से किया गया है कलेक्टर श्री ओझा ने इस लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। 

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना नटेरन में दर्ज एक अपराध प्रकरण का फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना नटेरन में दर्ज अपराध प्रकरण के फरार आरोपी घनश्याम पुत्र प्यारेलाल काछी निवासी ग्राम सिरसी थाना नटेरन की सूचना देने, गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

साढे आठ हजार से अधिक खसरा का वितरण

कृषि महोत्सव के तहत विदिशा तहसील अंतर्गत भ्रमण कर रहे क्रांति रथ के भ्रमणित ग्रामांे में राजस्व विभाग द्वारा खसरा एवं बी-1 निःशुल्क वितरण की कार्यवाही साथ-साथ क्रियान्वित की जा रही हैं। विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि शनिवार एवं रविवार को जिन छह ग्रामांे में क्रांति रथ भ्रमण किया है उन ग्रामों के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का में आठ हजार 570 खसरा और दो हजार 856 को बी-1 की नकल निःशुल्क वितरित की गई है। पटवारी हल्का 93- डंगरबाडा के अंतर्गत कुल दो गांव आते है इन ग्रामों में खसरा 1133 और बी-वन 345, पटवारी हल्का-94 सौंथर के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लोगो को खसरा 1309 और बी-वन 342, पटवारी हल्का-96 अंतर्गत खसरा 1520 एवं बी-वन 664, पटवारी हल्का-82 में खसरा-1283 और बी-वन 349 , पटवारी हल्का-81 में खसरा-1335 एवं बी-वन 453, पटवारी हल्का-79 अंतर्गत आने वाले ग्राम ठर्र में खसरा-1990 और बी-वन की नकल 703 को निःशुल्क वितरित की गई है।

उत्कृष्ट कार्यो से सम्मानित हुआ जिला

मानसिक बाधित निःशक्तजनों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं का विदिशा जिले में बेहतर क्रियान्वयन होने पर भारत सरकार (नेशनल ट्रस्ट) द्वारा पुरस्कृत किया गया है। यह पुरस्कार वर्ष 2013-14 में प्रथम स्थान हासिल करने पर सामाजिक न्याय विभाग को मिला है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में जिले को प्राप्त प्रशंसा पत्र एवं दस हजार रूपए का चेक सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे को प्रदाय किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: