जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
- वर्ष 2013-14 मे 568.39 लाख का लाभ अर्जित- श्री वसुनिया
झाबूआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 94 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में बैंक भवन पीलीकोठी मे आयोजित हुई । बैठक मे बैंक के समस्त सदस्य प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया । साधारण सभा मे मुख्य रूप से बैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया, उपाध्यक्ष भुपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण सर्व श्री मनोहरलाल सेठिया, मानसिंह मेडा, संजय श्रीवास, शांतिलाल बाबेल, श्रीमती धापू वसुनिया, विरसिंह वसुनिया प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार, नवीनचन्द्र बोडायता, कालुसिंह नलवाया सहित विभिन्न संस्थाओ केे बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित थे । सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी एवं संस्थाओं से आये बैंक प्रतिनिधियो द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । बैंक अध्यक्ष माननीय श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि बैंक के लाभ एवं अमानत में काफी वृद्धि हो रही है। सहकारी समितियो के माध्यम से किसानो को नकद व वस्तु ऋणएवं अन्य ऋणो के साथ-साथ खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है एवं 0 प्रतिषत ब्याज दर कृषि ऋण प्रदाय किया जा रहा है । साथ ही शत-प्रतिषत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य भी रखा गया है । बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया द्वारा बैंक की प्रगति पर प्रकाष डालते हुवे समस्त उपस्थित अतिथिगण, प्रतिनिधिगण एवं अमानतदारो, अंषधारियो, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, सहकारिता विभाग एवं अपैक्स बैंक के अधिकारियो का आभार प्रकट किया। साधारण सभा को बैंक संचालक श्री मनोहर सेठिया द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सदस्यों की बैंक के कार्य के प्रति संतुष्टि ही हमारा ध्येय है । बैंक की प्रगति मे हम पूर्ण तो नहीं किन्तु आंषिक रूप से जरूर सफल हुवे है ओर जो कमियां है उसे जल्दी ही पूर्ण करेगे जिससे बैंक दिनोदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो सके ।
साधारण सभा को प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार द्वारा संबोधित करते हुवे कहा कि सहकारिता क्षैत्र का मुलमंत्र ’’बिन सहकार नहीं उद्धार’’ है, जिस तर्ज पर बैंक द्वारा कार्य किया जा रहा है । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के बजट प्रस्तुतीकरण मे बहुत अच्छे कार्य एवं सर्वाधिक लाभ के लिये योग्य नेतृत्व बधाई के पात्र है । यह उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अच्छे कार्य के लिये प्रदेष स्तर पर माननीय मुख्यमंत्रीजी पुरूस्कृत कर चुके है । साधारण सभा मे बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री विजयसिंह कुर्मी द्वारा बैंक की वर्ष 2013-14 की वित्तीय स्थिति एवं उपलब्धियो की जानकारी से सभा मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया । बैंक ने वर्ष 2013-14 मे राशि रूपये 5 करोड 68 लाख का लाभ अर्जित किया गया है। वरिष्ठ महाप्रबंधक द्वारा बैंक के प्रस्तावित अनुमानित बजट एवं वार्षिक कार्यक्रम वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 एवं बैंक की तुलनात्मक स्थिति से अवगत कराया गया । साथ ही बैंक की प्रगतिषील अंषपूंजी,अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, कोर बैकिंग कार्य, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, आभूषण तारण ऋण, लाकर्स सुविधा, नवीन सदस्या वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, उच्च षिक्षा हेतु ऋण आदि प्रगति से अवगत कराया । बैठक मे काफी संख्या मे जिले की सहकारी संस्थाओ के बैंक प्रतिनिधीगण उपस्थित थे । संचालन श्रीमती सुषीला डामोर द्वारा किया गया ।
नवरात्री की पंचमी पर राजवाडा मित्र मंडल ने कराया नगर कन्याभोज
झाबुआ --- नवरात्री का पंाचवा दिन मां स्कंद माता के स्वरूप का होकर इस दिन कन्याओं को भोज कराने की प्राचीन धार्मिक परम्परा होकर मान्यता है कि स्वयं मां पार्वती जी बालिका स्वरूप में स्वयं पधारती है और यदि उन्हे सम्मानपूर्वक आदरभाव के साथ भोज कराया जावे तो जन्म जन्मांतर के पापों का हरण होता है और नवदुर्गा की अटूट कृपा बरसती है । इसी परम्परा के तहत सोमवार को राजवाडा मित्र मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार नवरात्री की पंचमी तिथि को नवदुर्गोत्सव के दौरान स्थानीय पैलेस गार्डन में नगर कन्या भोज का आयोजन प्रातः साढे दस बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया । समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया के सौजन्य से नवरात्री के पांचवें दिन आयोजित नगर कन्या भोज में नगर की सभी स्कूलों की कन्याओं के साथ ही निकटवर्ती गा्रमों एवं नगर की कन्याओं ने भाग लिया । श्री देवधर्मराज नव दुर्गा समिति राजवाडा मित्र मंडल के द्वारा प्रत्येक कन्या के पांव पखारे जाकर उन्हे सम्मानपूर्वक तिलक लगा कर तथा दक्षिणा भेट करकें भोजन करवाया गया । आज हुए कन्याभोज में 2000 के लगभग छोटी बालिकाओं ने कन्याभोज ग्रहण किया । कन्या भोज को सफल बनाने में निस्वास्र्थ भाव से देवेन्द्र चैहान, अजय सोनी, विमल कांठी, नीरजसिंह राठौर, भेरूलाल पोरवाल, रमेषचन्द्रषर्मा, जितेन्द्र पटेल, कल्याणसिह डामोर सहित बडी संख्या में लोगों ने इस आयोजन मेंअनुकरणीय योगदान दिया । राजवाडा मित्र मंडल के अजय सोनी के अनुसार अनुषासनबद्ध होकर छोटी छोटी कन्याओ ने पैलेस गार्डन में आकर भोजन प्रसादी ग्रहण की । बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया की ओर से आयोजित इस नगर कन्या भोज की नगर में प्रसंषा की जारही है ।
जहां विष्वास होता है, वही चमत्कार होते है- सौभाग्यसिंह चैहान
- षिरडी साई का 178 वां जन्म दिवस मनाया
झाबुआ ---- षिरडी साई बाबा षिव के अवतार है और आज भी उन्हे पूरे विष्व में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा जाता है । साई बाबा के जन्म के संबंध में किसी को भी जानकारी नही है हम तो केवल इतना भर जानते है कि वे सोलह साल की आयु में षिरडी में आये थे । किन्तु श्री सत्यसाई बाबा ने बताया था कि उनका पहला अवतार षिरडी के साईबाबा का जन्म 28 सितम्बर 1836 को पथरी नामक गा्रम में हुआ था ।उन्होने अपनी कर्मभूमि षिरडी को बनाई और 1918 में दषहरें के दिन बाबा ने महासमाधि ली । षिरडी साई बाबा एक महान चमत्कारिक अवतार रहे जहै, उनके दर पर जो भी कुछ भी आषा लेकर पहूंचा कभी निराष नही लौटा । षिरडी साई बाबा के जीवन का यदि अध्ययन करे तों हमे पता चलता है कि सादगी एवं आम लोगों के बीच रह कर उन्होने मानव धर्म के साथ ही सभी धर्मो के प्रति आदर करने का हमे सन्देष दिया है । अवतार चमत्कार क्यों करते है इस पर भी मनन किया जाना आवष्यक है । यदि आराध्य के प्रति पूरा विष्वास हो समर्पण हो तो वह एक चमत्कार के रूप में हमारे सामने आता है । षिरडी साई चरित्र में भी षिरडी बाबा के ढेरों चमत्कार का वर्णन भी हम यही प्रेरणा देता है कि जहां विष्वास होता है वहा मनोरथ सिद्धी का मार्ग प्रषस्त होता है। मानव ईष्वर से जुडा रहे इसीलिये अवतार अपने चमत्कार के माध्यम से मानव के जीवन को सदप्रेरणा देने का काम करते है । उक्त उदगार रविवार 28 सितम्बर को विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम में श्री षिरडी साई के जन्मोत्सव के अवसर पर सौभाग्यसिंह चैहान ने उपस्थित साई भक्तों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री चैहान ने कहा कि बाबा ने दो सन्देष दिये जिसमें अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा और जीवन में सबुरी रखना मुख्य है । यदि ये दोनों जीवन में आत्मसात करली जावे तो मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा रविवार को विवेकानंद कालोनी स्थित शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर भगवान षिरडी साई बाबा का 178 वां जन्म दिन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया। ओम प्रकाष नागर द्वारा भगवान की आकर्षक झांकी बनाई गई । इस अवसर पर सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें संतोष यावले ने रामकृष्ण प्रभू तू साई राम -साई राम भजन गया । वही श्रीमती कृष्णा चैहान, ओम नागर,ज्योति सोनी,ज्योति यावले, षिवकुमारी सोनी, मनोरमा यावले, नगीनलाल पंवार, गजानन यावले, पूर्णिमा खुषी यावले,षरद पंतोजी आदि ने भी सर्वधर्म, भजन प्रस्तुत किये । इस अवसर पर श्री सत्यसाई बाबा की अंगी भी दर्षनार्थ रखी गई । महामंगल आरती सौभाग्यसिंह चैहान ने उतारी इसके बाद भगवान के जन्म दिन पर जय जय कारों से पूरा सत्यधाम गंुज उठा । प्रसादी एवं विभूति वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कांग्रेस बापू एवं षास्त्री को स्मरण कर पुश्पांजलि अर्पित करेगी
झाबुआ--- देष की महान विभूति एवं अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न लालबहादूर ष्शास्त्री की जयन्ती समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला, ब्लाक एवं शहर कांग्रेस द्वारा आगामी 2 अक्टूम्बर गुरुवार को प्रातः 11 बजे पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुवे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मानसिंह मेडा एवं जिला महामंत्री जितेंद्र अग्निहोत्री एवं जिला प्रवक्ता श्री हर्श भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष व पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया प्रदेष कांग्रेस महामंत्री षातिलाल पडियार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह डाबडी,जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित पूर्व विधायकगण जनप्रतिनिधिगण जिला कांग्रेस,महिला कांग्रेस,ब्लाॅक कांग्रेस,शहर कांग्रेस , सेवादल ,युवक कांग्रेस,एनएसयूआई,किसान कांग्रेस एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच,तडवी,कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
रायल्टी की दरें निर्धारित
झाबुआ ---आकारीय पत्थर ग्रेनाइट डोलेराइट और अन्य आग्नेय तथा परिवर्तित चट्टानों जिनका उपयोग काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेक्स टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता हैं। उनकी दरे झाबुआ जिले के लिए निर्धारित करके मध्यप्रदेश राजपत्र 6 सितम्बर 2014 में प्रकाशित की गई है। जिसके अनुसार
1. क. काला रंग रूपये 2000/- प्रति घनमीटर,
ख. अन्य रंग रूपये 1000/- प्रति घनमीटर
2 क. संगमरमर जिसका उपयोग काटकर रूपये 1000/- प्रति घनमीटर और तराशकर विषिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेब्स,टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है।
ख. अन्य प्रयोजनो के लिए संगमरमर रूपये 500/- प्रति घनमीटर
3. फ्लेगस्टोन-प्राकृतिक परतदार पत्थर जिसका उपयोग फर्श तथा छत आदि के लिए किया जाता है।
क. काला रंग रूपये 500/- प्रति घनमीटर
ख. अन्य रंग रूपये 300/- प्रति घनमीटर
ग अन्य प्रयोजनो के लिए फ्लेगस्टोन रूपये 100/- प्रति घनमीटर
4. साधारण रेत बजरी रूपये 100/- प्रति घनमीटर
5. मुरूम रूपये 50/- प्रति घनमीटर
6. पत्थर
(क) बोल्डर रूपये 50/- प्रति घनमीटर
(ख) गिट्टी तथा रोड मेटल रूपये 100/-प्रति घनमीटर
(ग) परिष्कृत पत्थर खण्डा तथा ढोका रूपये 100/- प्रति घनमीटर
7. अन्य गौण खनिज रूपये 100/-प्रति घनमीटर प्रति हैक्टर प्रतिवर्ष अनिवार्य भाटक की दरे, रूपयो में
खनिज की श्रेणी उत्खनन उत्खनन उत्खनन पट्टे का पट्टे के पट्टे के प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष चतुर्थ वष तृतीय वर्ष और उससे तक आगे
1. आकारीय पत्थर ग्रेनाइट निरंक 30,000/- 40,000/-डोलेराइट और अन्य आग्नेय तथा परिवर्तित चट्टानें जिनका उपयोग काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,स्लेब्स, टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है।
2. संगमरमर जिसका उपयोग निरंक 30,000/- 40,000/-काटकर और तराशकर विशिष्ट आकार के ब्लाक्स,क्लेब्स, टाइल्स बनाने के प्रयोजन के लिए किया जाता है तथा अन्य प्रयोजनों के लिए संगमरमर,
3. चूना पत्थर जब उसका निरंक 30,000/- 40,000/-उपयोग भट्टो में जलाकर भवन सामग्री के रूप में उपयोग किये जाने वाले चूने के विनिर्माण के लिए किया जाए,
4. फ्लेगस्टोन-प्राकृतिक परतदार निरंक 30,000/- 40,000/-पत्थर जिसका उपयोग फर्श,आदि के लिए किया जाता है.
5. क्रेशर के लिए पत्थर निरंक 30,000/- 40,000/-
6. साधारण रेत, बजरी निरंक 30,000/- 40,000/-
7. मुरूम निरंक 30,000/- 40,000/-
8. भवन प्रयोजन के लिए पत्थर निरंक 30,000/- 40,000/-पत्थर तथा अन्य गौण खनिज
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
झाबुआ --- त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा विकासखण्ड वार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये है। जारी आदेशानुसार श्री दिनेशं सोनारतिया,प्रभारी तहसीलदार मेघनगर पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड मेघनगर, श्री नितीन चैहान, नायब तहसीलदार थांदला पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड थांदला, श्रीमति किरण गेहलोत नायब तहसीलदार झाबुआ पदेन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विकासखण्ड रामा नियुक्त किया गया है।
स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी होने की समीक्षा प्रतिदिन करे
- अवैध चिकित्सकों के विरूद्ध एफआईआर करवाये
झाबुआ ---एसडीएम डायवर्सन के प्रकरणों में प्राथमिकता से कार्यवाही करे एवं डायवर्सन शुल्क नियमानुसार जमा करवाये। सांसद एवं विधायक निधि के कार्य जल्द करवाये एक वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण करवाने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। पेटलावद में मलिन बस्ती योजनांतर्गत बने हुए आवासों का आवंटन 15 दिवस में करवाने के लिए एसडीएम पेटलावद को निर्देशित किया। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र जारी होने की प्रगति की समीक्षा करने, संकुल स्तर से शिक्षकों को वेतन पर्ची देने एवं आगामी 15 नवम्बर तक सभी शिक्षकों एवं शासकीय सेवको की सेवा पुस्तिकाएॅ पूर्ण करवा कर संकुल प्राचार्यो से तत्संबंधी प्रमाण-पत्र लेने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त दावों के प्रस्ताव को उप खण्ड स्तरीय समिति में समीक्षा कर के जिला स्तरीय समिति में प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 29 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी, सी एम हेल्पलाईन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजू एस सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
ड्रीप सामाग्री कोटेशन अनुसार नहीं मिली हो तो 30 सितम्बर तक शिकायत दर्ज करे
झाबुआ---वर्ष 2013-14 में नेशनल मिशन आॅन माइक्रो इरीगेशन योजना अन्तर्गत झाबुआ जिले में कुल 210 कृषकों को 296.30 हेक्टेयर में टपक सिंचाई संयंत्र संबंधित कृषक की पसंद अनुसार विभिन्न पंजीकृत कम्पनीयों के माध्यम से सीधे कृषकों को अनुदान पर ड्रीप सामग्री प्रदाय कर फीटिंग की गई थी। यदि किसी कृषक को ड्रीप सामग्री कोटेशन अनुसार नहीं मिली हो अथवा निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवत्ता की न हो या ड्रीप संयंत्र फीटिंग संबंधि कोई शिकायत हो तो कार्यालय सहायक संचालक उद्यान,सर्किट हाऊस के पास, काॅलेज रोड जिला झाबुआ में स्वयं उपस्थित होकर अथवा कार्यालय के दुरभाष नम्बर 07392-244294 पर दिनांक 30 सितम्बर 14 तक कार्यालय समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5ः30 तक शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके पश्चात शिकायत विचारणीय न होकर संबंधित कम्पनियों की रोकी गई 10 प्रतिशत धनराशि प्रदाय कर दी जावेगी।
व्यावसायिक शिक्षक के लिए 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
झाबुआ---शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. झाबुआ में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वी के छात्रों हेतु सिक्योरिटी एवं आई.टी.ई.एस.सेक्टर ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। इस हेतु कानट्रेक्ट पर अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक की सेवाऐ ली जाना है जिसकी शैक्षणिक योग्यता अनुभव तथा आयु सीमा एजूकेशन पोर्टल के सी.पी.आई. आपशन पर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। योग्य उम्मीदवार 08 अक्टूबर 2014 तक शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ के प्राचार्य को अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन कर सकते है। चयन उपरान्त उक्त शिक्षक को रूपये 10,000/- दस हजार मानदेय प्रति माह दिया जावेगा।
कृषि उपज मण्डी उप निर्वाचन के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
झाबुआ ---जिला झाबुआ की कृषि उपज मण्डी पेटलावद के वार्ड क्र. 5 के कृषक सदस्य के उप निर्वाचन करवाये जाना है। पेटलावद कृषि उपज मण्डी के वार्ड क्र.05 की मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया।
कृषि महोत्सव के दौरान 27 सितम्बर को 2297, एवं 28 सितमब्र को 1923 कृषक लाभान्वित
झाबुआ ---जिले में 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। विगत 27 सितम्बर को परवट तलावली,बाटियाबयडि, मुण्डत,नारंदा, पाडलघाटी, बुधाशाला, सुरडिया, कुन्दनपुर, सुजापुरा, ग्वालरूण्डी, बोयडी, खेरिया, दुलाखेडी, पेटलावद, रंभापरु, झारकी टोडी एवं पिलोदा बडा के लगभग 2297 तथा 28 सितम्बर को नवागांव, डुंगरालालू, एवं बाटियाबयडी, डोकरवानी, काकडकुआ एवं सुरीनाला लम्बेला, रेतालुंजा एवं नागनखेडी पुंजा गुलरीपाडा, सागवा पाटडी रूपगढ, मातापाडा एवं अन्तखेडी, काजली डुगरी, रूपाखेडा एवं बिसलपुर के 1923 किसानो को लाभान्वित किया गया एवं खेती संबंधी तकनीकि जानकारी दी गई। ग्राम दुलाखेडी एवं धामनी बडी में बलराम तालाब का भी शुभारंभ किया गया। यह रथ आगामी 30 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के नरवलिया, झरनिया एवं ढेबर बडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम ढेबरबडी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम भांडनकुआ, आमलीपाडा एवं झारी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झीरी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम बुचाडुगरी माण्डली लालजी एवं माण्डली नाथू में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माण्डली नाथू में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम खेरियापाडा, जूनाखवास एवं खवासा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खवासा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम बडी देहण्डी, टेमरिया एवं बामनिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बामनिया में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम रामपुरा, नवापाडा एवं माण्डली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माण्डली में रात्रि विश्राम करेगा।
रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है।
प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है।
राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है।
अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है एवं पशुओ का उपचार किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
घर मे घूसकर की चोरी
झाबूआ---फरियादी बाबुलाल पिता कालुजी डामोर, उम्र 50 वर्ष निवासी ऋतुराज काॅलोनी थांदला ने बताया कि अज्ञात-03 आरोपियों के द्वारा उसके घर की सांकल खोलकर अंदर घुसकर उसकी लडकी मीना को डराकर चांदी की पायजेब 100 ग्राम व नथनी 01 सोने की व टाप्स सोने के 05 ग्राम सोने के कुल किमती 8,000/-रूपये का उतरवा लिये, उसके व पत्नी चमेली के विरोध करने पर उसके सिर में लडकी से, पत्नी चमेली को मुक्के से नाक पर चोंट पहुचाकर उक्त मश्रुका लेकर भाग गये। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 458/14, धारा 382 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पान कि गूमटी का ताला तोडा
झाबूआ--- फरियादी जितेन्द्र पिता नन्दलाल बारिया, उम्र 28 वर्ष, निवासी सीतला माता रोड मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश उसकी पान की गुमटी का ताला तोडकर उसमें रखे गुटखा पाउज, विमल, पूना बीडी आदि सामान चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 193/14, धारा 461 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह आरोपी अमरू पिता धुमसिंह परमार, निवासी खेड़ा के खेत में घास काटने गई थी। घास काट रही थी कि आरोपी आया व बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर काकी देमाबाई आ गई। उसको देखकर आरोपी भाग गया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 343/2014, धारा 354-क भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पिकअप कि टक्क्र से मौत
झाबूआ--रतन पिता तलीया भूरिया, उम्र 25 वर्ष निवासी वडलीपाडा ने बताया कि दिवान पिता मन्ना भूरिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी वडलीपाडा गाय बछडे लेकर काकनवानी हाट में बेचने के लिये जा रहे थे कि सामने से पिक अप जीप के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मार दी, जिससे दिवान की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 33/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फांसी लगाकर कि आत्महत्या
झाबूआ---रूमाल पिता कसू चरपोटा, निवासी झापादरा ने बताया कि मृतक आनंद पिता रूमाल चरपोटा, उम्र 30 वर्ष, निवासी झापादरा बैगलोर में काम करता था। संत माईकल का त्योहार होने से कल घर आया था। रात में वापिस घर नहीं आया। सुबह उठकर देखा तो नीम के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना काकनवानी में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें