नालंदा विश्वविद्यालय के शुरू होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को विक्रमशिला विश्वविद्यालय को फिर से शुरू कराने की घोषणा की है। भागलपुर की यात्रा के दौरान मांझी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय की तरह ही हम विक्रमशिला विश्वविद्यालय को फिर से शुरू करने का प्रयास करेंगे।"
उन्होंने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय की ही तरह विक्रमशिला विश्वविद्यालय को शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।" मांझी ने कहा कि इस पर विचार के लिए जल्द ही विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्राचीन भारत में विक्रमशिला विश्वविद्यालय बौद्ध शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र था। भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल स्थित अंतिचक गांव के निकट विश्वविद्यालय का जीर्ण-शीर्ण अवशेष वर्षो से उपेक्षित है। विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना पाल राजवंश के राजा धर्मपाल ने आठवीं शताब्दी के अंत में और नवीं शताब्दी की शुरुआत में की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें