कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का अरोप में कर्नाटक की राजधानी की एक अदालत ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार में रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौड़ा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कार्तिक की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) टी.आर. सुरेश ने बताया, "मैत्रेयी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूछताछ के लिए कार्तिक को 29 अगस्त से कई बार बुलाया गया, लेकिन हमारे जांच दल के समक्ष वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद आठवें अतिरिक्त महानगर दंडाधिकारी ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।"
बेंगलुरू और राज्य के अन्य हिस्सों में कार्तिक की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की गई हैं तथा गोवा और केरल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पुलिस की एक टीम कोडागू जिले के मादिकेरी के लिए रवाना हुई है, क्योंकि यहां कार्तिक को 27 अगस्त को देखा गया था। इसके बाद उन्हें मैंगलोर में देखा गया। सुरेश ने कहा, "गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए कार्तिक की हिरासत की मांग की जाएगी। 27 अगस्त को मैत्रेयी की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 376 (दुष्कर्म) और 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया गया है।" वहीं कार्तिक के वकील ने कहा, "सत्र अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई अभी बाकी है।"
अदालत ने आर.टी.नगर थाने को नोटिस जारी कर पूछा है कि कार्तिक को अग्रिम जमानत देने पर उन्हें कोई आपत्ति तो नहीं है? थाने के निरीक्षक एस.रघुपति ने कहा, "हमने अग्रिम जमानत का विरोध किया है, क्योंकि कार्तिक ने जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के हमारे नोटिस और सम्मन का कोई जवाब नहीं दिया है।" केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि यह सब उनकी राजनीतिक छवि को खराब करने की एक साजिश है। उन्होंने कहा कि यह सब उनके प्रतिद्वंद्वियों की करामात है, क्योंकि पीड़िता ने बाद में दावा किया था कि वह दो-तीन साल पहले कांग्रेस में शामिल हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि कन्नड़ अभिनेत्री को जब पता चला कि कार्तिक गौड़ा की सगाई किसी अन्य लड़की से हुई है, तब उन्होंने कार्तिक पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। उनका दावा है कि कार्तिक ने उनके साथ मैंगलोर में शादी की थी। जांच दल मैत्रेयी से 28 से 30 के बीच पूछताछ कर चुका है और बयान दर्ज करने के साथ ही तस्वीरें, आवाजों की रिकार्डिग व संबंधित दस्तावेज एकत्र कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें