केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल सकती है। जेटली को मधुमेह के इलाज के लिए रविवार को दक्षिणी दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से एम्स में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें अगले कुछ दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, "जेटली की हालत में सुधार हो रहा है। बुधवार तक उन्हें छुट्टी दिए जाने की प्रबल संभावना है।"
उन्होंने कहा कि जेटली को एम्स के कार्डियोथोराकिक तथा न्यूरोसाइंसेज सेंटर में रखा गया है। जेटली इससे पहले लैप्रोस्कोपिक पद्धति से मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मधुमेह का इलाज करा चुके हैं। वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, "वरिष्ठ चिकित्सक बलराम ऐरान के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम जेटली के स्वास्थ्य पर करीब से नजर बनाए हुए है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें