तमिलनाडु के वित्त मंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक पनीरसेल्वम (63) को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दिए जाने पर रविवार शाम सर्वसम्मति बनी थी। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में निचली अदालत द्वारा जे.जयललिता को दोषी ठहराए जाने और उन्हें चार साल कैद की सजा सुनाए जाने के बाद उनका स्थान लिया है। एआईएडीएमके के कई नेता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद थे। थेनी जिले के कृषक पनीरसेल्वम जयललिता के करीबियों में जाने जाते हैं।
उन्होंने 1996 में राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और वह स्थानीय निकाय के प्रमुख बने थे। 2001 में पेरियाकुलम से विधायक निर्वाचित हुए और लोक निर्माण विभाग मंत्री बनाए गए। पनीरसेल्वम और एआईएडीएमके के कुछ सदस्यों ने रविवार सुबह बेंगलुरू केंद्रीय कारा में जयललिता से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने शनिवार को जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चार साल कारावास की सजा सुनाई थी और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था। यह मामला उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल (1991-96) का है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें