बिहार : फोन रिसीव न करने पर बीवी को दिया तलाक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 8 सितंबर 2014

बिहार : फोन रिसीव न करने पर बीवी को दिया तलाक


talaq
आपने तलाक की कई वजहें सुनी होंगी मगर एक अजीब वाकया सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी बीवी को महज इस वजह से तलाक दे दिया कि वह अपने शौहर का फोन रिसीव नहीं कर सकी। बिहार के गोपालगंज जिले के चौरांव गांव की रहने वाली फरीदा खातून को उसके पति ने तलाक दे दिया है। फरीदा ने इंसाफ के लिए अब पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, थावे थाना क्षेत्र के चौरांव गांव निवासी फरीदा खातून का निकाह सीवान जिले के गोरियाकोठी के मुस्तफाबाद गांव निवासी सन्नाउल्लाह के साथ 22 अप्रैल 2013 को हुआ था। निकाह के बाद फरीदा पति के साथ सुसराल चली गई। 

दो महीना साथ गुजारने के बाद उसका पति रोजगार के लिए हैदराबाद चला गया। कुछ दिनों पूर्व फरीदा के मायके में किसी की शादी होने वाली थी, जिसमें शरीक हाने के लिए फरीदा मायके आ गई। जिस वक्त निकाह का जश्न चल रहा था, उसी दौरान सन्नाउल्लाह ने फरीदा को फोन किया। व्यस्तता के कारण फरीदा अपने पति का कॉल रिसीव नहीं कर पाई। रात में जब पत्नी ने पति का मिसकॉल देखा, तब उसने पति को कॉल किया, लेकिन पति ने फोन रिसीव नहीं किया। रंजिश में कुछ दिनों बाद उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। 

गोपालगंज महिला थाना की प्रभारी सरिता कुमारी ने सोमवार को बताया कि महिला हेल्पलाइन कोषांग में फरीदा ने इसकी शिकायत की। सुनवाई के दौरान फरीदा का आरोप सही पाया गया तथा पति सन्नाउल्लाह को समझाने के प्रयास किए गए, मर वह मानने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाद फरीदा ने शनिवार को महिला थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की तस्दीक कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: