उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार सुबह भारतीय थल सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में मरने वालों में सेना के दो पायलट और एक इंजीनियर हैं.
हेलिकॉप्टर ने बरेली एयरबेस से उड़ान भरी थी. दुर्घटना सुबह भारतीय समयानुसार क़रीब पौने आठ बजे हुई. सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, '' दुर्घटना आज सुबह हुई और इसमें तीन अधिकारियों की मौत हो गई.''
हेलिकॉप्टर अपनी रूटीन उड़ान पर था. हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के बाद ही लड़खड़ाने लगा. इसके बाद उसमें आग लग गई और वह हवाई अड्डे पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें