पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगों को कुचल दिया। इसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, महावीर कैंसर संस्थान के समीप एक अनियंत्रित इंडिका कार ने सुबह सड़क पर खड़े आठ लोगों को कुचल दिया।
इसमें एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार पर सवार एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कार को कब्जे में ले लिया है। इधर, घटना से गुस्से में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 को जाम कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी के पहुंचने पर लोगों को जाम स्थल से हटाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें