दिल्ली किराया कानून के खिलाफ एक बार फिर व्यापारी लामबंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

दिल्ली किराया कानून के खिलाफ एक बार फिर व्यापारी लामबंद

  • 7 अक्टूबर को जंतर मंतर पर करेंगे व्यापारी सम्मेलन

himachal ciat news
दिल्ली किराया कानून गत दो दशकों से लगातार विवाद में रहा है और अब एक बार फिर दिल्ली के व्यापारी इसके खिलाफ लामबंद हो गए हैं क्योंकि इस कानून के चलते आये दिन व्यापारियों को अपनी जमी जमाई दुकानों से बेदखल होना पड़ रहा है जिससे दिल्ली के व्यापारियों में बेहद तनाव का माहौल पनप रहा है ! दिल्ली के करीब 5 लाख व्यापारी और अपनी रोजी रोटी के लिए उन पर आश्रित लगभग 20 लाख लोग इस कानून सीधे प्रभावित हो रहे हैं ! इस कानून की मार न केवल व्यापारियों बल्कि उन लाखों लोगों पर भी पड़ेगी जो किराये की सम्पत्तियों में रह रहे हैं ! व्यापारियों ने इस मामले में केंद्र सरकार के सीधे दखल देने की मांग की है और जल्द ही व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू से मिलेगा ! इसी बीच आगामी 7 अक्टूबर को जंतर मंतर  पर व्यापारी अपने मुद्दों को लेकर जंतर मंतर पर एक सम्मेलन भी करेंगे !

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दिल्ली चैप्टर द्वारा आज नई दिल्ली में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश खन्ना ने कहा की जिस समय व्यापारियों ने दुकानें किराये पर ली थी उस समय माकन मालिकों को संपत्ति की कुल कीमत के रूप में राशि दी थी जिसे पगड़ी कहा गया क्योंकि उस समय के कानून के अनुसार माकन मालिक अपनी संपत्ति को बेच नहीं सकते थे और न ही बंटवारा कर सकते इसीलिए उस संपत्ति का किराया बहुत ही मामूली रखा गया ! मकान मालिकों ने पगड़ी से प्राप्त राशि से और संपत्तियां खरीदी और इस तरह बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ कमाया !

संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता श्री नरेंद्र मदान, श्री विजय पाल, श्री अतुल भार्गव, श्री देव राज बवेजा, श्री नरेश सांभर, श्री नरेश चावला, श्री सुशील गोयल, श्री सतेंद्र वाधवा, श्री मुरली मणि, श्री जे.पी.जिंदल, श्री सतेन्द्र जैन, श्री राजकुमार बिंदल, श्री सत्य भूषण जैन, श्री संजीव गुप्ता, श्री विनोद मिढ़ा आदि मौजूद थे !

वर्ष 1992 में सरकार द्वारा नेशनल हाउसिंग पालिसी लागू की गयी और मकान मालिकों ने भविष्य में हाउसिंग की बढ़ने वाली मांग को देखते हुए और उनसे लाभ कमाने की खातिर काफी संपत्तियां खरीदी ! वोहरा कमेटी की रिपोर्ट में इस तथ्य का काफी जिक्र भी किया गया है ! दिल्ली किराया कानून 1995 के कुछ प्रावधानों से मकान मालिकों को संपत्तियां खाली करना आसान हो गया और इसीलिए उस समय दिल्ली के व्यापारियों और किरायेदारों ने इसका जबरदस्त विरोध किया. यह बेहद अजीब बात है की वर्ष 2008 तक किसी मकान मालिक की कोई वास्तविक जरूरत नहीं थी लेकिन वर्ष 2008 से अचानक मकान मालिकों की वास्तविक जरूरत पैदा हो गयी और उसके आधार पर किराये की दुकानों को खली कराने के मुकदमें दाखिल किये जाने लगे ! इस से साफ़ पता चलता है की संपत्ति की बढ़ती कीमतों को देख कर ही जमे जमाये दुकानदारों को उनकी दुकाओनों से बेदखल किया जा रहा है !

दिल्ली में लगातार आये दिन मकान मालिक अपनी वास्तविक जरूरत के आधार पर किराये पर चल रही दुकानों को खाली करा रहे हैं ! व्यापारी नेताओं ने कहा की न्याय के प्राकृतिक सिद्धांत के अनुसार वास्तविक जरूरत में दोनों पक्षों को प्रत्येक केस के आधार पर देखा जाना चाहिए ! एक तरफ़ा वास्तविक जरूरत का लाभ केवल मकान मालिकों को मिल रहा है इस से व्यापारियों के अधिकार का हनन हो रहा है ! वास्तविक जरूरत के आधार पर खाली हो रही दुकानों को अक्सर मकान मालिक बिल्डर से मिलकर नए काम्प्लेक्स में परिवर्तित कर या तो बेच रहे हैं या फिर दोबारा किराये पर दे रहे हैं, यह किसी वास्तविक जरूरत है ? व्यापारी नेताओं ने कहा की उच्चतम न्यायलय की एक 5 सदस्यीय पीठ ने ज्ञान देवी के मामले में व्यावसायिक और रिहायशी सम्पत्तियों के अंतर को मान्य किया था लेकिन दुकानदारों को दुकानों से बेदखल करने में मकान मालिक उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय की अनदेखी कर रहे हैं !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की आजादी के बाद से लेकर वर्ष 1980 तक दिल्ली में व्यापारिक बाजार काफी कम थे ! दिल्ली में व्यापार बढ़ाने की दृष्टि से व्यापारियों ने उस समय पगड़ी देकर किराये पर दुकानें लेकर दिल्ली के अलग अलग भागों में अपनी मेहनत और अपने पैसे से दुकाने चलायीं और मार्किट बनी जिस के कारण ही उस जगह की गुडविल भी बनी और सम्पत्तियों की कीमतें बढ़ने लगी ! वर्ष 2007 में सीलिंग के मामले में उच्चतम न्यायलय में चल रहे एक मामले में शहरी विकास सचिव ने एक हलफनामा दाखिल कर इस बात को स्वीकार किया की गत चार दशकों में सरकारी एजेंसियां दिल्ली में कुल 16 प्रतिशत व्यावसायिक क्षेत्र ही विकसित कर पाईं ! इस से यह स्पष्ट है की बाकी 84  % व्यावसायिक क्षेत्र व्यापारियों ने अपनी मेहनत से दिल्ली में विकसित किया और अब दिल्ली के व्यापारियों को दुकाने खाली करने को कहा जा रहा है ! इस से न केवल व्यापरियों बल्कि उन पर आश्रित कर्मचारियों की रोजी रोटी के लिए भी नेक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है !

दिल्ली में किराया कानून से लगभग 5  लाख व्यापारी प्रभावित होंगे जिनमें मोटे तौर पर 1 .5  लाख व्यापारी शहरी क्षेत्र में, 75 हजार कमला नगर और उत्तरी दिल्ली में , 1 लाख पश्चिमी दिल्ली में, 50 हजार दक्षिणी दिल्ली में, 50 हजार मध्य दिल्ली में और लगभग 1 लाख यमुना पार में हैं जिनके सर पर किराये की दुकानें खाली करने के तलवार लटक रही है !

श्री खण्डेलवाल और श्री खन्ना ने केंद्रीय सरकार से मांग की है की इस मामले में 1 जनवरी 1996 को कट ऑफ़ डेट घोषित किया जाए जिससे पगड़ी देकर ली गयी दुकानों को बचाया जा सके ! इस प्रकार की कट ऑफ़ डेट पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के किराया कानून में पहले से ही है ! जब देश के अन्य राज्यों में यह प्रावधान है तो दिल्ली में भी इस प्रावधान को लागू किया जाये!  

कोई टिप्पणी नहीं: