संसद दिलीपसिंह भूरिया ने बसस्टेंड पर किया स्वच्छता अभियान का षुभारंभ
- नगर के पांच स्कूलों के 750 से अधिक बच्चों ने बस स्टेंड की सामुहिक सफाई की
- विधायक ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
झाबुआ ---षहर को आदर्ष नगर बनाने के लिये आज हम सभी ने संकल्प लिया है उसे पूरा करते हुए झाबुआ को एक स्वच्छ नगर एवं स्वस्थ नगर की संकल्पना को साकार करने में लिये अपनी भूमिका का निर्वाह करना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान भी पूरे देष को स्वच्छ बनाने का जो जिम्मा उठाया है, उसे वास्तविकता के धरातल पर हम सभी सहभागीय होकर पूरा करेगें । अमेरिका की तरह ही भारत भी स्वच्छ एवं संुदर बने इसके लिये हमे दृढ संकल्पित होकर कार्य करना है । उक्त बात बुधवार को स्थानीय बस स्टेंड पर स्कूली बच्चों द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में अपार जनसमुदाय एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए रतलाम-झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने कही । बुधवार को नगर की 5 शैक्षणिक संस्थाओं शारदा विद्या मंदिर, केषव विद्या पीठ, षारदा विद्या मंदिर हिन्दी माध्यम,केषव इंटरनेषनल स्कूल एवं पदम कालेज आफ आफ एज्यूकेषन के करीब 750 से अधिक छात्र छात्राओं एवं षिक्षकों ने स्थानीय बस स्टेंड पर प्रधानमंत्री की मंषानुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में साफ सफाई करने का अभियान उत्साह के साथ प्रातः 9 बजे से साढे ग्यारह बजे तक चलाया । कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सभी उपस्थित को यह शपथ दिलाई कि मैं षपथ लेता हूं कि मै अपने घर, आंगन, आसपास सार्वजनिक स्थान एवं शहर को स्वच्छ सुन्दर तथा अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये वचन बद्ध हूं । सांसद सहित सभी बच्चों, स्कूल के षिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों ने हाथ उठाकर इस संकल्प को दुहराया । स्वयं सांसद दिलीपसिंह भूरिया एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल ने हाथ में पोछा लेकर बसस्टेंड भवन को साफ किया तथा दुसरों के लियेअनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया । नगर की इन चार शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चें स्कूल वार चार बसस्टेंड क्षेत्र में चार झोन में विभक्त हुए और नागरिक बैंक जनपद पंचायत से लेकर बसस्टेंड एवं पूरे अंचल में झाडू लगा कर तथा कचरा गाडियों में कचरा एकत्रित करके नगरवासियों को एक संदेष दिया कि स्वच्छता होगी तो बीमारिया पास नही आवेगी । स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में बैनर्स एवं स्वच्छता संबंधित तख्तिया लिये हुए थे जिसमे ंपर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता के संदेष अंकित थे । स्कूल संचालक ओम प्रकाष शर्मा ने इस अवसर पर नगर की स्वच्छता के लिये बसस्टेंड के चयन एवं सामुदाियक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर भाजपा गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा के अलावा ओम प्रकाष शर्मा, श्रीमती किरण शर्मा, सहित बडी संख्यामें नगरवासी उपस्थित थे । शारदा विद्या मंदिर की प्राचार्या मीना शुक्ला एवं रतीष रामनाथ, केषव विद्या पीठ की प्राचार्य श्रीमती वंदना नायर, केषव इण्टरनेषनल की प्राचार्या अम्किा टवली, शारदा विद्या मंदिर हायर सकेंडरीहिन्दी माध्यम के प्राचार्य सुरेष दुबे एवं राकेष शाह तािा पदम कालेज आफ एज्यूकेषन के धर्मेन्द्र सोंलकी के मार्गदर्षन में स्कूली बच्चों ने बसस्टेंड पर साफ सफाई करने के साथ ही ठेलों एवं दुकानदारों को स्वच्छता रखने, आस पास के परिवेष को गंदा नही होने देने, पर्यावरण की दृष्टि से डिस्पोजल गिलास का उपयोग नही करने, केलों के छिलके एक ही स्थान पर एकत्रित कर उसे निर्धारित स्थान पर डालने आदि के बारे में जनजागृति के माध्यम सके समझाईष दी । कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र नायक ने किया । आभार प्रदर्षन श्रीमती किरणषर्मा ने व्यक्त किया ।
महिला नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक साधारण सभा संपन्न
झाबुआ --- श्री वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिला झाबुआ म.प्र. की 13 वीं वार्षिक आमसभा 30 सितम्बर मंगलवार को दोपहर 1.बजे बैंेेक के पास, मोगली गार्डन कालेज रोड़ झाबुआ में आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि कल्पना भूरिया, संस्थापिका अध्यक्ष एवं संचालक एवं श्रीमती कल्पना सकलेचा उपाध्यक्ष विशेष अतिथि,श्रीमती राजकुमारी देशलहरा, श्रीमती रोचना खण्डेलवाल, श्रीमती श्रीमती भावना वाणी,एंव संचालक मण्डल द्वारा सम्पादित की गई। जिसमें प्रगति प्रतिवेदन का वाचन बैंक प्रबंधक व्ही.एस.चैहान द्वारा किया गया । बैंक के अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया ने बैंक में महिलाओं को दी जाने वाली नवीन सुविधाओं के बारे में बताया गया एवं बैंक के वित्तिय वर्ष 2013-14 में बैंक कोे आडिट में ’’अ’’ वर्ग प्राप्त हुआ है । बैंक द्वारा अमानतों एंव ऋण वितरण के क्षेत्र में गतवर्ष से अधिक प्रगति की है । बैंक का व्यवसाय गतवर्ष केी तुलना में चालु वर्ष में 1 करोड 50 लाख कि वृद्धि हुई है । बैंक अमानतदारों को अन्य बैंकों की तुलना में अध्ंिाक ब्याज दे रही है।कार्यक्रम का संचालन के.के मालवीय द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन नेहा बैरागी, द्वारा माना ।
आहार विचार व भवना शूद्ध हो तभी आराधना सफल होती हे : -मूनि पियूष विजय म सा
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ मे मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने प्रवचन देते हुऐ कहा कि उपधान तप की आराधना में हर कार्य एवं धर्म क्रियाओं में जयणा का पालन करना चाहिये । आहार शुद्धि, विचार शुद्धि, भावों की शुद्धि के साथ आराधना करने से आराधक को सफलता प्रदान होती है । व्यक्ति को जब ज्ञान और धर्म बिना द्रव्य के मिलता है तो व्यक्ति उसकी कीमत नही करता है । आज यहा से बिना मुल्य के एक पुस्तक का वितरण हो तो व्यक्ति पांच लेने की अपेक्षा रखता है यदि इस पुस्तक का मुल्य रख दिया जाय तो व्यक्ति ज्ञान की आसतना का बहाना बना कर पुस्तक लेने से कतराता है । हमें जो धर्म बिना द्रव्य के प्राप्त हो रहा है हम उसकी किमत नही समझ पा रहे है और बिना द्रव्य के मिलने वाले ज्ञान की किमत भी नही समझ पा रहे है । व्यक्ति अधिक धन संग्रह करने की प्रवृति को नही छोड़ पा रहा है । आज व्यक्ति भौतिक सुख साधनों के आधीन हो चूका है । पहले महिलाऐं घर के सारे काम अपने हाथों से करती थी पर अब मशीनों से काम होता है इसी वजह से हमारा शारीरिक विकास होने के स्थान पर विनाश होने लगा है, व्यक्ति के हाथ पैर जाम होने लग गये है, हमारी मनोवृति बदलती जा रही है । पहले हम घर में खाते थे और शौच के लिये बाहर जाते थे अब हम बाहर होटलों में खाते है और शौच के लिये घर में आते है परिस्थियां विपरीत हो चूकी है । पहले मां बच्चे के लिये घर में भोजन बनाती थी उससे बच्चे में संस्कारों का बीजारोपण होता था उसका स्थान अब नौकरानीयों ने ले लिया है । हमारा भोजन पवित्र नहीं हुआ तो हमारे विचार पवित्र कैसे होगें । मां के हाथों से बना भोजन अमृत तुल्य होता है क्योंकि उसमें मां अपने बच्चे के लिये प्रेम, वात्सल्य रखकर भोजन को पकाती है । नौकरानी के हाथों बने भोजन में बच्चे को संस्कार कहा से मिल पायेगें । नौकरानी तो सिर्फ अपना कर्तव्य पूर्ण करने के भावों से भोजन पकाती है । क्षण मात्र के क्रोध से करोड़ों वर्षो की साधना भी अपना स्थान छोड़ देती है । श्री मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन चल रहा है पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । उपधान तप में द्वितीय प्रवेश के पश्चात् 300 से अधिक आराधक तप आराधना में जुड़े गये है इसके साथ ही आज से आरम्भ हुई शाश्वत नवपद ओलीजी आराधना में 200 से अधिक आराधक शामिल हुऐ । इसकी पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । आसोज सुदी पूनम को प.पू. सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वरक्षाश्री जी म.सा. की बड़ी दीक्षा विधि सम्पन्न होगी । शरद पूर्णिमा 8 अक्टूबर को प.पू. प्रशांतमूर्ति श्री मोहनखेड़ा तीर्थोद्धारक गुरुदेव श्री मद्विजय विद्याचन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. का स्मृति दिवस प्रसंग पर गुणानुवाद सभा, जीवदया यात्रा, अनुकंपादान, राजगढ़ नगर व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के समस्त स्कूलों, कालेजों के बच्चों का भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है
कृषि महोत्सव के दौरान 30 सितम्बर को 1960 किसान लाभान्वित
झाबुआ ---जिले में 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। विगत 30 सितम्बर को जिले कें 1960 किसानो को हितलाभ वितरित किया गया। यह रथ आगामी 2 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के बरोड, खेडी, बिसोलीं में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बिसोली में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम सेमलघाटा, दुधी एवं उमरकोट में भ्रमण करेगा एवं ग्राम उमरकोट में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम कंजावानी खास, कंजावानी मिर्चा एवं छागोला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम छागोला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम रन्नी, नोगांवा नगला एवं सेमलिया नारेला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम नारेला में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम मुलथानिया,केशरपुरा एवं गोदडिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गोदडिया मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम मदरानी, अगासिया, तोरनिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम तोरनिया में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार यह रथ आगामी 3 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के कल्याणपुरा, बरखेडा, एवं लोहारिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम लोहारिया में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा, पिपली एवं माछलिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम माछलिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम खेरमाल,जूनागांव एवं सनोड में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सनोड में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम नोगावा कालिया, कुकडीपाडा एवं तलावडा एवं तलावडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम तलावडा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम करवडा,मोर एवं गंगाखेडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम गंगाखेडी मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम ढेबर, चरेल,एवं चैखवाडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम चैखवाडा में रात्रि विश्राम करेगा। रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है एवं पशुओ का उपचार किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन में नोड्यूज के स्थान पर शपथ-पत्र लिया जाये
- मेघनगर,थांदला एवं पेटलावद में ऋण वितरण शिविर
झाबुआ ----नोड्यूज के लिए हितग्राही को अनावष्यक बैंको के चक्कर नहीं लगवाये। ग्रामीण आवास मिषन में षासन द्वारा नोड्यूज लाने की बाध्यता नहीं दी गई है हितग्राही से सिर्फ इस आशय का षपथ पत्र लिया जाना है। कि उस पर किसी बैंक का कर्ज ड्यू नहीं है। नोड्यूज के बिना भी हितग्राही को मुख्यमंत्री आवास मिषन का लाभ दिया जाये। किसानो को क्रेडिट कार्ड पर कृशि के लिये मिले लोन की वजह से उन्हे डिफाल्टर नहीं बनाया जाये क्योकि वह षासन की निरतंर प्रक्रिया के अधीन दिया जाने वाला लोन है। इसकी वजह से हितग्राही डिफाल्डर की श्रेणी में नहीं आएगा। 10 हजार से कम जनसंख्या वाले गाॅव में भूमि के डायवर्जन की आवष्यकता नहीं है। संयुक्त परिवार में यदि तीन चार भाई है उनमें से एक मकान बनाना चाहता है,तों भाईयों की सहमति के आधार पर तहसीलदार के द्वारा दिये गये लिखित पत्र के आधार पर लोन स्वीकृत किया जाये। साथ ही यदि सभी भाई आवास चाहते है,तो सभी को अलग-अलग आवास दिया जाये। उक्त निर्देश आज 1 अक्टूबर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मेघनगर,थांदला,एवं पेटलावद में ऋण वितरण शिविर में बैक प्रतिनिधियों को दिये। श्ाििवर में आये सभी लोगो के प्रकरण नियमानुसार स्वीकृत किये जाये इस माह सभी आवास लक्ष्यानुसार स्वीकृत कर दिये जाये। महा प्रबंधक उद्योग को निर्देषित किया कि युवा स्वरोजगार के सभी प्रकरण में 15 दिवस में लोन वितरण करना, सुनिष्चित करे। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एलडीएम श्री पाण्डे महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विजया दषमी मवेषी मेला एवं कृशि प्रदर्षनी 2-4 अक्टूबर तक
झाबुआ ---नगर परिशद थांन्दला द्वारा विजयादषमी मवेषी एवं कृशि प्रदर्षनी मेला 2 से 04 अक्टूबर तक दशहरा मैदान थांदला में आयोजित किया जा रहा है। मेले में षासकीय विभागो द्वारा प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी।
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधी बैठक संपन्न
झाबुआ ---अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम संबंधि बैठक विगत 30 सितम्बर को कलेक्टर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रषेखर ने की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव सहित समिति के षासकीय एवं अषासकीय सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत किये गये प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं आवष्यक निर्णय लिय गये है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणांे में निराकरण में एक माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। अधिनियम के तहत राहत राशि में शासन द्वारा बढोतरी की गई है इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 1 से 7 अक्टोबर 2014 तक मनाया जाएगा
झाबुआ --- संरक्षण सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक वन मण्डल झाबुआ क्षैत्रांतर्गत मनाया जायेगा। सामान्य जनता में वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जनजागृति तथा रूचि उत्पन करने के उदेष्य से वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया जाता हैं। सप्ताह के दौरान वन परिक्षैत्राधिकारी अपने अपने क्षैत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर हाट बाजार में विभिन्न माध्यम से वन्यप्राणी संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार करेगे वन्यप्राणी संरक्षण संबंधी पोस्टर, बेनर एवं फोटोग्राफस आदि प्रदर्षित किये जावेगे। स्थानीय केबल आपरेटरो को वन्यप्राणी संरक्षण संबंधी फिल्म की सी.डी. प्रदाय की जावेगी जिसके माध्यम से पूरे सप्ताह इसका प्रसारण किया जावेगा। स्थानीय स्कूलों में वन्य प्राणियों से संबंधित निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रष्न मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा तथा वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व को बतलाया जावेगा। उक्त प्रतियोगिता में स्कूलों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिये जावेगे। रेल्वे स्टेषन,बस स्टेण्ड एवं सार्वजनिक चैराहों पर वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी बेनर लगाये जावेगे। ताकि आम जनता वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके।
सभी शासकीय सेवक 2 अक्टूबर को कार्यालय की साफ-सफाई स्वयं करेगे
झाबुआ ---समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि कल 2 अक्टूबर 2014 को भारत शासन एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया जाना है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत न केवल अपने मकानों, समस्त सार्वजनिक स्थानो बल्कि अपने कार्यालयों को भी स्वच्छ रखा जाना है। इस अभियान की शुरूआत कल की जानी है। अतः सभी अधिकारी कर्मचारी उनके कार्यालय में बैठने के कक्ष एवं कार्यालय के अन्य परिसर में स्वयं साफ-सफाई करेगे। यहाॅ उल्लेखनीय है कि यह केवल औपचारिकता मात्र न बने एवं प्रतिदिन संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सजगतापूर्वक यह सुनिश्चित करे कि उनके बैठने का स्थान एवं उनके कार्यालय का सम्पूर्ण परिसर पूर्ण रूप से स्वच्छ है। 2 अक्टूबर के कार्यक्रम का संचालन संबंधित कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके मार्गदर्शन/नेतृत्व में सम्पन्न किया जाये एवं इस संबंध में पालन प्रतिवेदन 3 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत किया जाये।
स्वच्छता अभियान के लिए 2 अक्टूबर को राणापुर में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
झाबुआ ---मिशन स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर को राणापुर में जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों में भी प्रातः 9.30 बजे स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।
शटर तोड कर कि हजारो कि लूट
झाबूआ-- फरियादी पूनमचन्द्र पिता तुलसीराम पाटीदार, उम्र 60 वर्ष निवासी रामनगर ने बताया कि अज्ञात 03 बदमाश उसके घर की शटर तोडकर अंदर घुसकर कुल्हाडी से हाथ की कलाई में चोंट पहुचाकर अलमारी में से सोने की टाप्स 01, सोने की झुमकी 01, पायजेब 02, बडी पायजेब 01, नथ सोने की 01, नगदी 5000-70000/-रूपये लूट कर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 229/14, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बूरी नियत से हाथ पकडा
झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर आंगन में बच्चों के साथ अकेली थी। पति मजदूरी करने गुजरात गया था, आरोपी हकला पिता धारू डांगी, निवासी कडवापाडा आया व बुरी नीयत से पकड लिया, चिल्लाने पर परिवार के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 459/2014, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोटर सायकल से किया लडकी का अपहरण
झाबूआ---फरियादी अमरसिंह पिता मोहन मेडा भील, उम्र 50 वर्ष निवासी भुतखेडी ने बताया कि वह अपने परिवार के दीपू, लल्लु, काली व उसकी लडकी मीना, उम्र 17 वर्ष बस स्टेण्ड पर खडे थे। आरोपी हरम अजनार भील, निवासी कुण्डलवासा मो0सा0पर आया व बहला-फुसलाकर उसकी लडकी मीना को मो0सा0पर पारा रोड की ओर भगाकर ले गया, पीछा करने पर पकड में नहीं आया। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 346/2014, धारा 363,366 भादवि एवं 7/8 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घर के बाहर खडे वाहन से टायर व बेटरी की चोरी
झाबूआ--फरियादी बादल पिता अंतोन सिंगाड, उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुरा ने बताया कि टाटा मेजिक वाहन घर के बाहर खडी की थी, अज्ञात बदमाश गाडी के तीन टायर व बैट्री चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना राणापुर में अप0क्र0 345/2014 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तालाब मे डूबने से मौत
झाबूआ---फरियादी दल्लु पिता समरिया मुणिया, उम्र 30 वर्ष निवासी देदला ने बताया कि मृतक आशिष पिता दल्लु वसुनिया, उम्र 08 वर्ष निवासी देदला की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्रमांक 34/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें