रेलवे ने तत्काल टिकट लेने की प्रक्रिया में थोड़ा सा बदलाव करते हुए तत्काल टिकट खरीदने वालों को थोड़ी राहत दी है. नए नियमों के तहत अब तत्काल टिकट बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति को तत्काल टिकट रिज़र्वेशन फॉर्म के साथ एक आईडी प्रूफ की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी लगाने अनिवार्य कर दिया है.
अब टिकट बुकिंग के दौरान सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के हस्ताक्षर का मिलान किया जाएगा. रेलवे ने इस नई व्यवस्था को मंगलवार से लागू कर दिया है. रेलवे के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक पश्चिम रेलवे मुख्यालय से निर्देश के बाद यह व्यवस्था की गई है. रेलवे ने सही और जरूरतंद लोगों को टिकट मिल सके इस के लिए इस नई व्यवस्था का इंतजाम किया है.इस नए नियम के बाद रेलवे रिज़र्वेशन दलालों पर रोक लगाने की तैयारी में है.
अभी तत्काल टिकट बुक कराने के लिए के लिए सिर्फ आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी जमा करनी होती है. इसके बाद टोकन व्यवस्था के जरिए सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तत्काल टिकट बुक की जाती थी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें