सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर को अंत्योदय मेले का आयोजन

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिले के मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन रखा गया है। इस मेले में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें से स्वास्थ्य विभाग को निःशक्तजनों का मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण एवं निःशक्तता प्रमाण-पत्र का वितरण, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना अंतर्गत पंजीयन कार्ड का वितरण, मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रसूति सहायता का लाभ, राज्य बीमारी सहायता का लाभ, हितग्राहियों का चिकित्सीय परीक्षण एवं दवा वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग को लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत एन.एस.सी.का वितरण, सामाजिक न्याय विभाग (जनपद पंचायत द्वारा) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना, निःशक्तजनों को ट्रायसिकल/श्रवण यंत्र, बैशाखी आदि का वितरण, ग्रामीण विकास विभाग को कपिलधारा योजनान्तर्गत डीजल/विद्युत पम्पों का वितरण, नगरी प्रशासन विभाग को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं रिक्सा चालक योजना अंतर्गत पंजीयन एवं लंबित सुविधाओं का प्रदाय, मध्यप्रदेश मुख्य मंत्री शहरी काम काजी महिला कल्याण योजना अन्तर्गत पंजीयन, हाथ ठेला एवं रिक्सा का प्रदाय के कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग को कृषि उपकरण/पौधे बीज का वितरण, मुख्य मंत्री हम्माल एवं तुलावटी योजना अंतर्गत पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, आदिम जाति कल्याण विभाग को आकस्मिकता योजनान्तर्गत राहत का प्रदाय, संदिग्ध दायित्व का वितरण, सफाई कामगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण, भारत सरकार की विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण, वन विभाग को तेन्दूपत्ता संग्राहक योजना अंतर्गत लंबित देयकों का भुगतान बोनस,वन अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत वनाधिकार पत्र का प्रदाय, श्रम विभाग को मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीयन एवं सुविधाओं का प्रदाय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को अंत्योदय कार्ड का प्रदाय, राशन कार्ड का प्रदाय, जन शिकायत निवारण विभाग को सभी प्रकार की शिकायतों का पंजीयन एवं समय सीमा में निराकरण तथा राजस्व विभाग को खसरा नकल बही (ऋण पुस्तिका) का वितरण का दायित्व सौंपा गया है।     

मद्य निषेध सप्ताह के तहत रैली का आयोजन 2 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     गांधी जयन्ती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2014 को प्रातः 7.55 बजे यहां गांधी चैराहे से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन रखा गया है।               
नगर परिषद एवं पंचायत आम निर्वाचन की बैठक 4 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 की तैयारी के संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुम्मा में 4 अक्टूबर 2014 को संध्या 4 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

sidhi news
सीधी 01 अक्टूबर 2014     यहां मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने की। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, वन मण्डलाधिकारी वाय.पी.सिंह एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना भी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्पीड़न मामलों में से कोई भी प्रकरण अधिकारी या पुलिस थाने स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए। इसी प्रकार इन वर्गों के उत्पीडि़त व्यक्तियों के आर्थिक राहत के प्रकरण भी लंबित नहीं रहने चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों की फसलें जलाने या मकान जलाने के मामलों में पुलिस थानों द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से कहा कि विभागीय योजनाओं के ब्रोशर छपवाकर पुलिस थानों तथा खास-खास स्थानों में वितरित कराए जाएं। उन्होंने पुलिस थानों में योजनाओं से संबंधित वेनर भी टंगवाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि अजाक पुलिस थाने में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के उत्पीड़न के प्रकरण विवेचना से लंबित नहीं रहने चाहिए।                                       

सलाहकार समिति की बैठक हुई

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की बैठक यहां कलेक्ट्रेट में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने की। कलेक्टर ने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को मवेशियों के वितरण की शीघ्र तैयारी की जाए। उन्होंने पहुॅचमार्गों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए कि सभी महाविद्यालयों की शीघ्र बैठक लेकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्वीकृति के बारे में चर्चा करें तथा बैठक में छात्र-छात्राओं के भरे हुए फार्म भी बुलवाए जाएं। कलेक्टर ने अनुसूचित जाति विकास की योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों में कम्प्यूटरांे की व्यवस्था कराने के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल, वन मंडलाधिकारी श्री वाय.पी. सिंह एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना भी उपस्थित थे।

जिला सलाहकार समिति की बैठक 4 अक्टूबर को

सीधी 01 अक्टूबर 2014     यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालयीन कक्ष में 4 अक्टूबर 2014 को संध्या 4.15 बजे से पी.सी. एवं पी..एन.डी. टी. एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है। 

प्रेरणा अभियान कैम्प का आयोजन प्रारंभ

सीधी 01 अक्टूबर 2014     जिले में माह अक्टूबर 2014 में फिक्सडेय पुरूष एवं महिला प्रेरणा अभियान कैम्प का आयोजन प्रारंभ हो गया है। ये केम्प 2 अक्टूबर को सिहावल मे, 3 अक्टूबर को जिला आयु. चि. सीधी में, 4 अक्टूबर को रामपुर में, 6 अक्टूबर को टिकरी में, 7 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सीधी में, 8 अक्टूबर कोे पोड़ी में, 9 अक्टूबर को सिहावल में, 10 अक्टूबर को जिला आयु.चि.सीधी में, 11 अक्टूबर को रामपुर में, 13 अक्टूबर को मझौली में, 14 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय सीधी में, 15 अक्टूबर को टमसार में, 16 अक्टूबर कोमयापुर में, 17 अक्टूबर को जिला आयु. चि. सीधी में, 18 अक्टूबर को रामपुर में, 20 अक्टूबर को मझौली में, 21 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में, 22 अक्टूबर को टमसार में, 23 अक्टूबर को मयापुर में, 24 अक्टूबर को जिला आयु.चि.सीधी में, 25 अक्टूबर को रामपुर में, 27 अक्टूबर को मझौली में, 28 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में, 29 अक्टूबर को कुसमी में, 30 अक्टूबर को मयापुर मंे तथा 31 अक्टूबर 2014 को जिला आयु.चि.सीधी में आयोजित किए गए हैं। 

स्टोर रूम के लिए ई.ई. प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सीधी 01 अक्टूबर 2014     उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए ई.वी.एम.के लिए शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी के कक्ष क्रमांक 15, 16, 17 में स्थित स्टोर रूम के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: