टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 अक्टूबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अक्टूबर)

विसर्जन कुंड में होगा प्रतिमाओं का विर्सजन, सामूहिक सहमति से हुआ निर्णय 
  • कलेक्टर एवं एस.पी. ने किया विसर्जन स्थल का निरीक्षण 

tikamgarh map
टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा ने आज प्रातः एस.पी. श्री अनुराग शर्मा के साथ दशहरा पर्व पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि माननीय हरित न्यायालय के निर्देशानुसार देवी प्रतिमाओं का विसर्जन नदी, तालाबों या अन्य जल स्त्रोतों में नहीं किया जायेगा इसलिये टीकमगढ़ में स्थानीय महेन्द्र सागर तालाब के पास श्री विवेकानंद प्रतिमा के पीछे विसर्जन कुंड बनाया गया है। इस कंुड पर विसर्जन हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें रहें इस हेतु सभी संबंधितों को निर्देश दिये गये हैं। कंुड के पास विसर्जन के दौरान-2 क्रेन, 2 नाव गोताखोर सहित, जनरेटर की एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति, बेरीकेटिंग एवं आम-लोगों तथा प्रतिमा विसर्जनकत्र्ताओं को जागरूक करने हेतु जगह-जगह पर पोस्टर एवं तखतियां लगाई जायेंगी जिससे विसर्जन कार्य निर्बाध रूप से हो सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिमा पंडालों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, नगर पालिका के सीएमओ श्री विजय शंकर त्रिवेदी, पीडब्लूडी के एसडीओ श्री आई.के. शुक्ला एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिमा पंडालों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा विसर्जन कंुड में ही कराने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।  

स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ आज 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा के नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के दौरान ’’मिशन स्वच्छ भारत’’ अंतर्गत शा0 कन्या हा0 से0 विद्यालय, नजरबाग, टीकमगढ़ में सफाई श्रमदान किये जाने की गतिविधि आयोजित की गई है। श्रमदान में सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयीन अमले के साथ शाला में प्रातः 9.15 पर उपस्थित होकर सफाई श्रमदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत अभियान संपूर्ण जिले में समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई श्रमदान कर मनाया जायेगा। इसके तहत समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ध्वज प्रातः 9ः30 बजे फहराया जायेगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश वाचन 9.35 बजे, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संदेश वाचन प्रातः 9.40 बजे, स्वच्छता शपथ प्रातः 9.45 बजे तथा सफाई अभियान में सामूहिक श्रमदान प्रातः 10 बजे से होगा।

स्वच्छ भारत अभियान एवं मद्य निषेध, सप्ताह का शुभारंभ आज 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विजय शंकर त्रिवेदी ने बताया है कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान एवं मद्य निषेध सप्ताह मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 2 अक्टूबर को राजेन्द्र पार्क में नशा के विरूद्ध होने वाली बुराईयों तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता के प्रति शपथ ग्रहण/प्रतिबद्धता एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित कर होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री केदारलाल शर्मा उपस्थितजनों को स्वच्छता एवं मद्यनिषेध के प्रति जागरूग रहने हेतु शपथ दिलायेंगे।

वृद्धजनों का हुआ सम्मान 

टीकमगढ़, एक अक्टूबर 2014। म0प्र0 शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण विभाग टीकमगढ़ के सहयोग से आर.एस. शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, नगरपालिका एवं जनपद पंचायत टीकमगढ़ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज एक अक्टूबर के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 47 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। साथ ही समस्त अथितियों द्वारा वृद्धो का रोली तिलक लगाकर, माला द्वारा सम्मान किया गया तथा वृद्धों के कल्याण हेतु शासकीय योजना की जानकारी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री हरिप्रसाद अहिरवार द्वारा शासन उपयोग हेतु देहदान की घोषणा की जिसकी विधीवत कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ एवं कर्मचारी तथा सामाजिक न्याय विभाग के समस्त कर्मचारी एवं समिति पदाधिकारी सहित वृद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार उपसंचालक श्री आर.के. पस्तोर द्वारा व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा वरिष्टजनों द्वारा दिये गये मांग पत्र की पूर्ति हेतु अश्वासन व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय, जनप्रतिनिधि, अध्यक्ष म0प्र0 पेंशन ऐसोसियेशन श्री घनश्याम तिवारी, श्री हरिप्रसाद अहिरवार एवं वृद्धजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलापथक द्वारा वृद्धो के सम्मान में गीत एवं भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: