सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 4 अक्टूबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (04 अक्टूबर)

ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर ने लिया कृषि महोत्सव का जायजा

sidhi news
सीधी 04 अक्टूबर 2014, विगत दिवसों में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने ग्राम मऊ, ग्राम चितवरिया एवं ग्राम कोचिला का भ्रमण कर कृषि महोत्सव की गतिविधियों का जायजा लिया। मऊ में आयोजित कृषक संगोष्ठी में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पाया गया,जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषक संगोष्ठी में विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण नहीं होना पाने पर प्रचार सामग्री का वितरण कराने तथा कृषक संगोष्ठी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कृषक संगोष्ठी में बैंक के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित ना रहने की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर कलेक्टर ने एल.डी.एम. सीधी को निर्देश दिए कि  वे सुनिश्चित करें कि संगोष्ठी में बैंक का प्रतिनिधि उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड एवं प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत कृषकों के खाते खोलें। उक्त ग्राम में मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधितों को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। ग्राम चितवरिया में संगोष्ठी के निरीक्षण में ई0व्ही0एम0 का प्रदर्शन होते नहीं पाया गया। इसके बावजूद लोगों को ई.व्ही.एम. मशीन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में लोगों ने शिकायत की कि आंगनबाड़ी केन्द्र कभी नहीं खुलता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीवा में निवास करती हंै। इस पर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करने के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए। गांव में मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट नहीं पहुंचने पर कलेक्टर ने संबंधित को नोटिस जारी करने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए। ग्राम कोचिला के भ्रमण में पाया गया कि कृषि महोत्सव क्रांति रथ के साथ विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार कराए जाने के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए। ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन ना होने की शिकायत पर कलेक्टर ने ई.व्ही.एम.का प्रदर्शन कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इसी प्रकार संगोष्ठी में किसी भी बैंक प्रतिनिधि के उपस्थित ना होने पर बैंक प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करने के एल.डी.एम. को निर्देश दिए गए। 

थल सेना की भर्ती रैली नरसिंहपुर में 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014, भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन नरसिंहपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2014 तक रखा गया है। इस भर्ती रैली में सीधी एवं सिंगरौली जिले के बेरोजगार युवक सैनिक भर्ती के लिए भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

बांस शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014, बांस मिशन के तहत बांस शिल्प नवाचार शिविर 2014 के अंतर्गत यहां पर्यावरण केन्द्र सुभाष नगर बनिया कालोनी से 10 अक्टूबर 2014 को बांस शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित होगी। इसमें बांस आधारित हस्त शिल्प, बांस आधारित उपयोगी वस्तुएं एवं बांस आधारित फर्नीचर शामिल है। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष 2 विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी सीधी से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। 

अंत्योदय मेले में निःशक्तजनों का परीक्षण होगा

सीधी 04 अक्टूबर 2014     मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में 11 अक्टूबर 2014 को आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को विभागवार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभांश एवं सामग्री का वितरण किया जाएगा। विभागवार स्टाल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मेले के लिए निःशक्तजनों के परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड भिजवाने एवं निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था किए जाने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दी गई है। मेले की संपूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली को सौंपा गया है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली को संपूर्ण व्यवस्था एवं विभागीय समन्वय का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 अक्टूबर को

सीधी 04 अक्टूबर 2014     यहां कलेक्टर सभागार में आगामी 10 अक्टूबर 2014 को दिन के तीन बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक रखी गई है। राजस्व अधिकारियों से अपने-अपने न्यायालय का मासिक पत्रक 6 अक्टूबर 2014 को आवश्यक रूप से भिजवाने एवं बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।                   

अनुबंध पर व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 04 अक्टूबर 2014     शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सीधी में वर्ष 2014-15 में कक्षा 9 वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी समर्थित सेवाएं देने में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ किए जाने हेतु अनुबंध पर स्थाई व्यावसायिक शिक्षकों की सेवाएं देने के इच्छुक योग्य व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन-पत्र उक्त विद्यालय के प्राचार्य को 10 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उक्त विद्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

निर्धारित नोटेरियल स्टाम्प शुल्क आवश्यक

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिला पंजीयक सीधी ने जिले के नोटरी से कहा है कि भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 की अनुसूची के अनुच्छेद-5 के अनुसार स्टाम्प शुल्क 50 रूपए एवं अनुच्छेद 45 के अनुसार नोटरी संबंधी कार्य हेतु 50 रूपए का नोटेरियल स्टाम्प चस्पा कराया जाना सुनिश्चित करें।

नोटरी कार्यालयों के निरीक्षण हेतु अधिकारी अधिकृत

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिला पंजीयक श्री विवेक कुमार दुवे ने राज्य शासन द्वारा नोटरी कार्यालय को स्टाम्प अधिनियम प्रयोजन के लिए लोक कार्यालय घोषित किए जाने के फलस्वरूप तहसील में कार्यरत नोटरी कार्यालयों के निरीक्षण हेतु विभिन्न अधिकारियों को अधिकृत किया है। इनमें से श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी, श्री आशीष अग्रवाल नायब तहसीलदार सेमरिया एवं श्री व्ही.पी. सोनी वरिष्ठ उप पंजीयक सीधी को 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील गोपद बनास में 10 कार्यरत नोटरी-का, श्री डी.के. पाण्डेय तहसीलदार मझौली को 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील मझौली में कार्यरत 3 नोटरी का, श्री अजेय लाल चैधरी तहसीलदार सिहावल को 7 अक्टूबर 2014 से 15 अक्टूबर 2014 के बीच तहसील सिहावल में कार्यरत 2 नोटरी का, श्री विवेक कुमार दुवे जिला पंजीयक सीधी एवं श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय प्रभारी उप पंजीयक रामपुर नैकिन को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील रामपुर नैकिन में कार्यरत 3 नोटरी का, श्री संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार कुसमी को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील कुसमी में कार्यरत 3 नोटरी का तथा श्री अजीत तिर्की तहसीलदार चुरहट एवं श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय उप पंजीयक रामपुर नैकिन को 15 अक्टूबर 2014 को तहसील चुरहट के 2 नोटरी के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है।

कलेक्टर द्वारा विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण

सीधी 04 अक्टूबर 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने हालही में जिले के अंचल का भ्रमण कर विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बघौड़ी में कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को आवश्यकता के अनुरूप उपकरण वितरण करने के कृषि विभाग को निर्देश दिए। तेंदुआ पंचायत में आयोजित संगोष्ठी में पंचायत सचिव को राशन हेतु पात्रता पर्ची वितरण के निदेश दिए। चितांग तथा पिपरहा में कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण नहीं किए जाने की शिकायत पर बीज वितरण कराने के उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम पोड़ी में स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संस्थागत प्रसव बढ़ाने तथा नसबंदी शिविरों में अधिक प्रकरण लाने के कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम पाड़ में कृषक संगोष्ठी में कृषकों को कृषि तकनीकों एवं कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में सभी मरीजों को परीक्षण के उपरान्त दवाएं वितरित करनेे के निर्देश दिए। रामपुर नैकिन के दौरे के दौरान मतदान केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने चैफाल कोठार में आदिवासी बालक आश्रम तथा सेमरिया स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी की।

खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों के आयोजन की तिथियां निर्धारित

सीधी 04 अक्टूबर 2014     जिले में माह अक्टूबर 2014 में विभिन्न स्थानों पर खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन रखा गया है। ये खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले 16 अक्टूबर 2014 को जनपद पंचायत सिहावल में, 18 अक्टूबर 2014 को कृषि उपज मण्डी प्रांगण सीधी में, 29 अक्टूबर 2014 को तहसील प्रांगण रामपुर नैकिन में एवं 31 अक्टूबर 2014 को हायर सेकण्डरी ग्राउण्ड प्रांगण कुसमी में रखे गए हैं।  

कृषि महोत्सव की ग्राम स्तरीय कृषक संगोष्ठी कुबरी में पहुॅचे सीधी विधायक

दिनांक 1.10.14 को कृषि महोत्सव के ग्राम स्तरीय किसान संगोष्ठी में भाग लेने के लिए सीधी विधायक श्री केदारनाथ शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.के. तिवारी, द्वारा ग्राम कुबरी विकासखंड सीधी में पहुॅचे, इस अवसर पर ग्राम कुबरी के किसानों द्वारा आनाज की टोकरी भेेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया, विधायक महोदय द्वारा अपने उदबोधन में म.प्र. शासन की इस अनूठी पहल “किसान महोत्सव “ को किसानो के लिए उठाया गया एतिहासिक कदम बताया। किसान महोत्सव के संबंध में प्रकाश डालते हुए, विधायक सीधी द्वारा बताया गया है कि किसान क्रांति रथ प्रतिदिन प्रति विकासखंड के तीन ग्रामों मे पहॅंुच कर किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदाय कर रहा है, इस रथ में कृषि विभाग के अलावा राजस्व उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन सहकारिता, जल संसाधन, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत आदि के कर्मचारी /अधिकारी आपके बीच उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी, किसानों की समस्याओं का समाधान मौके पर कर रहें, जो पहले नहीं होता था, पहले किसान को अपना कार्य कराने के लिए विभाग के पास जाना पड़ता था, आज विभाग के अधिकारी खुद चलकर ग्रामीण कृषक भाइयों को तकनीकी जानकारी प्रदाय कर रहें है। उन्होंने किसानो को जैविक खेती अपना कर फसल की लागत कम करने पर जोर दिया, जो खेती में लाभदायक हैं। श्री के.के. तिवारी भाजपा जिला अध्यक्ष अपने उदबोधन में  म.प्र. सरकार को इस वर्ष के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही अपेक्षा कि यह किसान महोत्सव किसानो के लिए लाभदायक होगा, क्योकि किसान भाई अभी रबी फसलों की बोनी की योजना बना रहें, अतः ऐसे में उन्हें सही तकनीकी ज्ञान उन्हें अपने ग्राम स्तर पर ही सुलभ हो जाता है, तो इसका लाभ लेकर वह शासन की मंशानुसार कम लागत में अधिक उत्पादन कर अपना जीवन स्तर सुधार सकेगें। इस अवसर पर विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला एवं भाजपा के के.के. तिवारी यंत्रो की प्रदर्शनी एवं स्टेंण्डी के माध्यम से लगाए गए विभागीय योजनाओं के फ्लैस्क का अवलोकन किया। ग्राम कुबरी में इस अवसर 110 किसान उपस्थित रहें जिन्होंने कृषि संगोष्ठी में भाग लिया, सूरजधारा के 10 मिनीकिट किसानों को वितरित किये गए, मिट्टी के 15 नमूने किसानो ने रथ प्रभारियों को विश्लेषण हेतु दिए, एक बीज उत्पादक समिति का गठन भी किया गया, तथा किसानो के कृषि तकनीकी एवं अन्य विभागों के पंपलेट भी वितरित किए गए। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. शर्मा द्वारा अपने उदबोधन में मानवीय विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री के.के. तिवारी को अपने व्यस्तम समय में से किसान महोत्सव के लिए समय निकालने के लिए अभार प्रदर्शन किया। इस अवसर कृषि विभाग के उप परियोजना संचालक श्री दिलीप कुमार जाट, एम.पी.एग्रों के बृजेन्द्र सिंह, रथ के सहयोगी अधिकारी श्री गिरीश श्रीवास्तव एवं अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: