उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास चौरी चौरा एक्सप्रेस और लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
उत्तर रेलवे के डीआरएन अनूप कुमार ने हादसे की पुष्टि की. अनूप कुमार ने बताया कि गलत सिग्नल की वजह से ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है. जिसकी वजह से ट्रेन के 2 डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे में सबसे ज्यादा लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचा है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें