विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 अक्टूबर)

स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, मशाल जुलूस निकालकर दिया गया

vidisha news
जिले मेें मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गुरूवार को ममता मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ममता मशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्लम एरिया करैयाखेडा रोड़ में सम्पन्न हुआ। मशाल जुलूस में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अमले ने स्वस्थ्य बने रहने हेतु जागरूक श्लोगनों का उद्घोष किया जिसमें आप दे साथ तो बने बात। ममता अभियान सफल रहें। सम्पूर्ण टीकाकरण हर बच्चे का अधिकार,  ममता के आंचल तले हर बच्चा स्वस्थ्य पले इत्यादि प्रमुख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मशाल जुलूस के आयोजन के उद्धेश्योें को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंधेरे में छोटा सा दीपक का प्रकाश हमें उजाला देने का काम करता है ठीक इसी प्रकार मशाल के माध्यम से मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने गर्भवती माताओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, समय-समय पर दी जाने वाली दवाईयों का सेवन करने और अस्पताल में ही डिलेवरी कराने की सलाह दी। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने गर्भधारण के दौरान महिलाओं को किन किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए के अलावा खान-पान इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: