स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश, मशाल जुलूस निकालकर दिया गया
जिले मेें मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए गुरूवार को ममता मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ममता मशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्लम एरिया करैयाखेडा रोड़ में सम्पन्न हुआ। मशाल जुलूस में शामिल स्वास्थ्य विभाग के अमले ने स्वस्थ्य बने रहने हेतु जागरूक श्लोगनों का उद्घोष किया जिसमें आप दे साथ तो बने बात। ममता अभियान सफल रहें। सम्पूर्ण टीकाकरण हर बच्चे का अधिकार, ममता के आंचल तले हर बच्चा स्वस्थ्य पले इत्यादि प्रमुख है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने मशाल जुलूस के आयोजन के उद्धेश्योें को रेखांकित करते हुए कहा कि जिस प्रकार अंधेरे में छोटा सा दीपक का प्रकाश हमें उजाला देने का काम करता है ठीक इसी प्रकार मशाल के माध्यम से मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने गर्भवती माताओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, समय-समय पर दी जाने वाली दवाईयों का सेवन करने और अस्पताल में ही डिलेवरी कराने की सलाह दी। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने गर्भधारण के दौरान महिलाओं को किन किन बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए के अलावा खान-पान इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें