केजरीवाल के डिनर से आप ने जुटाए 91 लाख रुपये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

केजरीवाल के डिनर से आप ने जुटाए 91 लाख रुपये

AAP-collects-Rs-91-lakh-from-Kejriwals-Delhi-polls-fund-raiser-dinner
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए चंदा जुटाने के अभियान की शुरुआत करते हुए युवा पेशेवरों, हीरा व्यापारियों और बैंकरों के लिए 20 हजार रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से एक रात्रिभोज का आयोजन किया। आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि हमने चंदा जुटाने के लिए बीती रात आयोजित रात्रिभोज से 91 लाख रुपये एकत्र किए। 36 लाख रुपये डोनर पास के जरिए जुटाए गए, 36 लाख रुपये वहां आए लोगों द्वारा चेक के जरिए दिए गए दान से और हमारे स्वयंसेवियों ने 21 लाख रुपये जुटाए। उन्होंने बताया कि चंदा जुटाने के लिए अगला कार्यक्रम बंगलुरु में होगा। हम चंदा जुटाने के अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से प्रभावित हैं।

भाजपा जहां चंदा जुटाने के लिए ब्रांड मोदी पर निर्भर है, वहीं आप भिन्न रास्ता अपनाते हुए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले रही है। प्रीति ने कहा कि मुंबई रात्रिभोज में 200 दानदाताओं के लिए जगह थी, जिनमें ज्यादातर हमारे समर्थक थे। इसमें शामिल होने वालों में ज्यादातर युवा पेशेवर, कुछ हीरा व्यापारी और बॉलीवुड के कुछ निर्देशक थे। आप की महाराष्ट्र इकाई का लक्ष्य अगले दो महीनों में पांच करोड़ रुपये का चंदा जुटाने का है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव की कड़ी में केजरीवाल ने मार्च में बेंगलूरू में चंदा जुटाने के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था जिसकी कांग्रेस ने यह कहकर निन्दा की थी कि क्या आप नेता-जिन्होंने तब भी अपने साथ भोज के लिए 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूले थे, आम आदमी का प्रतिनिधित्व करने का दावा कर सकते हैं।

प्रीति ने कहा कि केजरीवाल ने लोगों से पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की है। चंदे को प्रोत्साहित करने के लिए आप दानदाताओं के नाम ऑनलाइन ट्वीट कर रही है। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी को अब तक एक लाख से अधिक लोगों से चंदा मिल चुका है। सबसे अधिक धन महाराष्ट्र से मिला है। उसके बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा चंदा मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: