बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (27 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (27 नवम्बर)

न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर 11 अधिकारियों को नोटिस
balaghat map
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के लिए 26 नवम्बर 2014 को आयोजित बैठक में 11 अधिकारियों के उपस्थित नहीं रहने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। 26 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन इस बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस.एस. मरकाम, खनिज अधिकारी श्री एस. जेड. अली, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले, विद्युत यांत्रिकी भारी मशीनरी संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री दिलीप कुमार कोष्ठा, पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य श्री एस. हरिनखेड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, आबकारी अधिकारी श्री विक्रमदीप सिंह सेंगर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री निशात कौल, वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री व्ही.के. शर्मा, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री वामन सोमकुंवर एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर.एस. डेहरिया उपस्थित नहीं हुए थे।लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में इन अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने से प्रकरणों की समीक्षा नहीं की जा सकी। कलेक्टर ने इस गंभीरता से लेत हुए इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही एवंर् कत्तव्य पालन में उदासीनता के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। इन अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन अधिकारियों के विरूध्द एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। 

बालाघाट एवं मलाजखंड के 87 हजार 955 मतदाता करेंगें मतदान
  • मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

जिले के नगरीय निकाय बालाघाट व मलाजखंड में अध्यक्ष एवं पार्षद के निर्वाचन के लिए 28 नवम्बर को 114 मतदान केन्द्रों पर प्रात: 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा। नगरीय क्षेत्र  बालाघाट में 61 हजार 864 तथा मलाजखंड में 26 हजार 91 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें।  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान के लिए स्वयं के साधन से मतदान केन्द्र तक आयें और किसी के प्रलोभन या बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए या मतदान न करने के लिए दबाव डाले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस बार मतदान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा कराया जायेगा। अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए दो अलग-अलग बेलेट यूनिट लगाई गई है। प्रत्येक मतदाता को अध्यक्ष के लिए अध्यक्ष वाले बेलेट यूनिट का तथा पार्षद के लिए पार्षद वाले बेलेट यूनिट का बटन दबाना होगा। सभी 114 मतदान केन्द्रों पर मतदान ई.व्ही.एम. लेकर पहुंच गये है। 

कोई टिप्पणी नहीं: