नगर पंचायत रामपुर नैकिन का निर्वाचन संपन्न कराने मतदान दल रवाना
- प्रेक्षक की उपस्थिति में खोला गया स्ट्रांग रूम
सीधी 27 नवम्बर 2014 नगर पंचायत रामपुर में अध्यक्ष एवं पार्षद पद का निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले के निर्देशन में आज राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी, रिटर्निंग अधिकारी आर0पी0 त्रिपाठी और अभ्यर्थियों के एजेन्ट की उपस्थिति में महाविद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम से ई.व्ही.एम. और मतदान सामग्री बाहर निकालकर वितरण पीठासीन अधिकारियों को किया गया। समस्त मतदान सामग्री लेकर स्टेडियम ग्राउन्ड से 7 बजे वाहनों में मतदान दल रवाना हुआ। रिटर्निंग अधिकारी श्री त्रिपाठी ने मतदान दल के साथ पुलिस बल को भी वाहनों में रवाना किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि पोलिंग पार्टी को मुख्यतः मतदान सामग्री के कंट्रोल यूनिट एवं दो बैलेट यूनिट, निविदत्त मतपत्र, हरी पत्रमुद्रा, स्ट्रिप सील, एड्रेस टैग, चिन्हित मतदाता सूची, अमिट स्याही, शुभिन्नक सील, धातु की सील, मतपत्र लेखा, परणियत एवं अपरणियत लिफाफे दिये गये हैं। सामग्री वितरण के पूर्व कर्मचारियों की डिकोडिंग कर उन्हें मतदान केन्द्रवार नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कलेक्टर श्री गढ़पाले मतदान दलों को निर्देश दिए हैं कि 28 नवम्बर को प्रातः 7 बजे प्रारंभ होने वाले मतदान के पूर्व प्रातः 6 बजे अभ्यर्थियों के एजेन्टों की उपस्थिति में माकपोल कर नियंत्रण कक्ष में जानकारी भेजेंगे।
मतदान 7 बजे से प्रारंभ होगा:- माकपोल के पश्चात प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा। मतदान सायं 5 बजे तक होगा। मतदान प्रारंभ होने के दो घण्टे पश्चात कम्युनिकेशन टीम को सूचना देगे।
एजेन्टों के बैठने की व्यवस्था समूह में की गयी है:- मतदान केन्द्रों में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था समूह में की गयी है। मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर कोई एजेन्ट नहीं बैठेगा।
अवकाश रहेगा:- नगर पंचायत क्षेत्र रामपुर नैकिन में मतदान के लिए आज 28 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
श्रमिको को भी मिलेगा अवकाश:- अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए नगर पंचायत रामपुर नैकिन क्षेत्र के श्रमिकों को अवकाश घोषित किया गया है।
शराब की दुकानें बंद रहेंगी:- नगर पंचायत क्षेत्र रामपुर नैकिन में निष्पक्ष एवं निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आज 28 नवम्बर को मतदान समाप्त होने तक नगर पंचायत क्षेत्र के देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकाने बंद रहेगी। मदिरा का क्रय-विक्रय परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने की अपील मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान
सीधी 27 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने नगर पंचायत रामपुर नैकिन क्षेत्र में आज 28 नवम्बर को अध्यक्ष एवं पार्षद पद के होने वाले मतदान के लिए नागरिकों से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। समस्त मतदान केन्द्रों में शाॅति एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से भी अपील की है कि वे निष्पक्ष एवं निर्वाध चुनाव में अपनी सहभागिता निभायें।
आज 8 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
सीधी 27 नवम्बर 2014 कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि नगर पंचायत रामपुर नैकिन में आज 28 नवम्बर को होने वाले अध्यक्ष और पार्षद पद के निर्वाचन के लिए 8 हजार 392 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें 4 हजार 345 पुरूष और 4046 महिला मतदाता मतदान में सहभागिता निभायेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक एक में 285 पुरूष एवं 295 महिला कुल 577 मतदाता, वार्ड क्रमांक दो में 292 पुरूष और 271 महिला कुल 562 मतदाता, वार्ड क्रमांक तीन में 270 पुरूष और 237 महिला कुल 507 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। वार्ड क्रमांक 4 में 310 पुरूष एवं 304 महिला कुल 614 मतदाता, वार्ड क्रमांक-5 में 242 पुरूष एवं 232 महिला कुल 474 मतदाता, वार्ड क्रमांक-6 में 322 पुरूष एवं 305 महिला कुल 627 मतदाता, वार्ड क्रमांक-8 में 282 पुरूष एवं 237 महिला कुल 519 मतदाता, वार्ड क्रमांक-9 में 316 पुरूष और 284 महिला कुल 600 मतदाता, वार्ड क्रमांक-11 में 295 पुरूष एवं 282 महिला कुल 577 मतदाता, वार्ड क्रमांक-12 में 333 पुरूष एवं 350 महिला कुल 683 मतदाता, वार्ड क्रमांक-13 में 227 पुरूष एवं 220 महिला कुल 447 मतदाता, वार्ड क्रमांक-14 में 248 पुरूष एवं 217 महिला कुल 465 मतदाता एवं वार्ड क्रमांक-15 में 358 पुरूष एवं 335 महिला कुल 693 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण सम्पन्न
सीधी 27 नवम्बर 2014 नेहरू युवा केेन्द्र सीधी द्वारा खण्ड स्तरीय युवा नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रशिक्षण विकासखण्ड कुसमी में दिया गया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड कुसमी के 5 मंडलो के अध्यक्ष,सचिव,सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। प्रषिक्षक डांॅ0 धनन्जय सिंह कृशि वैज्ञानिक कृशि विज्ञान केन्द्र ने कृषि से सम्बंधित जानकारियां दी। खेती को फायदे का धन्धा बनाने के तरीके बताये। आर.पी.सिंह गहरवार जिला युवा समन्वयक ने युवा नेतृत्व एवं समुदायिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र में होने वाले कार्यक्रमो को बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे डाॅं0 उमेश सिंह बी.एम.ओ. कुसमी ने युवाओं को बीमारियो से बचने के लिए उपाय बताते हुए स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की। कौमी एकता सप्ताह समापन में राष्ट्रीय एकता एवं भाई चारे की भावना का सन्दश दिया। कार्यक्रम के समापन के मुख्य अतिथि डाॅं जय सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ने युवाओ को पशु सुरक्षा एवं कृषि सुरक्षा के बारे में तथा खंेती को धन्धंे के रूप में लेते हुए सब्जी उगाने की जानकारी दी। आर.पी.सिंह गहरवार जिला युवा समन्वयक ने युवाओं से आहवान किया कि युवा वर्ग अधिक से अधिक अपने शक्ति को रचनात्मक कार्य में लगाये जिससे स्वयं एवं देश का विकास हो सके। नेतृत्व एवं समुदायिक विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में महिला मंडल कोडार के अध्यक्ष, सचिव का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया। शान्ती सिंह एन.वाई.सी. उपस्थित थीं।
जिला मजिस्ट्रेट ने 31 जनवरी तक के लिए शस्त्र लाइसेन्स निलंबित किये
सीधी 27 नवम्बर 2014 जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढ़पाले ने नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शाॅतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु एवं भविष्य में पंचायतों के आम निर्वाचन 2014 की घोषणा को ध्यान में रखते हुए सीधी जिले के समस्त थानान्तर्गत समस्त शस्त्र लाइसेन्सधारियों के शस्त्र लाइसेन्स निलंबित कर दिये हैं। आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) के तहत सीधी जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत, समस्त लाइसेन्सधारियों के शस्त्र 31 जनवरी 2015 तक के लिए निलंबित किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि शस्त्र लाइसेन्सधारी अपने निकटतम पुलिस थाने में शस्त्र जमा कर उसकी पावती ले लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें