छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 नवंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

पुलिस द्वारा यातायात षिक्षा, जूडो व कराटे का प्रषिक्षण दिया गया 

छतरपुर/29 नवम्बर/पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार के निर्देषन में यातायात प्रभारी केपीएस परिहार द्वारा षहर के लोकमान्य तिलक विद्या मंदिर में बच्चों को यातायात षिक्षा के साथ-साथ जूड़ो, कराटे का प्रषिक्षण दिया गया। जूडो-कराटे का प्रषिक्षण विषेषज्ञ कु. अंकिता गुप्ता द्वारा दिया गया। इस दौरान बच्चों को यातायात षिक्षा, अभिभावकों को हेलमेट लगाकर चलने के लाभ सहित चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन व कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर भी बच्चों को विस्तार से बताये गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ एवं एएसआई श्री गौर व सफीक मोहम्मद उपस्थित रहे। 

आवेदन पत्र आमंत्रित

छतरपुर/29 नवम्बर/मानसिक एवं षारीरिक निःषक्तता वाले बालक, बालिकाओं की सहायता हेतु विषेष षिक्षक एवं सांकेतिक भाषा के जानकार षिक्षकों से आवेदन मंगाये गये हैं। इस हेतु महिला सषक्तिकरण कार्यालय में विषेषज्ञों का रजिस्टर तैयार किया जाना प्रस्तावित है। अतः बच्चों की सहायता के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन सम्पूर्ण बायोडाटा, फोटो, प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्रों सहित 30 दिवस में रजा हाॅल के सामने स्थित जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। महिला सषक्तिकरण अधिकारी उदल सिंह ठाकुर ने बताया कि इन विषेषज्ञों को आवष्यकतानुसार विषेष किषोर इकाई, स्थानीय पुलिस, मजिस्टे्रट या विषेष न्यायालय में बच्चों की सहायता के लिये बुलाया जायेगा। 

सेवानिवृत्ति पर निसार मोहम्मद को दी गई विदाई

chhatarpur news
छतरपुर/29 नवम्बर/कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री निसार मोहम्मद को सेवानिवृत्ति के एक दिवस पूर्व आज कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई। श्री मोहम्मद 30 नवम्बर को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होंगे। विदाई समारोह में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी ने श्री निसार मोहम्मद की कार्यषैली की प्रषंसा करते हुये कहा कि वह षांत स्वभाव के साथ अपना काम करते रहे। उन्होंने अपने कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी। जो भी कार्य मिला उसे उन्होंने जिम्मेदारी के साथ समय पर पूर्ण किया। अपर कलेकटर श्री गंगवानी ने श्री मोहम्मद को बधाई देते हुये भावी जीवन के  स्वस्थ एवं सुखमय होने की कामना की। समारोह में संयुक्त कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्री मोहम्मद को षुभकामनायें देते हुये दीर्घायु एवं सुखमय जीवन व्यतीत करने की कामना की। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक श्री एच आर राय, स्टेनो कलेक्टर श्री प्रेम सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री विनोद सक्सेना द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री निसार मोहम्मद वर्ष 1986 से षासकीय सेवा में कार्य कर रहे थे। उन्होंने लगभग 28 वर्ष तक अपनी सेवायें दीं। अपनी विदाई के अवसर पर श्री निसार मोहम्मद ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।     

नौगाॅव क्लब में क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोाजन

chhatarpur news
नौगाॅव (छतरपुर ) स्थानीय नौगाॅव क्लब में कक्षा 12 वीं तक के युवा छात्रों के बीच एक सप्ताह तक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोाजन श्री राजेन्द्र कौषिक उर्फ भैया ने कराया जिसमें नगर की बारह टीमों ने भाग लिया जिसमें  न्यू गोल्डन क्रिकेट क्लब बिजेता टीम रही तथा पन्ना हाउस क्रिकेट क्लब उप बिजेता टीम रही । आयोजन समिति के संयोजक श्री राजेन्द्र कौषिक (भैया) ने बताया कि पन्ना हाउस क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहिले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया । जबकि पन्ना हाउस क्रिकेट क्लब के गैंदवाजी करते हुए बिरोधी टीम को आॅल आउट कर दिया । जिसमें   उनयासी रणों का योगदान रहा ।जबकि न्यू गोल्डन क्रिकेट क्लब बिजेता टीम के उप कप्तान नितिन सोनी, सुरेष पाल, जुबैर खान, कमलेष गौड़ व रतनदीप गंगेले ने जोरदार गैंदवाजी का प्रदर्षन करते हुए रोचक बिनई दिलाई  ।  जबकि विरोधी टीम के ओपनर बल्लेवाज आकाष ने पाॅच छक्के लगाकर मैच जीतने की कगार पर था लेकिन अंतिम ओबरों में   न्यू गोल्डन क्रिकेट क्लब के गैंदवाजों ने किफायती गैंदवाजी करते हुए कुछ ही रन दिये । अंतिम ओवर रतनदीप गंगेले ने किया जिसमें ग्यारह रनों की आवष्यकता थी , पहली पाॅच गैंदों में रतनदीप ने मात्र दो रन दिए और एक विकेट लिया । परन्तु अतिम गैंद पर उन्होने एक नो बाॅल डाली जिस पर एक अतिरिक्त रन बल्लेवाजों व्दारा ले लिया गया । साथ ही उसके अगली गैंद पर एक व्हाईट बाॅल डाली । अंतिम बाॅल पर ही पूरा मैच निर्भर था ।  अपनी सूझ-बूझ का प्रयोग करते हुए एक अच्छी योरकर करते हुए रतनदीप गंगेले ने मैच को अपनी टीम के हिस्से में डाल दिया । जिसके वाद न्यू गोल्डन क्रिकेट क्लब नौगाॅव के खिलाडि़यों का हर्ष उल्लास देंखने लायक था । क्रिकेट क्लब के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पं0 गोविन्द कुमार तिवारी अधिबक्ता, बिषिष्ट अतिथि श्री विनोद विष्वकर्मा, सहयोगी  श्री अजयपाल सिंह श्री षिवानंद तिवारी,,श्री षीलू राजा रानू राजा, अमित बिछोले, रहे । इस आयोजन में सन राईज कालेज नौगाॅव के संचालक  श्री महेन्द्र सिंह राजपूत का बिषेष सहयोग रहा ।  आयोजन समिति ने  न्यू गोल्डन क्रिकेट क्लब बिजेता टीम के कप्तान श्री रोहित चैवे  को नगद दस हजार रू0 की राषि  दी गई  आयोजन समिति ने एक षील्ड प्रदान की ।  उप विजेता टीम को पाॅच हजार रू0 की राषि प्रदान की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: