उप चुनाव के दिन कामगारों को मिलेगा विशेष आकस्मिक अवकाश
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । श्रम आयुक्त एवं मुख्य निरीक्षक कारखाने ने प्रदेश के सभी श्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नियोक्ताओं, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मालिकों/प्रबन्धकों, कारखानों और औद्योगिक इकाइयों को उनके अधिनस्थ कामगारों को, जो प्रदेश के विभिन्न भागों में कार्य कर रहे हैं और मण्डी जिला की नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड नम्बर 6 में होने वाले उप चुनाव में मतदान का अधिकार रखते हैं, के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 135 बी के प्रावधानों के अनुरूप 30 नवम्बर, 2014 को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान करने के लिए सूचित करें।
शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी बस में आग:श्री जी.एस. बाली
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस (नम्बर एचपी-76-2956) जो 26 नवम्बर, 2014 को हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी, में ऊना बस स्टैंड में सवारियां उतारते समय अचानक आग लगने की घटना शॉर्ट-सर्किट की वजह से हुई थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रबन्धक ऊना श्री विवेक लखनपाल और वर्कस मैनेजर बचाव कार्यों के लिये तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे। श्री बाली ने कहा कि घटना का पता चलते ही उन्होंने आग लगने के कारणों की पड़ताल के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक ऊना श्री विवेक लखनपाल की देखरेख में जांच के आदेश दिए। श्री बाली ने कहा कि जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि एक यात्री ने अपना बैग चालक सीट के पीछे बैटरी कट-ऑफ स्विच पर रखा था। यात्री ने जब उतरने से पूर्व अपना बैग उठाया तो स्विच में स्पार्किंग होने से बैग ने आग पकड़ ली जिससे बैटरी केे बस के फलोर के सीधे सम्पर्क में आने के कारण शार्ट-सर्किट हो गया, जिस कारण आग बस की सीटों और छत में फैल गई। श्री बाली ने कहा कि 2011 मॉडल की टाटा बस लगभग 4.5 लाख किलोमीटर चल चुकी थी और ईंजन तथा गेयरबॉक्स सहित बस के सभी महत्वपूर्ण कल-पूर्जे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आग लगने की घटना के समय 15 यात्री बस में सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए बस निर्माण कम्पनी के मैकेनिक को शॉर्ट-सर्किट की घटना का बारीकी से पता लगाने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने किया अनविता की पुस्तकों का विमोचन
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां 12वीं कक्षा की छात्रा अनविता खोसला द्वारा लिखित पुस्तकों ‘पिंक ईगल एंड फाउंटेन ऑफ यूथ’ तथा ‘द बर्ड हू वुड नॉट फ्लाई’ का विमोचन किया। कुमारी अनविता की पहली पुस्तक सात वर्ष या इससे अधिक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए है, जबकि दूसरी पुस्तक सात वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए है। संयुक्त अरब अमिरात के आबू-धाबी स्थित इंडियन स्कूल में पढऩे वाली अनविता मूलत: सोलन जिले की रहने वाली है। सोलन जिले के एक ग्रामीण स्कूल में कार्य करते हुए उन्हें किताब लिखने का विचार आया। मुख्यमंत्री ने नवोदित लेखक के प्रयासों की प्रशंसा की और पुस्तक के माध्यम से उच्च विचारों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कहानियां निश्चित तौर पर छोटे बच्चों का मनोरंजन करेंगी, क्योंकि कहानियों को पढऩे के साथ-साथ बच्चे तस्वीरों की कल्पना कर उन्हें पन्नों में उकेरकर रंग भरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए अनविता द्वारा 2000 पुस्तकों का दान सही मायने में प्रेरणास्पद और स्वागत योग्य पहल है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास युवाओं में पढऩे के प्रति रूचि उत्पन्न करने में सहायक होंगे। अनविता के दादा प्रो. पी.के. खोसला, जो सोलन में स्थित शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति हैं और दादी श्रीमती सरोज खोसला भी इस अवसर पर मौजूद थे। इससे पूर्व, अनविता ने ‘असुर’ उपन्यास भी लिख चुकी हैं और पुस्तक का प्रथम संस्करण तथा दूसरी पुस्तकों के प्रकाशन के लिए धन इक_ा करने के लिए क्राउड फंडिंग की नई अवधारणा ापबोजंतजमतण्बवउ का उपयोग कर रही हैं।
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को आज यहां शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के कुलपति श्री पी.के. खोसला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये का चैक भेंट किया।चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की वैटरनरी व विज्ञान अध्यापक ऐसोसियेशन के कार्यकारी सदस्यों ने डॉ. शिवानी कटोच की अगुवाईं में 1.51 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेंट किया।मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने पुनीत कार्य के लिए दान देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जनजातीय वर्ग के लिए आयोग द्वारा प्रदान की जा रही हैं अनेक सुविधाएं- रवि ठाकुर
धर्मशाला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । जनजातीय वर्ग से संबंधित लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ इस वर्ग को सुनिश्चित करवाना संबंधित विभागों का दायित्व है। यह जानकारी राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक लाहौल-स्पिति, रवि ठाकुर ने आज यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही हैं जिनके कार्यान्वयन के संबंध में गत सितम्बर माह में बैठक का आयोजन किया जा चुका है तथा इस संदर्भ में आज जिला प्रशासन को पूर्व में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के संदर्भ में बैठक करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में इस वर्ग से संबंधित लोगों के बच्चों को 100 प्रतिशत शिक्षा सुनिश्चित करवाने एवं शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के लिए प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं छात्रवृतियों बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इस वर्ग से संबंधित प्रत्येक विद्यार्थी को छात्रवृति प्रदान करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को जिला में इस वर्ग से संबंधित लोगों की बस्तियों में समुचित व्यवस्था करने के कहा गया। इन बस्तियों के लिए पेयजल, विद्युत एवं सम्पर्क सडक़ों बारे में उपाध्यक्ष ने जानकारी ली तथा इन बस्तियों के लिए तीन विभागों को अतिरिक्त प्रबंध प्रदान करने को कहा गया। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सुदेश मोख्टा द्वारा इस वर्ग से संबंधित लोगों को जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में एफसीए मामलों से होने वाली देरी के संदर्भ में उपाध्यक्ष को इन मामलों के केंद्र से शीघ्र निपटारे का सुझाव दिया गया है ताकि इन बस्तियों में सुविधाएं प्रदान करने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। बैठक में इस वर्ग के कल्याण के लिए प्रदान की जा रही सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विभागों से जिला कांगड़ा में इन सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के संदर्भ में सुझाव भी मांगे गए। श्री रवि ठाकुर ने कहा कि जनजातीय आयोग इस वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान एवं अन्य मामलों के निपटारे के लिए समय-समय पर कोर्ट लगाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रह रहे इस वर्ग के लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार को कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल व छोटा भंगाल क्षेत्र तथा सिरमौर जिला की कुछ पंचायतों को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए जनजातीय आयोग केंद्र सरकार के समक्ष मामला प्रस्तुत करने के लिए सुझाव देगा ताकि इन दुर्गम क्षेत्र के लोगों को भी आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ग से संबंधित लोगों की कुल जनसंख्या 4.5 लाख है जिसमें वर्तमान में जिला कांगड़ा व चम्बा में सबसे अधिक इस वर्ग के लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय लोगों को सामान्य लोगों की धारा में लाने के लिए आयोग समय-समय पर अनेक योजनाएं केंद्र एवं संबंधित राज्य सरकारों के माध्यम से चला रहा है। आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि अब आयोग को सुझाव देने के लिए गठित की गई पंचायत स्तरीय समितियों को राजस्व गांव के आधार पर गठित किया जाए ताकि लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में राजस्व संबंधी कोई विलम्ब न हो। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर गठित की जाने वाली समितियों से लोगों को एनओसी व वन विभाग से संबंधित मामलों के निपटारे में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि आयोग के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है कि पिछली तीन पुश्तों से वनों में अपना जीवनयापन कर रहे जनजातीय लोगों को जमीनों को आबंटन किया जाए ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
पठानिया जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के मदेनजर पर्यवेक्षक नियुक्त
शिमला, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केवल सिंह पठानिया, पूर्व एनएसयुआई अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश वन निगम को जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के मदेनजर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी जम्मू-काश्मीर कांग्रेस अम्बिका सोनी ने आज केवल सिंह पठानिया को जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है और इसके सम्बध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नोटिफिकेश्न जारी की है।
गंदम का बीज बिक्री केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध-डॉ अलबेल ठाकुर
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । उप निदेशक कृषि डा0 अलबेल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के प्रत्येक ब्लाक में रबी सीजन में अनाज और सब्जियों की फसल की बिजाई के लिए बीज प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि गंदम बिजाई के लिये 76 क्विंटल गेहूं उच्च गुणवत्ता का बीज जिला के प्रत्येक विकास खण्ड के बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत जिला में लगभग 30 लाख रूपये की लागत से 600 वर्मी बैड स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर किसानों के खेतों के नि:शुल्कमृदा परीक्षण कर मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान एवं बागवानों का उपदान पर पावर ट्रिल्लर दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 8 हाऊस पावर से उपर और 20 हाऊस पावर से नीचे पावर ट्रिल्लर पर सामान्य वर्ग को 60 हजार और एससी वर्ग को 75 हजार रूपये अनुदान दिया जा रहा है।
30 नवम्बर को विशेष आकास्मिक अवकाश
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को भरने के लिये 30 नवम्बर को हो रहे उप-चुनाव के दौरान संबन्धित ग्राम पंचायत के मतदाता जो प्रदेश के किसी भी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉर्पोरेशन, शिक्षण संस्थानों तथा उद्योगों और दुकानों पर कार्यरत कर्मचारियों को अपना मताधिकारी का प्रयोग करने के लिये विशेष आकास्मिक अवकाश देय होगा लेकिन उन्हें आपने संबन्धित पीठासीन अधिकारी से प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा कि कर्मचारी द्वारा वोट डाला गया है। अधिसूचना में बताया है कि दैनिक भोगी कर्मचारी जो किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हैं को भी नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एकट 1881 की धारा 25 के तहत देय अवकाश होगा।
महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर तैयारियां आरंभ
- उपायुक्त ने की प्रबंधों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हमीरपुर एनआईटी में 17 दिसंबर को प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां जिला प्रशासन ने आरंभ कर दी गई हैं, महामहिम राष्ट्रपति एनआईटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, इस अवसर राज्यपाल उर्मिल सिंह तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के प्रवास की प्रबंधों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर रजनीश श्रीवास्तव भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उपायुक्त बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास को लेकर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं इसमें सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे इसके साथ ही चिकित्सा सुविधा, प्रोटोकॉल इत्यादि का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रवास के लिए लायजंस आफिसर भी नियुक्त किए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की अवव्यवस्था नहीं हो। उन्होंने कहा कि एनआईटी प्रबंधन के साथ आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा इस के लिए ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि प्रवास को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे। इस अवसर एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने प्रस्तावित प्रवास को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई तथा अभी तक इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में सभी को अवगत करवाया गया। बैठक में कमांडेंट होमगार्ड जंबाल, एसीटूडीसी डा आशीष शर्मा, एएसपी शमसेर सिंह, एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा, एसडीएम बड़सर अक्षय सूद, स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी हरविंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
प्रशासन जनता के द्वार में 50 मामले मौके पर निपटाए: डॉ सीपी शर्मा
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । पंचायत घर समीरपुर में ग्राम पंचायत संगरोह, भुआणा, समीरपुर के ग्राम वासियों के लिये आयोजित प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से संबन्धित 70 मामले प्राप्त हुए । यह जानकारी एसडीएम हमीरपुर डॉ चांद प्रकाश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त मामलों में 37 इन्तकाल से संबन्धित, 20 समस्याओं से संबन्धित 4 शपथ पत्र 3 प्रमाण-पत्र और 6 अन्य समस्याओं से संबन्धित मामले प्राप्त हुए जिनमें से 50 मामलो का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष 20 मामलों को निपटारे के लिये संबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही करके निपटान के लिये प्रेषित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा को ठिकाने लगाने के लिए गड्डों का निर्माण करें। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिये वह आवेदन कर सकते हैं, उनकी समस्या क ा तुरन्त समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। शिविर में कृषि, उद्यान , पशु पालन, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत पींजा राम, तहसीलदार टौणी देवी के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
एलपीजी उपभोक्ताओं की बैंकों से लिकेंज के लिए लाएं तेजी : रोहन
- उपमंडलाधिकारियों को हर दस दिन बाद देनी होगी रिपोर्ट
- उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गैस एजेंसियों में उपलब्ध फार्म
हमीरपुर, 28 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एलपीजी की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर स्कीम के तहत सभी उपभोक्ताओं की आधार कार्ड तथा बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। इस के लिए उपमंडलाधिकारियों को बैंकों तथा एलपीजी वितरकों के साथ नियमित तौर पर मीटिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बन गए हैं तथा बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित नहीं की गई है, उनकी सूचियां भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन सूचियों के आधार पर उपभोक्ताओं की बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित की जा सके और सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिल सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एलपीजी वितरकों के पास ऐसे सभी एलपीजी उपभोक्ताओं जिनकी बैंकों के साथ लिकेंज सुनिश्चित नहीं हो पाई है, के लिए एक फार्म उपलब्ध करवाया गया है, उपभोक्ता इस फार्म को भरकर गैस एजेसिंयों के पास जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी उक्त आवेदनों को उपभोक्ताओं से प्राप्त कर संबंधित बैंक शाखाओं में जमा करवाएं इस के लिए गैस एजेसियां तथा बैंक प्राप्त आवेदनों का एक रजिस्टर अंकित करना सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी संबंधित उपमंडलाधिकारियों को भी दी जाए। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को प्रत्येक दस दिन के भीतर रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि एलपीजी में डीबीटी योजना का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाए हैं वे तुरंत अपना आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें तथा जिन उपभोक्ताओं ने आधार के लिए पंजीकरण करवा लिया है तथा अभी तक आधार कार्ड नहीं मिला है, वे पंजीकरण संख्या के बारे में एलपीजी वितरकों को जानकारी दे सकते हैं और आधार से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-़180-8026 तथा 0177-2626709 पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें