नगर पंचायत रामपुर नैकिन में 77.59 प्रतिशत मतदान का अनुमान
- कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण
सीधी 28 नवम्बर 2014 नगर पंचायत रामपुर नैकिन में आज अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए हो रहे मतदान में 77.59 प्रतिशत मतदान का अनुमान है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्रारंभिक आकलन के अनुसार रामपुर नैकिन में 77.59 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें पुरूष का मतदान का प्रतिशत 77.05 तथा महिला मतदाता के मतदान का प्रतिशत 78.16 होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि आज नगर पंचायत रामपुर नैकिन में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है। यहां अध्यक्ष पद के लिए तीन अभ्यर्थी तथा 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 45 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जबकि वार्ड नंबर 7 में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है और वार्ड नम्बर 10 में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त होने से निर्वाचन नहीं हो रहा है। शेष 13 वार्डों में 45 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने आज निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शाॅतिपूर्ण मतदान के लिए प्रात 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण प्रारंभ कर दिया था। उन्होंने समस्त मतदान केन्द्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को बिना किसी दबाव एवं भय मंे आये मतदान करने की समझाइस दी। पीठासीन अधिकारियों से मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा एजेन्टों से भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्र मंे बाहर से आये युवाओं को चले जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने वाहन को भेजा थाने:- कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान वाहन डस्टर क्रमांक एम.पी.53 सी.ए. 3391 खड़ी होने तथा उसमें सवार युवकों के भागने पर वाहन को थाने में भेज दिया तथा एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट की खड़ी थी उसे भी थाने भेजा गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने बिना नम्बर प्लेट की 6 वाहनों को मतदान केन्द्र के आस-पास खड़ी होने पर थाने भेज दिया। कलेक्टर के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक योगेन्द्र द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल लगातार मतदान केन्द्रों का अवलोकन करते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें