चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य घोषित करना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

चेन्नई सुपरकिंग्स को अयोग्य घोषित करना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

ipl-scam-chennai-super-kings-should-be-disqualified-says-supreme-court-
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुद्गल कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सख्ती से कहा, अब हमारे सामने सारे तथ्य मौजूद हैं, और अब कार्रवाई का वक्त है।

सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहते हुए यह भी कहा कि उसका (सुप्रीम कोर्ट का) मानना है कि आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स को आगे किसी भी जांच के बगैर डिसक्वालिफाई कर दिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने टीम की मालिक इंडिया सीमेंट्स के बारे में विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। और पूछा है कि इसमें श्रीनिवासन परिवार की कितनी हिस्सेदारी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी कहा कि क्यों न बीसीसीआई के ठीक ढंग से चुनाव कराए जाएं और जिन लोगों पर सवाल उठे हैं, उन्हें चुनावों से दूर रखा जाए।

कोई टिप्पणी नहीं: