हिमाचल की विस्तृत खबर (29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 नवंबर 2014

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 नवम्बर)

प्रदेश में जल परिवहन सेवा आरम्भ की जाएगी: परिवहन मंत्री
  • शिमला में चालक प्रशिक्षण स्कूल संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला

शिमला, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । प्रदेश सरकार यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस के लिए वैकलिक परिवहन की संभावनाओं को तलाश कर इसे व्यवहारिक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके अन्तर्गत, प्रदेश की वाटर बॉडीज़ पर शीघ्र ही जल-परिवहन सुविधा आरम्भ की जायेगी। यह बात परिवहन मंत्री श्री जी.एस. बाली ने आज यहां चालक प्रशिक्षण स्कूल संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर कही। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के करीब 56 सरकारी तथा निजी चालक प्रशिक्षण स्कूलों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बाली ने कहा कि पहले चरण में प्रदेश के तीन जिलों के 16 रूटों पर जल परिवहन शुरू  किया जाएगा। इनमें बिलासपुर जिले के 14 रूट, जिसमें भाखड़ा-ब्रहमणी कलां, चौंतड़ा क्रासिंग, कड़ोह-कफाड़ा, मालरोन-नकराना, गाह-चलेला, धानी-पगवाना, ज्योरा-समलेटा, नाला नौण-ऋषिकेश, लुहणूघाट-बेरी दरोलां, कड़ोह काफना-बिलासपुर, बिलासपुर-नाहरल, बिलासपुर-जगातखाना तथा बरनाली-धमेटा वाया रीन सेरी शामिल हैं। इसी प्रकार, पौंग बांध, कांगड़ा में डाडासिब्बा-नगरोटा सुरियां तथा चम्बा के भनोटा-राजनगर-भलेई के बीच जल परिवहन सुविधा आरम्भ की जाएगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में जल परिवहन को आरम्भ करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था, जिसपर केन्द्र सरकार ने अपनी संस्तुति दी है। जल परिवहन पर आगामी कार्रवाई के लिए शीघ्र ही परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों का टीम दिल्ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जल परिवहन में यात्रियों के साथ-साथ माल ढोने की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे क्षेत्र के किसानों को अपने उत्पाद मण्डियों तक पहुंचाने के लिये सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड में शुरू की जाने वाली जल परिवहन को मांग के अनरूप प्रदेश के अन्य भागों में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। बाली ने कहा कि उन्होंने कहा कि नई परिवहन नीति में प्रदेश सरकार ने सडक़ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है। प्रदेश के सभी चालक प्रशिक्षण स्कूलों को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जायेगा ताकि ये स्कूल प्रदेश को बेहतर चालक दे सकें। उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड में प्रदेश में आधुनिक चालक प्रशिक्षण स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में कम लाने के लिए नई परिवहन नीति कारगर साबित होगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि बेहतर तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाकर सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। नई परिवहन नीति में चालकों के प्रशिक्षण में आपातकालीन प्रबन्धन पर विशेष बल दिया गया है। यह सुनिश्चित बनाया जायेगा कि चालक-परिचालकों को समय-समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे निश्चित तौर पर सडक़ परिवहन को भी लाभ मिलेगा। बाली ने कहा कि निगम की सभी बसों कों जीपीएस प्रणाली से सम्बद्ध किया जा रहा है, जिससे बस की लोकेशन और स्थिति की हर समय जिला मुख्यालय पर मॉनीट्रिंग रहेगी। उन्होंने कहा कि टॉल-फ्री नम्बर 94180-00529 पर नवम्बर माह के दौरान 1706 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनपर कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व, श्री बाली ने परिवहन विभाग द्वारा चालकों, परिचालकों तथा मैकेनिकों को तैयार की गई ‘बस के रख-रखाव व सुरक्षा की दिशा-निर्देशिका तथा स्टीकर का विमोचन भी किया। परिवहन विभाग के प्रबन्धक निदेशक एवं आयुक्त डा. आर.एन. बत्ता ने स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चालकों-परिचालकों के लिये प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक श्री प्रियतु मण्डल, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव श्री संजय शर्मा तथा परिवहन के संयुक्त आयुक्त कैप्टन रमन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

चायल स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा:मुख्यमंत्री

virbhadra singh
शिमला, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि चायल क्रिकेट मैदान व स्टेडियम का स्कैच व योजना तैयार करने के लिए देश के इंजीनियरिंग विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा और अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक सुंदर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा और इस मैदान में क्रिकेट के अतिरिक्त अन्य खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री आज चायल में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिविल अस्पताल भवन के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के राजनीतिकरण में विश्वास नहीं रखती और प्रदेश में सभी खेलों को विशेषकर ग्रामीण खेलों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल भवन का शिलान्यास उन्होंने पिछले कार्यकाल में किया था, परन्तु यह खेद का विषय है कि बाद में भाजपा सरकार ने इसके निर्माण में बेवजह देरी की और इसे अधर में लटकाए रखा। उन्होंने कहा कि इस तरह के संस्थान जन-कल्याण के लिए होते हैं और इनपर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर हमेशा उनका साथ देते हैं, जो ईमानदारी के साथ लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने लोगों से को स्वेच्छा से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आने का आग्रह किया। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक पंचायत को ‘निर्मल’ बनाया जाएगा और प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने तथा महात्मा गांधी के सम्पूर्ण स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सफाई व सम्पूर्ण स्वच्छता का विचार वर्षों पूर्व महात्मा गांधी ने दिया था और हम यह सुनिश्चित बनाएंगे कि प्रदेश के सभी गांवों और प्रत्येक घर में शौचालय हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमज़ोर वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है, और इस दिशा में विशेषकर महिला व लड़कियों के सशक्तिकरण के लिये विभिन्न कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में अनेक विद्यालय और महाविद्यालय खोले हैं ताकि लड़कियों को घरद्वार के नजदीक बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके।वीरभद्र सिंह ने साधुपुल में पुल के निर्माण के लिए 3.37 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि पुल का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा और ठेकेदार को तय समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने मुख्य सडक़ से नवनिर्मित सिविल अस्पताल तक के मार्ग को पक्का करने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने माध्यमिक पाठशाला सकोड़ी तथा बीनू को स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने चायल के पुराने स्कूल भवन के जीर्णोंद्धार के लिए घोषणा की, क्योंकि यह एक पुराना ऐतिहासिक भवन है, जिसके वैभव को बनाए रखने के लिए मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने पुराने स्कूल भवन के साथ बहुमंजिला भवन के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घैंटी स्कूल को जोडऩे के लिए सडक़ निर्माण के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ें प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हैं और प्रदेश में 40 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए हैं इसके अलावा 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है। 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्तरोन्नत कर सिविल अस्पताल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रयासरत है। उन्होंने जेनेरिक दवाइयों के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पांचवां ऐसा राज्य है, जिसने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में 1985 में विद्युतीकरण के लक्ष्य को पूरा किया था। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक घर के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थानों में शौचालय निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकार की नीतियों को सही परिपेक्ष्य में लागू करने का आग्रह किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी को अपने क्षेत्रों के विकास के लिए कूल कर कार्य करने की आवश्यकता है और वर्तमान सरकार जन कल्याण की दिशा में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने चायल के लोगों को सिविल अस्पताल समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्थानीय मांगों से अवगत करवाने के अलावा साधुपुल में पुल निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण करने का आग्रह किया।इससे पूर्व, विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री  और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और क्षेत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। खण्ड कांग्रेस समिति अध्यक्ष श्री बलदेव ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव पुस्तुत किया। जिला कांग्रेस समिति अध्यक्ष श्री राहुल ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के निदेशकमण्डल के सदस्य श्री सुरेन्द्र सेठी, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष श्री कुलराकेश पंत, जोगेन्द्रा बैंक के अध्यक्ष श्री मोहन मैहता, बघाट बैंक के अध्यक्ष श्री अरूण शर्मा, पूर्व विधायक मेजर कृष्णा मोहिनी व जिला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

होली मेले के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

पालमपुर, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । राज्य स्तरीय होली मेले के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने की।   बैठक का संचालन एसडीएम पालमपुर एवं होली मेला कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र अत्री ने करते हुए होली मेले के आयोजन का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर बताया कि वर्ष 2014 में विभिन्न स्त्रोतों से लगभग 44 लाख की आय रही। पिछले वर्ष का साढ़े 5 लाख रूपये बैलेंस शेष था, जबकि होली उत्सव के आयोजन पर लगभग 45 लाख रुपये व्यय हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मेले ओर अधिक आर्कषक बनाने के प्रयास कर और अधिक मनोरंजक गतिविधियों को शामिल किया जायेगा। जिससे लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता इसमें सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इसमें राज्य स्तरीय कुश्ती का आयोजन करने के लिए इसके बजट को दोगुना किया जायेगा। इसके अलावा वालीबाल, बास्केटबाल और कब्बडी इत्यादि खेलों को भी शामिल किया जायेगा। इस अवसर श्री बुटेल ने कहा कि पालमपुर होली का विशेष महत्व है और यह मेला लोगों की अटूट आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके उत्थान और विकास के लिए हम सबको को मिल कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने इस   अवसर पर सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों से मेले को ओर अधिक आकर्षक बनाने के लिए अपने अपने सुझाव देने को भी कहा। उन्होंने मेले में महिलाओं और बच्चों के विभिन्न मनोरंजक खेले भी आयोजित करने कहा। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, केसीसी बैंक के निदेशक संजीव राणा, नगर पार्षद, डा0 मदन, विजय कुमार, सुरजीत पठानियां संतोष कपूर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और होली मेला कमेटी के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।

विकास कार्यों की प्रगति पर फीडबैक दें अधिकारी: बुटेल
  • पालमपुर के विकास पर समीक्षा बैठक आयोजित

पालमपुर, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने सभी विभागों को विकास कार्यों को समयबद्ध, तालमेल एवं आपसी समन्वय से पूरा करने के निर्देश दिये। जिससे सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का लाभ आम आदमी को प्राप्त हो। उन्होंने अधिकारियों को पालमपुर विस में क्रियान्वित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की फीडबैक भी समय-समय पर उन्हें देने के आदेश दिये। विधान सभा अध्यक्ष, शनिवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने के अतिरिक्त लोगों को योजनाओं की जानाकारी भी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयों में उपस्थिति के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वें कर विकास योजनाएं तैयार की जाये, ताकि आम आदमी को इनका फायदा प्राप्त हो सके। उन्होंने पालमपुर क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी-बडी योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के आदेश भी दिये। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कार्यालय में प्रस्तुत समस्याओं के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की जाये, जिससे आम आदमी तथा प्रशासन में विश्वास एवं आपसी तालमेल से समस्याओं का शीघ्र निर्वारण हो सके। विधान सभा अध्यक्ष, ने अधिकारियों से विभागानुसार विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के साथ अगामी वर्ष के लिए विभिन्न विकास कार्यों की डीपीआर तैयार करने के आदेश देते हुए पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए नई योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सडकों की मेटलिंग तथा टारिंग का कार्य पूरा करने के अतिरिक्त आवंिटत कार्यों में तेजी लाकर समयबद्ध पूरा करने के आदेश दिये। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल, शहर में हाईड्रेंड सुविधा को ठीक करने और शहर के साथ लगती पंचायतों के लिए सीवरेज की व्यवस्था की डीपीआर इत्यादि बनाने के आदेश दिये।। बुटेल ने नगर परिषद को पार्किंग की व्यवस्था तथा कूड़े के लिए स्थापित डंपरों को ढक्कने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी गावों में रहती है, और उनका मुख्य व्यवसाय कृषि, बागवानी तथा पशुपालन है। सरकार ने किसानों तथा बागवानों के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं चालाई हैं। उन्होंने कृषि, बागवानी तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं की जानकारी किसानों तथा बागवानों तक पहुंचाएं, जिससे इन योजनाओं का लाभ किसानों तथा बागवानों को मिले और लोग इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि पशुपालकों की सुविधा के लिए पालमपुर विस की सभी पंचायतों में पशुऔषधालय आरंभ कर दिये गये हैं। बैठक का संचालन एसडीएम भूपेन्द्र अत्री ने किया जबकि बैठक में केसीसी बैंक के निदेशक संजीव राणा, डा0 मदन, विजय कुमार, सुरजीत पठानियां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

आवारा पशुओं के प्रबन्धन के लिये प्रत्येक उपमंडल में स्थापित होंगे गो सदन: मोख्टा

धर्मशाला, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला में बढ रही आवारा पशुओं की संख्या को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से प्रत्येक उपमंडल में दो गो सदन स्थापित किये जायेंगे। यह जानकारी देते हुये अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि इस संदर्भ में सम्बान्धित उपमंडलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य की समीक्षा के लिये आज जिला मुख्यालय में समस्त उपमंडल अधिकारियों, बीडीओ, नगर पंचायत अधिकारियों एवं पशु पालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को गो सदनों के लिये इस प्रकार का स्थान चयनित करने के निर्देश दिये गये हैं जहां पर पर्याप्त पानी व सुगमता से चारा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उपमंडल एवं जिला स्तर पशु कल्याण कोष गठित किया जायेगा ताकि इन गो सदनों की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सके।   मोख्टा ने न्यायालय द्वारा पूर्व में दिये दिशा-निर्देशों के अनुसार पशु पालन विभाग के अधिकारियों को आवारा पशुओं के नियंत्रण एवं प्रबन्धन की भी समीक्षा की तथा इस सन्दर्भ में पशुओं के पंजीकरण, बंध्याकरण एवं आवारा पशुओं को नजदीक के गो सदनों की क्षमता के अनुरूप पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में गो सदनों के उचित रख-रखाव एवं पालतु पशुओं को आवारा न छोडऩे के संदर्भ में पशु पालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर शिविर लगाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित पंचायतों को आवारा पशु छोडऩे वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में पुलिस को सूचित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में प्रत्येक विभाग जोकि इस से सम्बन्धित है का उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जायेगा ताकि आम नागरिक को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके।

सिद्वबाड़ी में लोगों से मिले राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर

धर्मशाला, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के उपाध्यक्ष रवि ठाकुर आज धर्मशाला के समीप सिद्वबाड़ी में इस समुदाय के लोगों के साथ मिले और उनकी समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर उन्होनें बताया कि समुदाय के लोगों के मुद्दों को राज्य एवं केन्द्रीय स्तर पर उठा कर समस्याओं के समाधान के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने इस अवसर पर महामहिम दलाई लामा से मुलाकात की तथा उन्हें जनजातीय जिलों लाहुल-स्पिति एवं किन्नौर का प्रवास करने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर तिब्बती मूल के लोगों के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के जनजातीय वर्ग के अनेक लोग उपस्थित थे।  इस अवसर पर महामहिम दलाई लामा ने रवि ठाकुर का जनजातीय जिलों के दौरे का निमंत्रण स्वीकार करते हुये कहा कि वर्ष 2015 में वह इन जिलों का 8 दिनों का प्रवास करेंगे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने किया लोगों को जागरूक

धर्मशाला, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने आज सिद्वबाड़ी में जागो ग्राहक जागो विषय पर उपभोक्ता सैमिनार का आयोजन किया। इस सैमिनार की अध्यक्षता खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी मिलाप चंद ने की। उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि वह अपने अधिकार पहचानें और हमेशा गुणवत्ता वाली वस्तुओं और सेवाओं की मांग करें एवं प्रत्येक खरीद का कैश मैमो अवश्य लें। उन्होंने उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम, 1986 के बारे चर्चा करते हुये बताया कि इसके तहत उपभोक्ताओं को सुनवाई का अधिकार, चयन करने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, निवारण करने का अधिकार, उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने का आहवान किया।  सैमिनार में निरीक्षक मनजीत सिंह, जिला परिषद् सदस्य अमर दास, विकास खंड धर्मशाला की उचित मूल्य की दुकानों के धारक व उपभोक्ता शामिल हुये।

यशपाल जयन्ती पर नादौन में साहित्यिक संगोष्टी : : नीलम चंदेल

हमीरपुर, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने जानकारी दी है कि संस्कृतिक सदन, नादौन के  सभागार में 3 दिसम्बर को  11 बजे यशपाल जयन्ती के मौके पर मासिक साहित्यिक संगोष्टी का आयोजन किया जा रहा है।   उन्होंने साहित्यिक संगोष्ठी में कवियों से अपनी नव निर्मित कविताओं के साथ भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने  साथ ही इस मौके पर ‘‘यशपाल की कहानियां और उनका सारतत्व’’ विषय पर शोध-पत्र भी आमंत्रित किए हैं। 

सीपीएस इन्द्रदत्त का प्रवास कार्यक्रम

हमीरपुर, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल प्रवास विधान सभा क्षेत्र, बड़सर के प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी । उन्होंने बताया कि सीपीएस 30 नवम्बर को 11 बजे बड़सर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, बिझड़ी में सहकारी सभाएं की बैठक में भाग लेंगे, पहली दिसम्बर को बड़सर में 10 बजे स्थानीय प्रवास पर होंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे, 2 दिसम्बर को 12:30 बजे पटनौण (टौणी देवी) में जनसभा में भाग लेंगे, 3 दिसम्बर को बड़सर में स्थानीय प्रवास के दौरान जनता की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर धर्मशाला के लिए रवाना होंगे, धर्मशाला में 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक हिमाचल प्रदेश विधान सभा सत्र में भाग लेंगे तथा 12 दिसम्बर को सायं 7:30 बजे बड़सर पहुंचेगे। 13 दिसम्बर को बड़सर में 10 बजे स्थानीय प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंंगे। 14 दिसम्बर को 10 बजे घरयाणी में ग्राम पंचायत जमली के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 15 दिसम्बर को स्थानीय प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त सायं 5 बजे शिमला के लिये प्रस्थान करेंगे। 

जिला स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस समारोह तीन दिसम्बर को प्रेम आश्रम में 

ऊना, 29 नवंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । जिला स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस समारोह 3 दिसम्बर, 2014 को प्रात: 10 बजे ऊना के प्रेम आश्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन करेंगें। यह जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी सरोज पाठक ने बताया कि दो दिसम्बर को प्रात: 9 बजे विशेष बच्चों के लिए चित्रकला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जबकि तीन दिसम्बर को जिला स्तरीय विश्व विकलांगता दिवस समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होने बताया कि तीन दिसम्बर को आयोजित होने वाले समारोह में ऐसे विकलांगजनों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होने विकलांगता के बावजूद अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके अतिरिक्त समारोह में डॉक्टरों की टीम मेडिकल चैकअप भी करेगी तथा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए स्पेशल मेडिकल बोर्ड भी बैठेगा। उन्होने बताया कि जिन लोगों ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने हैं, तो वह अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पासपोर्ट आकार की तीन फोटो भी साथ लेकर आएं।

कोई टिप्पणी नहीं: