झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 नवंबर 2014

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (29 नवम्बर)

दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

jhabua news
पारा-नगर मे  धर्म रक्षक द्वारा दो दिवयसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानिय शास्किय बालक उचत्तर माध्यमीक विघालय प्रांगण पर किया जारहा हे ज्ञात हे कि नगर के खेल मेदान पर दबंगो ने अवेध रूप से कब्जा कर रखा  हे जिसके कारण खेल प्रेमीयो को उक्त आयोजन स्कूल प्रांगण मे करना पड रहा हे। आज शनिवार को कबडडी एवं तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ डाॅ गणेश ढाकिया की अध्यक्षता व बालक स्कुल के प्राचार्य एलएम एलाडी के मुख्य आतिथ्य शिखर वाणी के जिला ब्युरो अनिल श्रीवास्तव,सिनियर पत्रकार गजेन्द्र चोहान,शैलेन्द्र राठोर व अंकित चैहान की उपस्थिति मे कीया गया इस अवसर पर वंदेमातरम क्लब व छात्रावास की टीमो के बिच कबड्डी का उदघाटन मेच रबर मेट पर खेला गया जिसमे विजेता टीम को कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत कीया गया। प्रतियोगिता के आयोजक व धर्मरक्षक के प्रमुख वालसिंग मसानिया ने बताया की दो दिनो तक चलने वाले इस आयोजन मे झाबुआ जिले सहीत धार,धामनोद,अलिराजपुर,रतलाम व अन्य कई जिले के खिलाडीयो के आकर खेलने की स्विकृेति आचुकी हे।रविवार को प्रतियोगिता के समापन के साथ मे पुरस्कार का वितरण किया जावेगा इस अवसर पर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष किशोर भाभर रेफरी राजेन्द्र पंचाल,राकेश परमार,नरेश पुरोहीत जिला खेल अधीकारी कुलदीप धवई, कन्या झाबुआ पिटीआई अब्दुल सत्तार खान भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शुभम सोनी ने किया।

विश्व विकलांग दिवस पर तीन दिवसीय आयोजन, स्वास्थ्य परीक्षण, खेलकूद, सामथ्र्य प्रदर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम

झाबूआ---जिला कलेक्टर  चन्द्रशेखर बोरकर के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर 2014 के अवसर पर इस वर्ष तीन दिवसीय  आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निःशक्तता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक रूप से अविकसित) एवं आयु वर्गवार (6 से 14 वर्ष 15 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक) खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताएॅं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जावेंगी ।  उपसंचालक सामाजिक न्याय आर डी जर्हा ने बताया कि, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु सर्वसम्बन्धित विभागों, निःशक्तता के क्षेत्र में जिले में कार्य कर रही संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं की समिति बनाकर दायित्व निर्धारित किया जा चुका है । उपसंचालक सामाजिक न्याय आर डी जर्हा ने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिवस जिसमें 1 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा में निःशक्तजनों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र तैयार करना ।
द्वितीय दिवस दिनांक 2 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे से स्थानीय काॅलेज ग्राउण्ड पर जिला स्तरीय खेलकूद जिसमें निःशक्त व्यक्तियों के सामथ्र्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएॅ लकड़ी / बैसाखी दौड़, तृतीय दिवस एवं दिनांक 3 दिसम्बर बुधवार को प्रातः 11.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा में चित्रकला मेहंदी रांगोली सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । उक्तानुसार जिला स्तरीय खेलकूद, सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन निःशक्ता की सभी श्रेणी के बालक-बालिकाओं के लिए के लिए दो वर्गों सिनीयर वर्ग (18 वर्ष से अधिक) एवं जूनियर वर्ग (18 वर्ष से कम) में किया जावेगा । उक्त समस्त प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया जावेगा । दिनांक 3 दिसम्बर 2014 को  के उपरान्त दोपहर 1.00 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र कल्याणपुरा रोड़ रंगपुरा झाबुआ में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का कार्यकम रखा गया है । विश्व विकलांग दिवस के सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ, गैल इण्डिया झाबुआ, परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, म0प्र0 जन अभियान परिषद, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास , मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका झाबुआ, जिला क्रिड़ा अधिकारी झाबुआ, पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीस, परियोजना अधिकारी म0प्र0 ग्रामीण आजीविका परियोजना, आजाद विकलांग कल्याण समिति मेघनगर, श्रुति मूक बधिर संस्था अंतरवेलिया को आयोजन के विभिन्न दायित्व सौपे गये । जनपद मुख्यालयों से निःशक्तजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु मूख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास का दायित्व निर्धारित किया गया । साथ ही सर्व सम्बन्धित विभागों जिले की शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य एवं इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर जिले के अधिकाधिक विकलांगजनों को उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु आह्वान किया।

मेघनगर में 78.72 प्रतिशत मतदान हुआ

झाबुआ ---पहली बार बन रही नगर परिशद के लिए 28 नवमबर को नगर परिषद मेघनगर में नगरिय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान हुआ। मेघनगर में कुल 78.72 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें कुल 79.55 प्रतिशत पुरूष एवं कुल 77.89 प्रतिशत महिलाओ ने मतदान किया।

दो दिवसीय योग प्रषिक्षण का हुआ शुभारंभ, आचार्य सुस्मितानंद ने बताई योग की बारिकिया 
,
jhabua news
झाबुआ --- नगर का जैन तीर्थ श्री गौडी पाष्र्वनाथ मंदिर परिसर, सूरज की पहली किरण के साथ ही आनन्द मार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र किषनपुरी द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का आगाज  हुआ । आनन्दमार्ग आध्यात्म योग सेवा केन्द्र के प्रदेष प्रभारी आचार्य सुस्मितानंद अवधूत ने उपस्थित योग प्रषिक्षणार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों से बडे ही रोचक एवं सहज ढंग से समझाया । सर्व प्रथम बाबा नाम केवलम प्रार्थना उपस्थित जन समुदाय को हाथों को उपर करके नृत्यमुद्रा में करवाई । तत्पष्चात सांकेतिक रूप से अखण्ड मण्डल कारम् व्याप्तजेन चराचरम.... मंत्रों के साथ गुरू पूजन सम्पन्न कराने के बाद योगासन के बारे में करीब डेढ घण्टे तक रोचक तरिके से योगासन प्रषिक्षण दिया । जहां महिलाओं को मंदिर में योगासन का प्रषिक्षण  अवधूतिका आनन्दषुद्धा आचार्या, आनन्द चिन्मया एवं आनन्द देवलीना ने पृथक से प्रषिक्षण दिया वही  आचार्य सुस्मितानंद ने पुरूषों को योगासन के गुर समझाये । अलग अलग हुए योगासन प्रषिक्षण में पुरूष वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होने बताया कि सबसे सहज, आसान एवं स्वास्थ्य के लिये बहुत ही कारगार सर्वांग आसन होता हेै इस आसन के करते से स्मरणषक्ति तेजी बढती है और छात्रों के लिये तो यह आसन बडा ही कारगार होता है  । बच्चों एवं युवकों को इसका सतत प्रयोग करते रहना चाहिये । उन्होने बताया कि इस आसन के करने से गले संबंधित व्याधिया दूर होती है औ र इसी आसन  में तीन आसन सुखसन, हलासन एवं षिवासन एक साथ हो जाते हैै। उन्होने इस अवसर पर मत्स्य मुद्रासन भी करवाया । उन्होने उपस्थित जनों को पष्चिमोत्तसन आसन जो आठ बार  आठ सेकेंड के मान से ष्वास छोड कर किया जाता है के बारे में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया । इस अवसर पर उन्होने आसनक्रिया में शामील हुए खुजेमाभाई बोहरा बगीचावाला को भी स्टेज पर बुला कर उनसे सभी प्रकार के आसनों की प्रस्तुति भी दिलवाई । ज्ञातव्य है कि नगर में श्री बोहरा योगगुरू के नाम से विख्यात है तथा नियमित रूप  स े योगासन करते है । उनके आसनों की  आचार्य ने प्रसंषा करते हुए उनसे चक्रासन  जो एडी और हाथ को पंजा जमीन पर रहता है तथा सहज पूर्वक यह आसन होता है की प्रस्तुति दिलवाई । योगसन सिखने आये  बच्चों को भी स्टेज पर बुलवा कर उन्होने आसन करवाये । षिविर के प्रथम दिन योगासन सिखने के लिये नगर के गणमान्यजनों के अलावा सरकारी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । प्रातः साढे आठ बजे से एक घण्टे तक उन्होने ध्यान के बारे में भी विस्तार से बताया तथा ध्यान से आध्यात्मिक विकास के बारे में  विस्तार से जानकारी दी । जर्मनी केपनहागन में  संस्था के ग्लोबल हेड वरिष्ठ सन्यासी आचार्य वंदनानंद अवधूत भी इस अवसर पर उपस्थित थे । इसके बाद उनका धर्म आध्यात्म एवं जीवन  पर प्रवचन भी हुआ । सायंकाल दोपहर 3 से 5 बजे तक प्रवचन के बाद सायं 6 से 7 तक योगासन एवं सायंकाल 7 से 8 तक ध्यान  षिविर आयोजित हुआ। संयोजक मंडली के विनोद परमार, संजय मिश्रा, अखिलेख बाल्यान,एवं प्रजेन बामनिया ने बताया कि आज 30 नवम्बर को प्रातः 7 से 8 तक योगासन सीखाया जावेगा 8 से 9 तक ध्यान किया जावेगा तथा आचार्य वंदनानंद अवधूत का प्रातः 10 से 12 तक वर्तमान परिवेष पर प्रवचन होगा । उन्होने नगर की धर्मप्राण जनता से इस दुर्लभ अवसर का अन्तिम दिन लाभ उठाने की अपील की है ।

विभागीय अधिकारी जलवायु सुधार के लिए फील्ड स्तर पर कार्य करे -कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर
  • जलवायु परिवर्तन पर जिला स्तरीय कार्य शाला संपन्न

झाबुआ ---जलवायु परिवर्तन पर जन जागरूकता अभियान के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 29 नवंम्बर को संपन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में समझाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। जलवायु परिवर्तन एक तरफा नहीं हो रहा। पृथ्वी निरंतर बदलाव दिखा रही है। अत्याधिक गर्मी एवं अत्याधिक ठण्ड, वर्षा एवं अन्य ऋतु के समय में भी परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है। छोटे-छोटे परिवर्तन की वजह से बडे बडे प्रभाव जन जीवन पर परिलक्षित हो रहे है। कार्यशाला में बताई गई तकनीकी जानकारी ग्राउण्ड स्तर पर की जाने वाली गतिविधि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर क्रियान्वित करने का प्रयास करे। जलवायु को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये, ताकि जन जीवन को प्राकृतिक दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। कार्यशाला में श्री अविनाश श्रीवास्तव एससीएच  एसई भोपाल द्वारा जलवायु परिवर्तन पल्स केन्द्र की स्थिति एवं इसके कार्यो की जानकारी दी गई। एप्को यू.एन.डी.पी.प्रतिनिधि ने जलवायु परिवर्तन पर राज्य कार्य योजना एवं एस के एम सीसीसी पोर्टल के बारे में बताया। मेघा बरवे कन्सलटेंट तरू संस्था इन्दौर ने मालवांचल एवं झाबुआ हिल्स बरखेडा कल्याणपुरा में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में बताया। कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं संस्था से जुडे ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

जनधन योजना के खाते खोलने के लिए गाॅव स्तर पर 1 दिसम्बर को शिविर आयोजित किये जायेगे

झाबुआ ---जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जनधन योजनातंर्गत समस्त परिवारो के शत-प्रतिशत खाते खोलने के लिए शिविर लगाने के लिए एलडीएम श्री पाण्डे को निर्देशित किया था। जनधन योजना के खाते खोलने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 5 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिस गाॅव में शिविर लगाना है वहां ग्रामीणों को सूचित करने के लिए गाॅव में 1 दिन पहले मुनादी करवाई जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित बैंक शाखा के प्रतिनिधि द्वारा ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित किया जाएगा, जिनके खाते नहीं खुले है एवं शिविर स्थल तक लाया जाएगा। इस संबंध में कार्यवाही के लिए संबंधित शासकीय सेवको को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. ने निर्देशित किया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसम्बर को ग्राम धामनी बडी, खोखर खदान, मोरझिरी, नहारपुरा,खेजाडा, हरिनगर, गणेशपुर, भिमपुरी, भिमपुरा, जुना खावासा, नवापाडा खवासा, चिखलीया,  धमन्जर, नरसिंहपाडा, खजुरी,मकोडिया, तुतारेटी, परवाडा ब्लाक थांदला में शिविर आयोजित होगे। इसी प्रकार ग्राम चरणपुरा, धनपुरा, बनी, घोडथाल, पिपलियापाडा, लालरूण्डी,मातापाडा, बेकल्दा, बडलीपाडा, बोलासा टिमरिया, झकनावदा, पिपलियापाडा, कमल खेडा, पिपलीपाडा, कुम्भाखेडी, बिजोरी, मोर, बडलीपाडा बारगांव, बबलीपाडा, खाखरापाडा, सारंगी गरवाडा, गोपालपुरा, नवापाडा, हनुमानगढ, हनुमन्तया, दुलाखेडी, भंेसगुबाडा, असाल्या, देहान्डी, कचरोटीया, देवली, एवं माछलियाघटी  ब्लाक पेटलावद में। ग्राम आमलीपठार, तलाई,गडवाडा,अगास्या, टोडी, पाटडी, जुनी रम्भापुर, गाडोली, घोसलिया पाडा, डुन्डका, इटावा, देवीगढ, सजेलीतेजी, दमना साथ,उदेपुरिया, मेघनगर ब्लाक में शिविर आयोजित होगा। ग्राम पिटोल कलान, मोद, कालिया बडा, ढेबर, सातबिल्ली, आमलीपठार, गडवाडा, देवझिरीरणवास, नलदी छोटी, कुशलपुरा, पडलवा, धामनी चमना, छालकिया, मेेहन्दी खेडा, हत्यादेली, डुगरालालु, रंगपुरा, गडवाडी, हिरापुर, लोहारिया, हिराखदान आमलवानी एवं डोकरवानी, एवं नारंदा झाबुआ ब्लाक में। ग्राम गोलाबडी, काकडकुआ, झिरावदीया, माछलीया, नवापाडा, उमरकोट, सेमलघाटा, छापरी, हिडी छोटी, सेमलखेडी, घावलीया, खरडुबडी, लिमखोदरा, फतेहपुरा, ब्लाक रामा में । ग्राम डाडतलाई, टांडी, बुधाशाला, लम्बेला, खेडा, मान्डली, लालजी, वागवा, छगोला, खेरमाल, बन, हत्तीपुरा, डीग्गी, ब्लाक राणापुर में शिविर आयोजित कर ग्रामीणो के खाते खोलने का कार्य बैक प्रतिनिधियों द्वारा किये जायेगे

विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे

झाबुआ ---जिले में 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय झाबुआ में नोडल अधिकारी एड्स डाॅ. ए.के.पटेल के मार्गदर्शन में व एड्स परामर्शदाता श्री वाजिद कुरैशी दवारा एड्स जागरूकता संबंधी गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। 1 दिसम्बर को जागरूकता रैली राजवाडा से शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर तक आयोजित की जाएगी। माइक दवारा पुरे शहर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कन्या महाविधालय एवं उत्कृष्ट स्कूल में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया जाएगा। एच आई व्ही/एड्स प्रचार प्रसार रथ रवाना किया जाएगा। म.प्र. जन अभियान परिषद झाबुआ की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

तकनीकी समूह की बैठक में फसल पर उत्पादन लागत, एवं ऋणमान निर्धारण किया गया

jhabua news
झाबुआ --- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के कार्यालय में फसलों पर उत्पादन लागत एवं ऋणमान निर्धारण के लिए तकनिकी समूह की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की। बैठक में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री गौरसिंह वसुनिया वरिष्ठ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री विजयसिह कुर्मी, एलडीएम श्री पाण्डे सहित तकनीकि समूह के शासकीय विभागों के अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक लाख तक की ऋण सीमा के लिए शासन द्वारा किये गये सरली करण नियमों का पालन बैकों से सुनिश्चित करवाया जाये। किसान मृत्यु बीमा योजना में सत्यापित मृत्यु प्रमाण-पत्र के आधार पर बीमा क्लेम का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाये। हितग्राही से मूल प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाये। इसके संबंध में शासन को पत्र लिखने के लिए वरिष्ठ महाप्रबंधन सहकारी केन्द्रीय बैंक को कलेक्टर ने निर्देश दिये। किसान जिस फसल के लिए ऋण ले रहा है। उसके खेत में वही फसल लगाई गई है या नहीं एरिया की जानकारी निकाले। उद्यानिकी विभाग की एक वर्ष की फसल के क्षेत्र की जानकारी निकालने के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

छेड़छाड के दो प्रकरण कायम
    
झाबूआ-- फरियादिया खेतन पर लडकी काटने गयी थी। आरोपी धुलसिंह पिता खुमसिह डामोर, निवासी टिचकिया का आया व बोाल कि तुझे अपनी औरत बनाउगा कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा चिल्लाने पर पत्थर मारा गाल व छाती मंे चोंट आई जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ  में अपराध क्रमांक 830/14, धारा 353,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया अपने पिता के साथ स्कूल से अपने घर जा रही थी। कि आरोपी पिछे से आया व फरियादिया का हाथ बुरी नियत से पकड कर छेडछाड की व फरियादिया व उसके पिता के सााि मारपीट की। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ  में अपराध क्रमांक 831/14, धारा 353,323 भादवि एवं 7/8 लैगिंग अपराध अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

करंट लगने से मौत
            
झाबूआ---फरियादी भावसिंह पिता टिहीया भाबर, उम्र 60 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि आरोपीगण गोर्वधन पिता गणेश, बद्रीलाल जायसवाल लाईनमेन निवासीगण रायपुरिया के द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने से फरि0 की पत्नि चन्द्रबाई, उम्र 55 वर्ष की करंट लगने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में मर्ग क्रमांक 27/14 की जांच पर से अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। थाना रायपुरिया में अप0क्र0 273/14, धारा 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विववेचना में लिया गया। 

तालाब मे डूबने से मोत

झाबूआ--फरियादी भातु पिता सक्ता वसुनिया, उम्र 40 वर्ष निवासी चैखवाडा ने बताया कि मृतक अम्पूल पिता गोरसिंह डामोर, निवासी डुगरीपाडा की तालाब में डुबने से मुत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 45/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: