सचिव से कलेक्टर तक, सरपंच से मुख्य मंत्री तक जाॅव-काॅर्ड फर्जी वाडे मे सामिल है : उमेश तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2014

सचिव से कलेक्टर तक, सरपंच से मुख्य मंत्री तक जाॅव-काॅर्ड फर्जी वाडे मे सामिल है : उमेश तिवारी

  • साल में 20 लाख से जादा राशि प्राप्त करने वाली पंचायतों की जाॅच पहले दौर मे

landless-sidhi
जनपद पंचायत सीधी एवं रामपुर  अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के मजदूरों के जाॅव कार्ड से फर्जी तरीके से रूपये निकाले जाने वालों के विरूद्ध पुलिस में आपराधिक प्रकरण कायम किये  जाने तथा मजदूरों के बैंक खाते से निकाली गई राशि वापस किये जाने की मांग सहित अन्य मागों को लेकर टोकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा पुलिस चैकी सेमरिया के प्रागण में ’’हल्ला बोल जाॅव काॅर्ड फर्जी वाडे का पोल खोल धरने’’ का आयोजन किया गया। धरने में रामपुर एवं सीधी जनपद की सैकडों पंचायतों से हजारों मजदूर सामिल हूए। धरने को संवोधित करते हुए टोकों-रोकों-ठोकों क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक श्री उमेश तिवारी ने कहा कि सीधी जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार गांरटी के रूपये मंे भारी लूट की गई है। लूटेरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एवं लूटी गई राशि को वापस प्राप्त करने हेतु मजदूरों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, समाधान आनलाइन, कलेक्टर जनसुनवाई में कई-कई बार की गई सिकायत की पावती लिये घूम रहे है। दोषियों द्वारा सिकायत कर्ता मजदूरो को डराया धमकाया  जा रहा है और जो फर्जी रूपये निकालने  के अपराधी है वह छुट्टा सांड जैसे घूम रहे है। श्री तिवारी ने कहा की दोषियों के विरूद्ध न तो कार्यावाही हुई है न होगी ही क्योकि मजदूरों के हक में, डांका डालने में ग्राम पचायत के सचिव से लेकर कार्यालय के बाबू एस.डी.ओ. सब इंन्जीनियर, जनपद सी.ई. ओं., जिला पंचायत सी.ई.ओं. कलेक्टर तक शामिल है। इतना ही नही मजदूरों की लूट के इस घृणित खेल में सरपंच, विधायक , सांसद, मुख्य मंत्री सहित भा.ज.पा. के पदाधिकारी तक सलिप्त है। जिन भा.ज.पा नेताओं के पास चड्डी एवं चप्पल पहनने को नसीब नही थी वह रोजगार गांरटी की राशि की लूट मे भागीदार बनकर माला-माल  एवं महगी गाडियों के मालिक हो गए हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि जाॅब कार्ड फर्जी वाडा कई प्रकार  से किया गया है जैसे मजदूर को मजदूरी नाम-मात्र की दी गई लेकिन उसके बैंक खते से हजारों रूपये निकाले गए, गाॅव वालों के नाम फर्जी जाॅब कार्ड बना कर वैंक खाता खोलकर रूपया निकाला गया, मृतकों एव शासकीय कर्मचारियों के नाम से मजदूरी करना बताकर राशि निकाली गई। डाटा फीडिंग में खाता किस बैंक मंे है खाता नम्बर क्या है नही बताया गया है लेकिन राशि निकाली गई है। धरने को रीवा से आये समाजवादी जन परिषद के नेता अजय खरे, जिला सचिव मा.क.पा. सीधी का. सुंदर सिंह, सीधी जनपद के उपाध्यक्ष प्रभात वर्मा , गरीब बचाओं संघर्ष मोर्चा रीवा के गफूर खान,गोडवाना गणतंत्र पार्टी के सूर्यभान सिह सरौता ,साधू यादव, राकेश तिवारी , करूणा मिश्रा, शिवकुमार सिह, अंतिवल केवट, अजय सिह , ने भी संवोधित किया। 

हजारों की संख्या में जन आंदोलन मंे सामिल मजदूरों से बात करने साम तक जिला प्रशासन की तरफ से  कोई नहीं पहुॅचा पुलिस प्रशासन के लगातार प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रयास के बाद गोपद वनास तहसीलदार पहूॅचे जिनके द्वारा यह वादा किया गया कि जिन पंचायतों को साल में 20 लाख से जादा की रोजगार गांरटी की राशि दी गई है उनकी सूची बनाकर पहले दौर में जाॅच करायी जावेगी।तथा जिन मजदूरों द्वारा व्यक्तिगत आवेदन दिया जा रहा है उन आवेदनों मे कार्यवाही हेतु कलेक्टर के माध्यम से जिला पंचायत के सी0ई0ओ0 को निर्देशित कराऊंगा। ज्ञापन-पत्र की अन्य मांगो के संबंध में तहसीलदार द्वारा कहा गया कि यह मांगे कलेक्टर से संबंधित है इनमें कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करूंगा।आंदोलनकारियों तथा तहसीलदार की चर्चा के बाद देर रात धरनें की समाप्ती की घोंषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: